वक्फ बिल का समर्थन से जदयू मे मचा घमासान, एक के बाद एक मुस्लिम नेता दे रहे इस्तीफा
डेस्क ; विपक्ष के पुरजोर विरोध के बीच संसद के दोनों सदनों से वक्फ संशोधन बिल पास हो चुका है। राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा। इधर वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी मुसलमानों के निशाने पर है। शिया धर्म गुरु और मजलिस-ए-उलमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना कल्बे जवाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर मुसलमानों को धोखा देने का आरोप लगाया था और कहा था कि मुस्लिम समुदाय को धोखा दिया जा रहा है। नीतीश कुमार ने गद्दारी की है, और मुस्लिम इसे कभी नहीं भूलेंगे। ऐसे लोगों को सजा मिलेगी, ताकि वे फिर कभी गद्दारी नहीं करेंगे।
![]()
वहीं इस बिल का समर्थन कर जदयू मे घमासान मचा हुआ है। जदयू के मुस्लिम नेता लागातार पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं। वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करने के बाद जेडीयू से मुसलमान नेताओं का मोह भंग होने लगा है। पार्टी द्वारा बिल का समर्थन करने के बाद मुस्लिम नेता जेडीयू से किनारा करने लगे हैं। इसके विरोध में पार्टी के मुस्लिम नेता इस्तीफा दे रहे हैं। इस बिल पर नीतीश कुमार के स्टैण्ड को लेकर जनता दल यूनाईटेड (JDU) में नाराजगी है। पार्टी में मुस्लिम नेताओं के इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है। डॉ कासिम अंसारी और मोहम्मद शाहनवाज मलिक के बाद एक और मुस्लिम नेता ने जेडीयू से इस्तीफा दे दिया है।
जदयू के अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव मोहम्मद तबरेज सिद्दीकी अलीग ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सीएम नीतीश को पत्र लिखकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि-वक़्फ़ संसोधन बिल के प्रति आपकी पार्टी के समर्थन ने मेरे विश्वास को गहरा आघात पहुंचाया है।
मोहम्मद तबरेज सिद्दीकी अलीग ने पत्र में आगे लिखा है कि-'मुझे कभी अनुमान नहीं था कि जेडीयू वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करेगी। आगामी विधानसभा चुनाव में इसका प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखाई देगा। और जल्द ही जेडीयू में व्यापक असंतोष के कारण भगदड़ भी मचने वाली है।'
Apr 04 2025, 15:52