रामनवमी को लेकर पटना जिला प्रशासन की पूरी तैयारी : शहर में मजिस्ट्रेट के साथ बड़ी संख्या में पुलिसबल की होगी तैनाती, मंदिर परिसर के आसपास सीसीटी
डेस्क : इस वर्ष रामनवमी का त्योहार छह अप्रैल को मनाया जा रहा है। रामनवमी पर किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इसे लेकर पटना जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गई है। दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कल शनिवार पांच अप्रैल से ही कर दी जाएगी। विधि-व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन के लिए पर्याप्त मात्रा में बल उपस्थित रहेंगे। सीसीटीवी के माध्यम से मंदिर परिसर और महत्वपूर्ण पथों की भी लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी।
पटना जिलाधिकारी और एसएसपी ने बीते गुरुवार को पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर परिसर में पदाधिकारियों ने श्री महावीर स्थान न्यास समिति, शोभायात्रा अभिनंदन समितियों और पूजा समितियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने कहा है कि रामनवमी पर्व पर जिला प्रशासन की ओर से सभी प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। श्रद्धालुओं की हर सुविधा का ख्याल रखा जाएगा।
वहीं मंदिर प्रबंधन की तरफ से बताया गया कि मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा और भीड़ प्रबंधन के लिए तैयारी की जा रही है। 14 एलईडी स्क्रीन लगाए जाएंगे, जिससे श्रद्धालुओं को निरंतर दर्शन होता रहेगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नैवेद्यम काउंटर की संख्या में भी वृद्धि की गई है। इससे श्रद्धालुओं को सुविधा होगी।
Apr 04 2025, 10:32