/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz सत्यव्रत पुलिस चौकी का जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने फीता काटकर किया लोकार्पण Sambhal
सत्यव्रत पुलिस चौकी का जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने फीता काटकर किया लोकार्पण

संभल में शाही जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद जिला प्रशासन द्वारा मस्जिद के सामने खाली पड़े मैदान में बनवाई गई सत्यव्रत पुलिस चौकी का आज रामनवमी के दिन जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कन्या से फीता कटवाकर कराया लोकार्पण।शाही जामा के दूसरे सर्वे के दौरान जनपद संभल में हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हुई थी और दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे जिसके बाद प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से जामा मस्जिद के सामने खाली पड़े मैदान में एक पुलिस चौकी बनाने का निर्णय जिला प्रशासन ने लिया जिसे सत्यव्रत नाम दिया।

आज इस सत्यव्रत नामक पुलिस चौकी का उदघाटन करने के लिए जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई पहुंचे और वहाँ पर जिलाधिकारी ने इस दौरान रामनवमी के शुभ अवसर पर वहां पर मौजूद कन्या के हाथों फीता कटवाकर पुलिस चौकी का लोकार्पण कराया जिसके बाद दोनों अधिकारी चौकी परिसर में हो रहे हवन में शामिल हुए।इस दौरान पुलिस चौकी में सेल्फी लेने के लिए काफ़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे इस इलाके में पुलिस चौकी का निर्माण होने से लोगों में काफ़ी उत्साह दिखाई दिया।संभल में बनी यह दो मंजिला पुलिस चौकी सीसीटीवी कैमरों से लेस रहेगी साथ ही यहाँ पर पब्लिक अड्रेसिंग सिस्टम लगाया गया है।

इस विषय में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि आज नवरात्र का अंतिम और भगवान श्रीराम का जन्मदिवस भी है आज के दिन सत्यव्रत पुलिस चौकी तहसील संभल में जहाँ मिक्स पापुलेशन का जो एपिक सेंटर है वहां पर इस चौकी को स्थापित किया गया है यह सबसे ऊँचा टीला या स्थान संभल का है और बहुत ही संवेदनशील क्षेत्र है काफ़ी लम्बे समय से यहाँ के लोगों की मांग भी थी और आवश्यकता भी थी चौकी स्थापित करने की उसी के क्रम में आज हमारे द्वारा सत्यव्रत पुलिस चौकी का उदघाटन किया गया साथ ही उन्होंने बताया कि एक तो सामने जो पीएसी रहती थी बहुत ही विपरीत स्थिति में रहती थी तो पीएसी को रहने के लिए स्थान उपलब्ध होगा, डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम बनेगा इसके अतिरिक्त जो सेफ सिटी प्रोजेक्ट चल रहा है उसके अंतर्गत आसपास की जो सीसीटीवी कैमरे है उनका आई ट्रिपल सी यही पर बनेगा।

भारतीय जनता पार्टी का 46 वा स्थापना दिवस मनाया गया

संभल। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय एकता विहार कालोनी सम्भल पर भारतीय जनता पार्टी का 46 वा स्थापना दिवस मनाया गया जिलाध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह जी द्वारा पार्टी कार्यालय पर झंडा फहराया गया इसके बाद पार्टी कार्यालय पर भारत माता दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया कार्यक्रम संयोजक जिला उपाध्यक्ष योगेन्द्र त्यागी जी ने कहा कि हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं पर आधारित पार्टी है अपने वैचारिक अधिष्ठान के साथ विचारधारा के स्तर पर भाजपा एक राष्ट्रवादी पार्टी है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ हमारे वैचारिक संगठनत्मक संबंध है जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह ने कहा कि 1951 में गठित जनसंघ से अलग होकर 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई भाजपा आज भारत की प्रमुख राजनीतिक पार्टी है ।

