रामनवमी को लेकर पटना जिला प्रशासन की पूरी तैयारी, पूजा समितियों के लिए जुलूस से संबंधित दिशा-निर्देश जारी
पटना : राजधानी पटना में राम नवमी को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गई है। जिला प्रशासन ने तमाम पूजा समितियों को जुलूस से संबंधित जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं और सुरक्षा को लेकर तमाम तरह की व्यवस्थाएं करने का दावा किया है। आज पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने जिला प्रशासन की तरफ से की जा रही तैयारियों की जानकारी दी गई।
![]()
डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि रामनवमी को लेकर पूरे पटना में 131 जगहों पर जुलूस निकाले जाएंगे। केवल पटना शहर में 50 जुलूस निकाले जाएंगे। मुख्य कार्यक्रम डाकबंगला चौराहे पर होता है। इसको लेकर हमलोगों ने पहले बैठक की थी। दूसरा जो महत्वपूर्ण कार्यक्रम होता है वह महावीर मंदिर के पास होता है। बड़ी संख्या में यहां दर्शन करने के लिए श्रद्धालु पहुंचते हैं। एक दिन पहले से ही चार से पांच किलोमीटर लाइन लग जाती है।
उन्होंने बताया कि राम नवमी की तैयारियों को लेकर आज फिर से बैठक की गई है। समिति के लोगों के साथ भी बातचीत हुई है। जो भी व्यवस्था की जा रही है, उसमें किसी तरह की कोई त्रुटि न रह जाए, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। किसी तरह की भगदड़ या विधि व्यवस्था की कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो, उसको लेकर विमर्श किया गया है। बैरिकेडिंग का काम चल रहा है। हम लोगों की तरफ से कुछ सुझाव दिए गए हैं।
जिलाधिकारी बताया कि सुरक्षा को लेकर पूरी निगरानी रखी जाएगी। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है। सीसीटीवी कैमरे के जरिए भी पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें निगरानी करेंगी। किसी तरह की कोई परेशानी न हो और विवाद उत्पन्न न हो इसको लेकर तमाम तरह के निर्देश दिए गए हैं। मेडिकल टीम और पेयजल का भी इंतजाम किया जाएगा। खराब स्ट्रीट लाइटों को बदलने के लिए नगर निगम को कहा गया है।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का यही उद्देश्य है कि जो भारी संख्या में भक्त आते हैं दर्शन करने के लिए उनको किसी तरह की कोई असुविधा नहीं हो और भगदड़ जैसी कोई अप्रिय घटना न हो इसको लेकर सभी पदाधिकारियों के साथ और महावीर मंदिर न्यास समिति के लोगों के साथ बैठक कर विमर्श किया गया है।
Apr 03 2025, 15:59