बोकारो बंद को लेकर पुलिस रही मुस्तैद,कांग्रेस विधायक स्वेता सिंह समर्थकों के साथ लिए गए हिरासत में
बोकारो के चास अनुमंडल क्षेत्र में धारा 163 लागू होते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी रेस हो गए. निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए बीएनएसएस की धारा 170 का प्रयोग करते हुए बीएस सिटी पुलिस ने इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास के नेतृत्व में बोकारो विधायक श्वेता सिंह को समर्थकों के साथ हिरासत में लिया. कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह को हिरासत में लेने का फैसला शांति व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है.
![]()
एसडीओ द्वारा धारा 163 के पत्र निकालने के बाद शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए ये कदम उठाया गया है. इसके अलावे पुलिस ने आम लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहयोग करने की अपील की है.
रात भर बजता रहा सायरन, सड़कों पर घूमते रहे अधिकारी
एसडीओ द्वारा धारा 163 लागू होने के तुरंत बाद प्रशासनिक और पुलिस के वरीय अधिकारियों की टीम सड़कों पर निकल गई. डीसी विजया जाधव, एसपी मनोज स्वर्गियरी, एसडीओ प्राजंलि ढाडा, एलआरडीसी मेनका, डीटीओ वंदना सेजवलकर, मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह के अलावे अन्य वरीय प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी सड़क पर निकल गए. सड़कों पर सायरन बजने लगा. सभी वरीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी एक एक सेक्टर सहित आसपास विस्थापित गांव का जायजा देर रात तक लेते रहे.
रात भर अपने अपने क्षेत्र में गश्ती लगाते रहे थाना प्रभारी
इसके अलावे इंस्पेक्टर संजय कुमार, इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सिंह, इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम, इंस्पेक्टर संगीता कुमारी, इंस्पेक्टर चंदन दुबे, सब इंस्पेक्टर प्रकाश मंडल के अलावे सभी थाना के थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में रात भर गश्ती करते रहे. पुलिस की इस मुस्तैदी को देखकर सड़कों पर निकले बंद समर्थक धीरे-धीरे सड़कों से गायब दिखे.
बोकारो वासियों को इस घड़ी का इंतजार पिछले 24 घंटे से था. फिलहाल पुलिस अधिकारी शांति व्यवस्था को मुस्तैदी से बनाए रखने के लिए सड़कों पर डटे हुए हैं.







Apr 05 2025, 12:22
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
21.5k