यह ससद और विधानसभाओं में प्रतिनिधित्व के मामले में प्राथमिक सदस्यता के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है 1980 में जब भाजपा की स्थापना हुई तो सबसे पहले उत्तर प्रदेश में संगठन की अध्यक्षता माधव प्रसाद त्रिपाठी को सौंप गई वह 1980 से 1984 तक अध्यक्ष रहे उनका कार्यकाल खत्म हुआ तो संगठन के बड़े नेता रहे कल्याण सिंह जी अध्यक्ष बने वह 1984 से 1990 तक अध्यक्ष रहे 1990 में राजेंद्र गुप्त जी प्रदेश बने और उसके तुरंत बात कलराज मिश्र जी प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए 2014 लोकसभा चुनाव में भाजपा के 282 लोकसभा सिट जीतने में उत्तर प्रदेश के शानदार प्रदर्शन का महत्वपूर्ण योगदान रहा भाजपा ने लोकसभा चुनाव में 42.3 फ़ीसदी बोट के साथ यूपी में 71 सीटे हासिल की थी इसके बाद 2019 के चुनाव में सपा बसपा गठबंधन के बाद भी 67 सिट जीतकर इतिहास बनाया गया 2024 में लोकसभा के चुनाव में कुछ षडयंत्रों के कारण भाजपा की सीटे कम हुई लेकिन हमने लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाकर विपक्ष को करारा जवाब दिया 1980 में भाजपा बनने के बाद आज 46 वर्षों में युवा मोर्चा महिला मोर्चा किसान मोर्चा पिछड़ा मोर्चा अनुसूचित मोर्चा बहुत मजबूत हो गया है भाजपा के सभी मोर्चा मंडल स्तर पर संगठन का विस्तार कर चुके हैं।

भाजपा ने संगठनत्मक दृष्टि से प्रदेश को 98 जिलों में वाटा है इनमें से संगठन पर्व के तहत निर्वाचित होकर 70 जिला अध्यक्षों की घोषणा पार्टी कर चुकी है प्रत्येक 3 वर्ष पर भाजपा का संगठनत्मक चुनाव होता है जैसे इस बार हो रहा है जिसमें बूथ मंडल जिला और प्रदेश स्तर पर कार्यकर्ता चुनकर अपना नेता तय करते हैं ऐसी लोकतांत्रिक प्रक्रिया किसी दूसरे दल में आपको नहीं मिलेगी पार्टी के पदाधिकारी प्रत्येक दिन अपने प्रवास के समय सभी से मिलते जुलते हैं उनके दुख सुख में सहभागी होते हैं आज वर्तमान में भाजपा सरकार में है अपने संगठन का लगातार आगे बढ़ा रही है आज प्रदेश में 162459 बूथ हैं और हर बूथ पर भाजपा के 17 सदस्य ही बूथ समिति के साथ बूथ अध्यक्ष बूथ प्रभारियों की मौजूदगी है जो दिन प्रतिदिन के अभियान को चलाते हैं इसके कारण भाजपा प्रदेश के लगभग एक लाख गांव तक अपनी सीधी पहुंच रखती है माननीय प्रधानमंत्री जी के मन की बात हर महीने कम से कम 125000 बूथो पर सुनी जाती है जिसके बाद हर बुथ से कार्यकर्ता अपनी फोटो भेजते हैं आज प्रदेश में 27634 शक्ति केंद्र है उनकी बैठक बूथ कमेटी शक्ति केंद्र संयोजक और प्रभारी के साथ होती है कार्यक्रम के बाद जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह जी ने प्रेस को संबंधित किया कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अर्जुन वाल्मीकि एवं अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह ने की इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह खड़कवंशी जिला महामंत्री कमल कुमार कमल कुलदीप सिंह चाहल विपिन गुप्ता संजय संखधार जयप्रकाश गुप्ता मुकुल रस्तोगी शिल्पी गुप्ता कशिश कौशल गोपाल शर्मा आलोक भारती आदि उपस्थित थे।

गांव-गांव घूमकर जल संरक्षण का संदेश: गैलुआ में चौ. रविराज चाहल के नेतृत्व में चला जागरूकता अभियान

संभल।तहसील क्षेत्र के गांव गैलुआ में शनिवार को एक अनोखी मुहिम के तहत जल बचाओ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व अधिवक्ता व समाजसेवी चौधरी रविराज चाहल ने किया। उन्होंने गांव की गलियों और घर-घर जाकर लोगों को जल संरक्षण का महत्व बताया और अनावश्यक जल बर्बादी से बचने की अपील की।

