सेवा निवृत्त होने वाले शिक्षक का सम्मान एवं विदाई समारोह का किया गया आयोजन
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में बुधवार को शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी एवं सेवा निवृत्त होने वाले शिक्षक का सम्मान एवं विदाई समारोह का किया गया आयोजन, कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान रामनरेश वर्मा ने की। इस मौके पर हिंदी साहित्य परिषद के अध्यक्ष संतोष कश्यप, प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी आलोक वर्मा आजाद सहित भारी संख्या में ग्रामीण व अभिभावक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जुबेर वारिस ने किया।इस मौके पर विगत 31 मार्च को सेवा निवृत्त होने वाले संकुल शिक्षक अनवर अली को उनकी शैक्षिक गतिविधियों और महत्व पूर्ण योजनाओं एवं राष्ट्रीय अभियानो में सराहनीय कार्य करने के लिए अंगवस्त्र भेंटकर, फूल माला पहनाकर तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विधालय प्रबंधन समिति के गुलाली ने उपस्थित शिक्षकों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि, अपने कार्यक्षेत्र में सम्मान जनक स्थान प्राप्त करना कोई विशेष उपलब्धि नहीं है, बल्कि उस पर लम्बे समय तक बने रहना बड़ी चुनौती होती है,शिक्षक अनवर अली ने अपने कार्य और व्यवहार से शिक्षक समाज में जो पहचान बनाई है वह कम लोगों को नसीब होती है।हिंदी साहित्य परिषद के अध्यक्ष संतोष कश्यप ने कहा कि शिक्षक बच्चों को सिर्फ पढ़ना-लिखना ही नहीं सिखाता बल्कि बेहतर समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है,शिक्षक अनवर अली ने शिक्षा विभाग के कार्यक्रमों और योजनाऔं को जन जन तक पहुंचाने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई है।
शिक्षक नेता आलोक वर्मा आजाद ने शिक्षक अनवर अली द्वारा साक्षरता अभियान को उत्तर प्रदेश में विशेष पहचान दिलाने में उनके द्वारा किए गए प्रयासों की चर्चा की। इस मौके पर शिक्षक रामचन्द्र वर्मा, ममता वर्मा, राजेश कुमार वर्मा, मोहम्मद आमिर दीपक कुमार पटेल, अखिलेश कुमार राजेश कुमार आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में छात्रों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यालय के इंचार्ज हेडमास्टर सरोज कुमार वर्मा ने उपस्थित जनों को धन्यवाद ज्ञापित किया। शिक्षकों और अभिभावकों ने सेवा निवृत्त होने वाले शिक्षक अनवर अली कों उनकी शैक्षिक सेवाओं को लेकर फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।
Apr 02 2025, 18:54