महावीर वात्सल्य अस्पताल में 63 लाख रुपये की लागत से लगी अत्याधुनिक इको कार्डियक मशीन, आईओसी ने किया सहयोग*...
*
पटना : महावीर मन्दिर न्यास द्वारा संचालित महावीर वात्सल्य अस्पताल में नयी इको कार्डियक मशीन लगी है। शुक्रवार को इसका उद्घाटन जस्टिस उदय सिन्हा, जस्टिस पी के सिन्हा, सायण कुणाल और इंडियन ऑयल कारपोरेशन के कार्यकारी निदेशक संजीव कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। महावीर वात्सल्य अस्पताल के निदेशक डाॅ राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि 63 लाख रुपये की लागत से अत्याधुनिक इको कार्डियक मशीन लगी है। इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने इस मशीन के लीए अपने कारपोरेट सोशल दायित्व के तहत 58.15 लाख रुपये की सहायता दी है। शेष राशि महावीर मन्दिर ने दी है। इस अवसर पर इंडियन ऑयल कारपोरेशन के कार्यपालक निदेशक संजीव कुमार चौधरी ने कहा कि आचार्य किशोर कुणाल की उपस्थिति में महावीर वात्सल्य अस्पताल में इको कार्डियक मशीन के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए थे। महावीर वात्सल्य अस्पताल प्रबंधन ने निर्धारित समय सीमा के भीतर अत्याधुनिक मशीन के खरीद की प्रक्रिया पूरी कर मशीन लगा लिया। इसके लिए उन्होंने अस्पताल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जस्टिस उदय सिन्हा ने आचार्य किशोर कुणाल को याद करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में महावीर अस्पतालों की स्थापना हुई। आज सभी को आचार्य किशोर कुणाल की याद आ रही है। आचार्य किशोर कुणाल के पुत्र सायण कुणाल ने कहा कि महावीर वात्सल्य अस्पताल बच्चों के इलाज के लिए बिहार का जाना-माना अस्पताल है। पीएमसीएच और आईजीआईएमएस से भी यहाँ शिशु मरीज रेफर होकर आते हैं। सायण कुणाल ने कहा कि आचार्य किशोर कुणाल की इच्छा के अनुरूप महावीर वात्सल्य अस्पताल को पूर्वी और उत्तर भारत के सबसे बड़े शिशु रोग अस्पताल के रूप में विकसित किया जाएगा। डाॅ राजीव रंजन प्रसाद ने अतिथियों का स्वागत किया। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ विवेक पांडेय ने मंच संचालन किथा। इस अवसर पर इंडियन ऑयल कारपोरेशन के पदाधिकारी कमलेश राय, राकेश रौशन, आलोक रंजन, महावीर आरोग्य संस्थान के निदेशक आरबीपी यादव, महावीर नर्सिंग एंड पैरामेडिकल संस्थान के निदेशक डाॅ डी के रमण, महावीर मंदिर के अधीक्षक के सुधाकरन, डाॅ प्रभात, डाॅ बिनय रंजन, डाॅ ओम पूर्वे, डाॅ गीता, डाॅ राकेश, मुरारी प्रसाद सिन्हा आदि मौजूद थे। पटना से मनीष प्रसाद
Apr 03 2025, 18:00