कार्यक्रम के दौरान चौ. रविराज चाहल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा,

"जल ही जीवन है। अगर हमने आज से ही जल के अनावश्यक दोहन को नहीं रोका तो भविष्य में हमें एक-एक बूंद पानी के लिए तरसना पड़ेगा।"

उन्होंने कहा कि जल के भंडार सीमित हैं, और इसका संरक्षण करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी बताया कि सबमर्सिबल पंपों और अन्य संसाधनों से आवश्यकता से अधिक पानी बहाना खतरनाक साबित हो सकता है।

कार्यक्रम में मौजूद बृजलाल सिंह जाटव ने कहा कि अब समय आ गया है जब हमें सावधानीपूर्वक और मितव्ययी तरीके से जल का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे केवल जरूरत भर का पानी लें और अनावश्यक बहाव से बचें।

मौ यामीन ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि लोगों को चाहिए कि वे कपड़े धोने, पशुओं को नहलाने और गाड़ियों की सफाई में पानी की बर्बादी से बचें। उन्होंने जल को अमूल्य धरोहर बताया और इसके महत्व को समझने की अपील की।

इस जागरूकता कार्यक्रम में चौ. रविराज चाहल के साथ-साथ वंशी, ब्रजलाल सिंह, मौ यामीन, प्रेम सिंह, राजीव कुमार, महावीर सिंह, मनोरीलाल सिंह, नितिन चाहल, राजवीर सिंह, सुरेश कुमार, नेमपाल सिंह और अर्पित कुमार जैसे सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

गांववासियों ने भी इस प्रयास की सराहना की और जल संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। कार्यक्रम के अंत में सभी ने 'जल बचाओ, जीवन बचाओ' का संकल्प लिया।

*कांग्रेस जिला कार्यालय में बैठक का आयोजन*

संभल- चंदौसी रोड पर स्थित कांग्रेस के जिला कार्यालय पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष आरिफ तुर्की ने शहर अध्यक्ष शिव कुमार गौतम की उपस्थिति में नए संगठन के सृजन एवं गठन के लिए एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें कांग्रेस के सभी पदाधिकारी, नेतागण और कार्यकर्ताओं ने अपनी भागीदारी दी और संगठन की मजबूती के लिए अपने सुझाव पेश किए। सभी ने एक आवाज में यह आश्वासन दिया कि वे संगठन के सशक्तिकरण के लिए हर समय जिला और शहर के अध्यक्षों के कंधे कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े रहेंगे और अपना सहयोग देंगे।

इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष विजय शर्मा, पूर्व शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद, पूर्व प्रत्याशी असमोली विधानसभा हाजी मरग़ूब आलम पूर्व प्रत्याशी बिलारी विधानसभा कल्पना सिंह और अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरिफ तुर्की ने की और संचालन फाज़िल अंसारी ने किया।

कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष आरिफ तुर्की साहब और नगर अध्यक्ष शिव किशोर गौतम का स्वागत

Sambhal सरायतरीन रोड पर स्थित आदरणीय मुशीर खां तरीन साहब के कार्यालय तरीन केंपस पर कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष आरिफ तुर्की साहब और नगर अध्यक्ष शिव किशोर गौतम के स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम की अध्यक्षता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मुशीर खान तरीन साहब साहब ने की और उसका संचालन फाज़िल अंसारी ने किया।

इस मौके पर बड़ी तादाद में कांग्रेस के कार्यकर्ता वरिष्ठ नेतागण और कांग्रेस के समर्थक मौजूद रहे। मंच पर उपस्थित सभी वक्ताओं ने अपने-अपने वक्तव्य के माध्यम से नवनियुक्त जिला अध्यक्ष और शहर अध्यक्षों का स्वागत किया और भविष्य में उनके साथ खड़े रहने और उनके साथ देने का वादा किया और देश की वर्तमान परिस्थितियों पर प्रकाश डाला और सरकार कि गलत नीतियों का विरोध और निंदा की। और यह प्रण लिया के हम शीर्ष नेतृत्व को ऊर्जा प्रदान करेंगे और देश और प्रदेश से भाजपा को हटाएंगे।

संभल में महिला शक्ति संगठन द्वारा रामनवमी और नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया

