पटना में धूमधाम से मनाई जाएगी रामनवमी, 53 शोभायात्राएं और आकर्षक झांकियां होंगी मुख्य आकर्षण*
*
पटना श्री श्री रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति के तत्वावधान में आयोजित रामनवमी महोत्सव हर साल की भाँति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाई जाएगी। पटना के विभिन्न स्थानों से निकलने वालें शोभायात्राओं के स्वागत के लिए मुख्य मंच पूरी तरह से सज कर तैयार है। मुख्य मंच पर महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ख़ान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, विधानपरिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह,उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा के अलावा केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, गिरिराज सिंह, राज्यसभा उपेन्द्र कुशवाहा , पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद , सरकार में शामिल मंत्री, सांसद ,विधायक तथा गणमान्य लोगों के अलावा विशिष्ट अतिथी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे । पिछले पंद्रह वर्षों से रामनवमी पर शोभायात्राओं के स्वागत के लिए श्री श्री रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति डाकबंगला चौक पर स्वागत की भव्य तैयारी करता है। सबसे पहले कंकड़बाग स्थित साई मंदिर से शोभायात्रा श्री रामचौक डाकबंगला चौराहे पर पहुँचती है जहाँ आरती से शोभायात्रा का स्वागत किया जाता है । इस वर्ष कुल मिलाकर 53 शोभायात्राएँ राजधानी पटना के अलग अलग स्थानों से विभिन्न पूजा कमिटियों के बैनर तले निकाली जायेंगी । शोभायात्राओं में भगवान राम के जीवन से जुड़े प्रसंगों को सुंदर झांकियों के रूप में प्रदर्शित किया जाएगा। अयोध्या में नवनिर्मित श्री रामलला मंदिर की प्रतिकृति के अलावा श्री रामलला की साढ़े नौ फीट की प्रतिमा, साथ ही हनुमान जी की दस फीट की प्रतिमा भी रामनवमी शोभायात्रा का विशेष आकर्षण होगा । इसके अलावा देश भर के कलाकार भी इस आयोजन में हिस्सा लेंगे। जहाँ एक ओर पटना के विभिन्न पूजा समितियों ने कलाकारों को भी अपने झांकी का हिस्सा बनाया है तो वही मुख्य मंच के समीप गंगा आरती, डमरू की डम डम के साथ ही महाराष्ट्र के विशेष आमंत्रित बैंड राजधानीवासियों का मन मोह लेंगे। इस पूरे आयोजन में झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, छतीसगढ़ तथा महाराष्ट्र के कलाकार मिलजुलकर पूरे सौहार्द के साथ पटना में रामनवमी के त्योहार को मनायेंगे। अभिनंदन समिति के संयोजक नितिन नवीन ने राजधानी पटना के सभी धर्मावलंबियों को इस आयोजन में शामिल होने का आह्वान किया है तथा पूरे उत्साह और उमंग के साथ मिलजुलकर रामनवमी मनाने की अपील की है । उन्होंने आगे बताया की लगभग दो लाख से भी ज़्यादा श्रद्धालु पटना के श्री राम चौक डाकबंगला पर पटना के विभिन्न स्थानों से निकालने वाली मनोरम झांकियों का आनंद लेने आते है, भविष्य में यह आयोजन पटना की सांस्कृतिक पहचान बने इस के लिए लगातार प्रयास जारी है । इस अवसर पर अभिनंदन समिति के अध्यक्ष सरदार जगजीवन सिंह बबलू, संतलाल राय , राजेश जैन ,अक्षय इत्यादि मौजूद थे ।
Apr 05 2025, 22:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.9k