*बलरामपुर का बदलेगा “रूप”, सीएम योगी से मिली स्मार्ट सिटी योजना को हरी झंडी*
बलरामपुर - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के विकास को गति देने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। हाल ही में मुख्यमंत्री से आदर्श नगरपालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ ने शिष्टाचार भेंट की,जिसमें स्मार्ट सिटी परियोजना समेत अनेक क्षेत्रीय विकास प्रस्तावों पर व्यापक चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने स्मार्ट सिटी योजना को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को तत्काल प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए।
डॉ.धीरू ने स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत मूलभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण,स्वच्छता,आवागमन,जल आपूर्ति,नाली-नालों की व्यवस्था,डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और रोजगार परक योजनाओं को शामिल करने का सुझाव दिया,जिस पर मुख्यमंत्री ने सहमति जताई।
मथुरा बाजार,रेहरा व श्रीदत्तगंज को नगर पंचायत का दर्जा देने की मांग
बैठक के दौरान डॉ. धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ ने मथुरा बाजार,रेहरा तथा श्रीदत्तगंज जैसे उभरते क्षेत्रों को नगर पंचायत घोषित करने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है और ग्रामीण से शहरी स्वरूप की ओर स्थानांतरित होते इन कस्बों को नगर पंचायत का दर्जा दिया जाना आवश्यक हो गया है।
उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य,शिक्षा,पेयजल,सड़क और सफाई व्यवस्था को लेकर नागरिकों को लगातार समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है,जिनका समाधान तभी संभव है जब इन्हें नगर पंचायत की सुविधा प्राप्त हो। मुख्यमंत्री ने इस विषय को भी गंभीरता से लेते हुए संबंधित ज़िलाधिकारी को विस्तृत प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्देश दिया।
झारखंडी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण की पुरजोर मांग
डॉ. धीरू ने बैठक के दौरान झारखंडी रेलवे क्रॉसिंग की विकराल होती समस्या को भी प्रमुखता से उठाया। उन्होंने बताया कि यह रेलवे फाटक पूर्वांचल के एक अत्यंत व्यस्त मार्ग पर स्थित है,जहाँ हर दिन हजारों लोगों को ट्रेनों के गुजरने के कारण जाम,विलंब और दुर्घटनाओं की आशंका से गुजरना पड़ता है। इस समस्या का स्थायी समाधान केवल ओवरब्रिज निर्माण से ही संभव है।
मुख्यमंत्री ने इस मांग को जायज़ मानते हुए जिलाधिकारी से इस प्रस्ताव पर त्वरित कार्यवाही करने और तकनीकी रिपोर्ट के साथ प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिए।
प्रदेश सरकार जनसरोकारों और क्षेत्रीय विकास को लेकर प्रतिबद्ध है- डॉ. धीरू
बैठक के उपरांत मीडिया से बात करते हुए डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी प्रदेश के समग्र विकास,नागरिक सुविधाओं और जनहित से जुड़े विषयों पर अत्यंत गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना,नगर पंचायत की मांग और ओवरब्रिज निर्माण जैसी योजनाओं को मुख्यमंत्री ने तत्काल संज्ञान में लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
डॉ.धीरू ने भरोसा जताया कि इन प्रस्तावों के अमल में आने से न केवल संबंधित क्षेत्रों का समग्र विकास होगा,बल्कि आम जनमानस को भी सीधा लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विकासशील दृष्टि और डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ की क्षेत्रीय मुद्दों पर सक्रियता से यह साफ है कि आने वाले दिनों में मथुरा बाजार,रेहरा,श्रीदत्तगंज और झारखंडी जैसे क्षेत्र जल्द ही विकास की नई परिभाषा गढ़ेंगे।
Apr 07 2025, 16:51