संभल : गुरुवार को थाना हयात नगर के अनंत फार्महाउस पर महिला शक्ति संगठन की अध्यक्ष दीपा वार्ष्णेय और उनके संगठन की महिलाएं एकत्रित हूं जिसमें आज नवरात्रि और रामनवमी मनाया गया जिसमें चीफ गेस्ट एसडीएम डॉ वंदना मिश्रा ओर अतिथि डॉक्टर इंदु त्यागी, नेहा मलय, पल्लवी रस्तोगी, नीरू चौधरी ने मिलकर दीप प्रज्वलित किया और कार्यक्रम की शुरुआत की गई सबसे पहले गणेश पूजन किया गया उसके बाद महिलाओं ने भजन कीर्तन शुरू किया। नवरात्रों के पर्व पर सभी महिलाओं ने डांडिया और गरबा भी किया। इतना ही नहीं महिला शक्ति संगठन की 9 महिलाओं ने नव देवियों का रूप धारण कर महिषासुर का वध किया जो अपने आप में बहुत सुंदर दृश्य दिखा। कार्यक्रम में बच्चों में भी अलग जोश उत्साह छोटी-छोटी कन्याएं माता का रूप धरे हुए बहुत सुंदर लग रही थी संगठन की महिलाओं ने उनका तथा लंगूर भैरव रूप धरे बच्चों का पूजन भी किया। कार्यक्रम के अंत में महिला शक्ति संगठन ने महिलाओं और बच्चों के डांस कंपटीशन कराया और सबको सम्मानित किया। इस अवसर पर संगठन की अध्यक्ष दीपा वार्ष्णेय ने बताया कि हमारा संगठन हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी नवरात्र उत्सव धूमधाम तरीके से मनाया जाता है हम सभी महिलाएं नौ देवियों का पूजन करते हैं और महिलाओं को उनके अधिकारों और उनकी शक्तियों के बारे में बताते हैं इस बार हमने संगठन की 9 महिलाओं ने मिलकर नौ देवियों का रूप लेकर महिषासुर का विनाश किया और संदेश दिया की महिलाएं अपनी रक्षा स्वयं कर सकती हैं और दूसरों की भी कर सकती हैं नारी जगत की जननी है इसलिए नारी का सम्मान हमेशा होना चाहिए। इस अवसर पर खुशबू वार्ष्णेय, निशि वार्ष्णेय, अंजना, नेहा,कुसुम, कल्पना, बृजबाला, निशि,मधुरी, शशि, दीप्ति, ममता, विनीता, लक्ष्मी, पुष्पा, कामिनी,पदमा, संतोष, माधुरी, गायत्री, वर्षा ,मंजू ,नीलम, नीलमा, छाया, रिचा, सोनिया, प्रीति, उषा ,कविता, साधना आदि रहीं

सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्म्द फिरोज खान ने प्रधानमंत्री से गोमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग

संभल। अलीजान जमीयत मुस्लिमीन एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा संचालित मदरसा मौलाना मौहम्मद अली जौहर, व गामा पहलवान महिला पुरुष कुश्ती ग्रामीण खेलकूद प्रशिक्षण एकेडमी की ओर से रामनवमी के पावन पर्व पर अहल-ए-वतन व सभी सनातन प्रेमियों को दिली मुबारकबाद, हार्दिक शुभकामनाएँ पेश करता हूँ ।

सामाजिक कार्यकर्त्ता ,प्रबन्धक-मदरसा मौलाना मोहम्मद अली जौहर,मोहम्मद फ़िरोज़ खान हिन्दुस्तानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की यौम-ए-पैदाइश रामनवमी के मुबारक/मुक़ददस मौके पर अखण्ड भारतवर्ष में गौहत्या पर राष्ट्रीय कानून बनाकर गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने कृपा की करें । सीएम योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की यौम-ए-पैदाइश रामनवमी के मुबारक/मुक़ददस मौके पर उत्तर प्रदेश में गौमाता को राजमाता घोषित करने की कृपा करें ।

