जहानाबाद मानस इंटरनेशनल में ग्रेडिंग आधारित परीक्षा परिणाम घोषित, शिक्षक-अभिभावक मिलन समारोह आयोजित
शिक्षा के साथ नैतिक मूल्यों का विकास भी आवश्यक – डॉ. अरुण
शिक्षकों को इनोवेटिव बनने की जरूरत – निशांतजहानाबाद। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता स्थापित करने के उद्देश्य से मानस इंटरनेशनल एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा संचालित विद्यालयों में ग्रेडिंग आधारित टर्म-2 परीक्षाफल प्रकाशन एवं शिक्षक-अभिभावक मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन डॉ. अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार प्राचीनकाल से बौद्धिक क्रांति का केंद्र रहा है और यह ज्ञान परंपरा आज भी कायम है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल करियर निर्माण नहीं होना चाहिए, बल्कि इसके माध्यम से नैतिक मूल्यों का भी विकास होना आवश्यक है।
उन्होंने यह भी बताया कि मानस इंटरनेशनल एजुकेशन फाउंडेशन इसी सोच के साथ आगे बढ़ रहा है, जहां पाठ्यक्रम के साथ-साथ संस्कार आधारित शिक्षा पर भी ध्यान दिया जाता है। इसी कारण यह संस्थान जिले में शिक्षा के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित कर रहा है, जिसे अभिभावकों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
इस अवसर पर स्कूल के निदेशक श्री निशांत रंजन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कठोर परिश्रम आवश्यक है। उन्होंने कहा कि असफलता को सीखने का अवसर मानकर दुगुनी मेहनत के साथ आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे पारंपरिक पद्धतियों से आगे बढ़कर नवाचार को अपनाएं ताकि शिक्षा को और अधिक रुचिकर एवं प्रभावी बनाया जा सके।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि परीक्षा परिणाम केवल अंकों का खेल नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों के समग्र विकास एवं व्यक्तित्व निर्माण का दर्पण होता है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि सत्र 2025-26 से विद्यालय आईआईटी एवं नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोटा के विशेषज्ञों की सहायता से मार्गदर्शन प्रदान करेगा। इससे छात्रों को अपने ही शहर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त होगी और बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
समारोह में मानस इंटरनेशनल दक्षिणी, मखदुमपुर, हुलासगंज और जहानाबाद की दोनों शाखाओं (निकट अनुमंडल कार्यालय एवं कोर्ट स्टेशन) के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया और उन्हें प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए।
अभिभावकों ने विद्यालय की इस पहल की सराहना करते हुए विद्यालय प्रबंधन को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में रणधीर कुमार, राकेश कुमार, राजीव कुमार, सुजीत कुमार, मनीष कुमार, निधि सिंह, श्याम नंदन शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
विद्यालय के इस प्रयास से जिले में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा और छात्रों को प्रतिस्पर्धी माहौल में सीखने का अवसर मिलेगा। सभी उपस्थित लोगों ने विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Apr 05 2025, 09:05