रामनवमी के मौके पर पटना के महावीर मंदिर पहुंचे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मीडिया से बातचीत के दौरान कहें यह बड़ी बात
डेस्क : आज रामनवमी के अवसर पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर पहुंचे। जहाँ उन्होंने देश और प्रदेश वासियों को रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी। राज्यपाल के साथ महावीर मंदिर में समस्तीपुर की सांसद शाम्भवी चौधरी भी थी। महावीर मंदिर में राज्यपाल ने पूजा अर्चना की। वहीँ उन्होंने देश और बिहारवासियों की रामनवमी की शुभकामना भी दी।
इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि जैसे बिजली के तार में पॉजिटिव और नेगेटिव एनर्जी दोनों रहती है। वैसे ही सोच में भी होती है। आदमी को हमेशा पॉजिटिव एनर्जी के साथ आगे बढ़ना चाहिए। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा की मेरे आदर्श पुरुष स्वामी विवेकानंद है। स्वामी विवेकानंद कहते हैं कि मैं ईसाई के गिरजाघर में भी जाऊंगा। मुसलमान के मस्जिद में भी जाऊंगा। जैन मंदिर में भी जाऊंगा। इसका मुझे अधिकार है।
राज्यपाल ने कहा की यह आध्यात्मिकता का केंद्र है। पिछले 20 साल से मेरा कोई ऐसा भाषण नहीं है जिसमें मैं विवेकानंद का जिक्र नहीं करता हूं।
जब पत्रकारों ने राज्यपाल से पूछा की मंदिर आने पर कुछ लोग आपत्ति करेंगे। इस पर राज्यपाल ने कहा कि सबको अपनी राय देने का अधिकार है। इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है।
Apr 06 2025, 19:58