न01- मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम, योगीराज भगवान श्री कृष्ण, भगवान बुद्ध, भगवान महावीर, अथवा तमाम देवी, देवताओं की पावन जन्मस्थली भारतवर्ष की पवित्र एंव पावन धरा से गौमाँस/मांस निर्यात पर तत्काल प्रभाव से पूर्णतः प्रतिबंध लगाकर श्रीराम भक्तों को उपहार प्रदान करें l

न02-गौहत्त्या पर अखण्ड भारतवर्ष में राष्ट्रीय कानून बनाकर गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने के तत्काल प्रभाव से अविलम्ब आदेश पारित कर हमारे भारतवासी भाईयों की गौमाता के प्रति उनकी आस्था और श्रद्धा को द्रष्टिगत रखते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के भक्तों, योगिराज भगवान श्री कृष्ण के भक्तों को रामनवमी पर उपहार देने की कृपा करें l

न0-3 दुधारू पशुओं अथवा छोटे दूध पीते बच्चों के काटने पर राष्ट्रीय कानून बनानें की कृपा करें l

अत: महानभावो से निवेदन है की विन्दु 01-से बिंदु 03-तक गंभीरतापूर्वक विचार कर सभी बिंदुओं को तत्काल प्रभाव से अविलम्ब लागू किया जाना जनहित व राष्ट्रहित में न्यायोचित होगा l

अहल-ए-वतन एंव सभी सनातन धर्म प्रेमी भाईयों को मदरसा मौलाना मौहम्मद अली जौहर व गामा पहलवान महिला पुरुष कुश्ती ग्रामीण खेलकूद प्रशिक्षण एकेडमी की ओर से रामनवमी की पुनः दिल की गहराईयों से मुबारकबाद हार्दिक शुभकामनाएँ l

ज्ञात रहे हिन्दुस्तान के किसी भी मुसलमान नें किसी भी मुग़ल शासक को अपना आदर्श नहीं माना जबकि मशहूर शायर अल्लामा इक़बाल नें की लिखित पंक्तियाँ आपके समक्ष प्रस्तुत करता हूँ l

अल्लामा इकबाल ने मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम को "इमाम-ए-हिन्द" (भारत का आध्यात्मिक नेता) कहकर संबोधित किया है और उनकी शान में कई पंक्तियाँ लिखी हैं, जिनमें "है राम के वजूद पे हिन्दोस्ताँ को नाज़" (भारत को राम के अस्तित्व पर गर्व है) और "अहले नजर समझते हैं उसको इमामे हिन्द" (जो देखते हैं, वे उसे भारत का आध्यात्मिक नेता मानते हैं) जैसी पंक्तियाँ शामिल हैं।

यहाँ कुछ और पंक्तियाँ दी गई हैं:

"है राम के वजूद पे हिन्दोस्ताँ को नाज़"

"अहले नजर समझते हैं उसको इमामे हिन्द"

"रोशन तर असहर है जमाने में शाम हिन्द"

"सब फलसफे है खिता ए मगरिब के रामे"

"जाम हिंद लबरेज है शराबे हकीकत से"

"सब फिक्रे फलाख है खिता ए मगरिब के रामे"

"रिफ़अत में आसमाँ से भी ऊँचा है बाम-ए-हिन्द"

"इजाज उस चराग हिदायत का है यही"

ये पंक्तियाँ भारत के गौरव और आध्यात्मिक गहराई को उजागर करती हैं, जहाँ राम को एक मार्गदर्शक और आदर्श के रूप में देखा जाता है।

*ईद की छुट्टी रद्द करना तुष्टिकरण की राजनीति का हिस्सा: आरिफ तुर्की*

हरियाणा सरकार ने पहली बार ईद की गजटेड छुट्टी को रद्द कर दिया है। इस प्रकार छुट्टी रद्द करने को लेकर सम्भल कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि भाजपा राज्य राज्य तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है प्रधानमंत्री ईद किट देने की बजाय वक्फ बिल खत्म करें।

31 मार्च को पूरे देश में ईद का त्योहार मनाया जाएगा। हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार ने पहली बार ईद की गजटेड छुट्टी को रद्द कर दिया है। इसके लेकर मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। सरकार ने ईद से पांच दिन पहले ही 31 मार्च की ईद की छुट्टी को स्टि्रक्टेड छुट्टी में बदल दिया है। ऐसे में काफी लोग सरकार ने नाराज हो गए हैं, खासकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में काफी गुस्सा है।

वित्तवर्ष का आखिरी दिन बताया

मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की तरफ जो पत्र जारी किया गया है, उसमें कहा गया है कि 31 मार्च को ईद है। यह दिन वित्तवर्ष 2024-25 कल क्लोजिंग का दिन है। वित्तवर्ष की क्लेजिंग के दिन फाइनेंस से संबंधित बहुत काम निपटाना होता है, इसी कारण यह छुट्टी रद्द की गई है। 29 से 31 मार्च तक कोई छुट्टी नहीं होगी। प्रदेश में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब ईद की छुट्टी रद्द की गई हो।

कांग्रेस ने की हरियाणा सरकार के फैसले की निंदा

हरियाणा सरकार द्वारा ईद की छुट्टी रद्द करने पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष आरिफ तुर्की ने कहा कि जहां तक हरियाणा सरकार की बात है। उन्होंने एक ऐसी छुट्टी रद्द की है रमजान का महीना इबादत का होता है। उसके बाद ईद आती है। ईद एक भाईचारे का त्यौहार है, एक दूसरे से गले मिलने का त्यौहार है। यह देश संविधान से चलता है भारतीय जनता पार्टी संविधान को शायद नहीं मान रही है। दूसरी ओर आप कह रहे हैं कि हम ईद पर भेंट दे रहे हैं। वह किट न देकर हमारा जो यह वक्फ बिल ला रहे हैं। उसको वापस ले ले यही हमारी सबसे बड़ी सौगात होगी।

ईद पर छुट्टी की हम पुरजोर निंदा करते हैं कांग्रेस पार्टी खूब निंदा कर रही है और हम मांग करते हैं कि इस तरह के स्टेट बाय स्टेट जो होड लगी हुई है तुष्टिकरण की राजनीति करने की उस पर तत्काल रोक लगनी चाहिए।

मोहम्मदपुर मालनी में मौहम्मद शफी आलम पत्रकार के यहां पर सब धर्म सम्मान रोजा इफ्तार में बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

संभल थाना हजरत नगर गढ़ी क्षेत्र के गांव धीमर खेड़ी में समाज सेविका व भारतीय किसान यूनियन मुलायम की महिला सभा की जिला अध्यक्ष गुलशन आलम के निवास पर सामूहिक रोजा इफ्तार प्रोग्राम का इंतजाम किया गया जिसमें सभी धर्म के लोग मौजूद रहे गांव के नहीं आसपास के गांवो के चर्चित चेहरे भी रोजा इफ्तार में दिखाई दिए रमजान महा पवित्र माह माना जाता है और सैकड़ो की तादात में रोजा इफ्तार में लोगों ने हिस्सा लिया और रोजा इफ्तार करने से पहले देश व दुनिया के लिए अमन और शांति के लिए हाफिज मोहब्बे अली ने दुआ कराई ।

कहा कि रमजान बहुत पाक माह है इसमें जितना भी सबाब के लिए कार्य कराया जाए रमजान माह में उसका 70 गुना सवाब मिलता है और सभी लोगों ने एक साथ मिलकर रोज इफ्तार किया और देश और दुनिया के लिए अमन और शांति के लिए दुआ की रोजा इफ्तार में सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे जैसा की भारतीय जनता पार्टी बफ विकास निगम के डायरेक्टर इमरान तुर्की आम आदमी पार्टी के जिला सचिव राशिद मलिक और भीम आर्मी के कई सक्रिय कार्यकर्ता और काफी समाजिक लोग संभल इंडियन ब्लड डोनर ग्रुप के संस्थापक नवेद शान भी भारतीय किसान यूनियन मुलायम के राष्ट्रीय प्रभारी इरशाद चौधरी भी मौजूद रहे और संभल मीडिया प्रभारी शाने आलम भी मौजूद रहे सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

माहे रमजान के 26 में तरबी को कुरान मुकम्मल हुआ

संभल शाही जामा मस्जिद में माहे रमजान के 26 में तरबी को कुरान मुकम्मल हुआ हाफिज इंतजार हुसैन ने शहर और देश के अमन के लिए की दुआएं शाही जामा मस्जिद कमेटी के मसूद फारूकी ने दी जानकारी।