/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz चैत्र नवरात्रि की पंचमी को पीर रतन नाथ जी की शोभायात्रा नेपाल के चौघड़ा से देवीपाटन मंदिर पहुंची Balrampur
चैत्र नवरात्रि की पंचमी को पीर रतन नाथ जी की शोभायात्रा नेपाल के चौघड़ा से देवीपाटन मंदिर पहुंची

तुलसीपुर बलरामपुर 2 अप्रैल चैत्र नवरात्र की पंचमी को पीर रतन नाथ जी की शोभायात्रा परंपरागत रूप से नेपाल के चौघड़ा से भारत के देवीपाटन मंदिर पहुंचती जहां देवीपाटन मंदिर के पीठाधीश्वर मिथलेश नाथ योगी के नेतृत्व में समय माता मंदिर पत्र देवता को पहुंचाया गयाहै जहां मंदिर में पंचमी से और नवमी तक नेपाल से आए हुए पुजारी ही माता जी की पूजा करते हैं। पीर रतन नाथजी की शोभायात्रा नेपाल के रतन नाथ मंदिर चौघडा से चलकर कोयलावास होते हुए जनकपुर रूकती है ।

जहां उनकी पूजा अर्चना की जाती है उसके बाद तुलसीपुर में प्रवेश होने से पहले पवित्र सीरिया नाले के तट पर स्थित मंदिर पर रुक कर यहां भी पूजा अर्चना होती है और सुबह 6:00 बजे शोभा यात्रा नगर के पुरानी बाजार से होते हुए हनुमानगढ़ तिराहे से हरैया तिराहा होते हुए देवीपाटन मंदिर पहुंचती है शोभा यात्रा में जहां हजारों की संख्या में नेपाल से आए हुए श्रद्धालु रहते हैं वहीं शोभायात्रा में नेपाल के विभिन्न नेपाल के संस्कृतियों का दृश्य देखने को मिला जिसमें तुलसीपुर सहित आसपास क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु भी भाग लेते हैं शोभा यात्रा की अगुवाई नगर के विभिन्न संस्थाओं ने की जिसमें प्रमुख रूप से व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने लाल चौराहा स्थित फौहारा चौराहे पर स्वागत द्वार बनाकर फूलों से स्वागत किया ।

जिसमें व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि महामंत्री रूपचंद गुप्ता उपाध्यक्ष सरदार बबलू सिंह कोषाध्यक्ष राधेश्याम चौरसिया युवा अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता रामगोपाल कसौधन मंत्री मीडिया प्रभारी जय सिंह राधे श्याम कौशल आदि रहे वही श्री पीर रतन नाथ पात्र देवता समिति तुलसीपुर दिलीप गुप्ता के अगुवाई में शोभा यात्रा की अगुवाई में देवीपाटन वार्ड नंबर एक के सभासद मीना कुमारी किन्नर ने शोभायात्रा में हाथी के ऊपर बैठकर लोगों पर फूल बरसाया वही हेली कॉप्टर की तरह उड़ने वाला पैराशूट मोटर पूरे नगर में घूम कर शोभायात्रा पर फूलों की वर्षा करता रहा जो लोगों की उत्सुकता का केंद्र बना रहा हर वर्षों से अलग हटकर नेपाल की संस्कृतियों का एक से बढ़कर एक रतन नाथ और मां पाटेश्वरी के नारे लगाते रहे और लोग फूल बरसाते रहे।

शोभा यात्रा में शामिल होने वाले लोगों का स्वागत व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने किया

बलरामपुर।नेपाल वाणिज्य संघ दाग से आए पीर रतन नाथ बाबा की शोभा यात्रा में शामिल होने वाले लोगों का स्वागत व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने किया।

तुलसीपुर बलरामपुर मित्र राष्ट्र के जिला दाग घोरही वाणिज्य संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का स्वागत उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल तुलसीपुर ने किया ।

पीर रतन नाथ शोभायात्रा के बारे में दोनों पक्षों में बात हुई जिसमें निर्णय लिया गया पीर रत्नानाथ की शोभा यात्रा में स्वागत द्वार लगाकर फूलों से उनका स्वागत व्यापार प्रतिनिधि मंडल तुलसीपुर के लोग करेंगे। जिसमें पूरे व्यापार मंडल के सदस्यों और पदाधिकारी का आवाहन किया गया है। स्वागत करने में व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि महामंत्री रूपचंद गुप्ता मीडिया प्रभारी जय सिंह पवन अग्रवाल गोपाल कसौधन राधेश्याम चौरसिया सहित तमाम लोग उपस्थित रहे

मदरलैंड पब्लिक स्कूल मे वार्षिक उत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह बहुत ही धूमधाम से मनाया गया

जनपद बलरामपुर मे मदरलैंड पब्लिक स्कूल शंकरपुर विशुनीपुर निकट केमिकल फैक्ट्री बलरामपुर में विद्यालय का वार्षिक उत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह बहुत ही धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना से हुई जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय सहसंयोजक विनय मिश्रा, कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व ब्लाक प्रमुख चंद्र प्रकाश सिंह गुड्डू विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कुसुम चौहान,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक,रवि गुप्ता,महेश मिश्रा,संजय मिश्रा डीपी सिंह,बाबू मिश्रा,संतोष यादव ग्राम प्रधान कार्यक्रम में मौजूद रहे कार्यक्रम में विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती मीरा कश्यप एवं प्रधानाचार्य अतुल गौरव के द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर के स्वागत किया गया ।

कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने चंदा मामा,स्वागत गीत बम बम भोले,इंग्लिश ड्रामा,महात्मा बुद्ध होली सॉन्ग,श्याम रंगीला रे, गलती से मिस्टेक,आदि गानों पर बच्चों ने बहुत ही अच्छा डांस प्रस्तुत किया जिसको वहां पर उपस्थित सारे अतिथियों एवं दर्शकों ने बहुत ही सराहा किया कार्यक्रम सोशल मीडिया बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसमें उपस्थित दर्शकों को यह समझाया गया की बच्चों को मोबाइल से दूर रखें और खुद भी मोबाइल से जब तक जरूरी ना हो तब तक मोबाइल से दूर ही रहे इसका दुष्प्रभाव बच्चों के मस्तिष्क पर कैसे पड़ता है इस नाटक के द्वारा समझाया गया कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा एक हास्य कवि सम्मेलन और डांडिया नृत्य भी प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम में विद्यालय द्वारा आयोजित स्वर्गीय सुरेश कुमार कश्यप स्मारक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण भी किया गया इसके विजेता अन्वी कक्षा 8,आशीष भारती एवं पुनीत गौरव कक्षा 7 अमित कक्षा 6,सत्यम मिश्रा कक्षा 5, गोविंद कक्षा 4 ऋषभ चौधरी कक्षा 3 अंशिका वर्मा कक्षा 2 रुद्र मिश्रा कक्षा 1 रहे विद्यालय में स्वर्गीय सुरेश कुमार कश्यप स्मारक कला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था इसके विजेता नंदनी यादव कक्षा यूकेजी,विराट कक्षा एलकेजी, तथा अचिता देवी कक्षा नर्सरी रही कार्यक्रम में वार्षिक परीक्षा फल का भी वितरण किया गया।

जिसमें कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को उपस्थित अतिथियों द्वारा ट्रॉफी देकर के सम्मानित किया गया जिसमें नर्सरी में गुनगुन,एलकेजी में तरंग वर्मा,यूकेजी में निशा कक्षा एक में रुद्र मिश्रा,कक्षा 2 में आर्यन खान,कक्षा 3 में शालिनी यादव,कक्षा चार में गोविंद,कक्षा 5 में सत्यम मिश्रा, कक्षा 6 में वैष्णवी,कक्षा 7 में आभा चौरसिया तथा कक्षा आठ में अन्वी ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किया कार्यक्रम में विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया जिसमें विद्यालय में प्रथम स्थान निशा कक्षा यूकेजी, द्वितीय स्थान आर्यन खान कक्षा 2 तथा तृतीय स्थान गुनगुन कक्षा नर्सरी का रहा विद्यालय के द्वारा वार्षिक उपस्थिति में भी पुरस्कार वितरण किए गए जिसमें यशवी गौरव कक्षा 5 अंबिका यादव कक्षा 6 वैष्णवी वर्मा कक्षा 6 की उपस्थिति विद्यालय में सर्वाधिक रही और इन्हें उपस्थित अतिथियों द्वारा सम्मानित भी किया गया जिसमें बलरामपुर जनपद के चर्चित गौ सेवक रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी,भाजपा नगर अध्यक्ष आनंद राज श्रीवास्तव,राजीव विश्वमोहन द्विवेदी,पूर्व सभासद रामप्यारे कश्यप,संजय शर्मा,विनय श्रीवास्तव,पूर्व प्रधानाचार्य गौरी शंकर पाल,संतोष श्रीवास्तव, प्रहलाद चौहान,सौरभ रतन पांडेय,सौरभ तुलस्यान,मनीष तिवारी,अखिलेश गुप्ता आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन रूद्र बहादुर सिंह तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में कल्पना कश्यप आराधना मिश्रा,शिवांगी पाठक आरती वर्मा,सुमन वर्मा,दीपक शर्मा आदि लोग शिक्षक शिक्षिका का विशेष योगदान रहा।

सरस्वती शिशु-विद्या मन्दिर इण्टर कालेज रमनापार्क बलरामपुर परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया

बलरामपुर।सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर इण्टर कालेज रमनापार्क बलरामपुर में परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया इस मौके पर मुख्य अतिथि डा शरद सिंह प्रबन्धक निदान हास्पिटल, कार्यक्रम अध्यक्ष उमंग सिहं, विद्यालय की अध्यक्षा डा कौशल्या गुप्ता,प्रबन्धक डा सतीश सिंह,उपाध्यक्ष हरिवंश सिंह,विशिष्ट अतिथि मे विभाग संघचालक सौम्य अग्रवाल,पूर्व छात्र परिषद उपाध्यक्ष रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी,पूर्व कार्यालय प्रमुख व अभिभावक राधेश्याम गुप्ता,धर्मेंद्र,सहित कई अभिभावकगण मौजूद रहे कार्यक्रम की शुरूआत मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन से किया गया ।

इसके पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश नारायण सिंह ने पदाधिकारीगण के सभी लोगों को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया व आये हुए अतिथियों का परिचय कराते हुए विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने छात्रो के नामों की घोषणा किया इससे पूर्व परीक्षा प्रमुख ने विद्यालय के छात्रों के परीक्षाफल की घोषणा की उन्होने बताया कि विद्यालय में कुल पंजीकृत 450 के सापेक्ष 444 छात्र उत्तीर्ण हुए जिसमे से 125 छात्रों ने ससम्मान,185 छात्र प्रथम,127 छात्रो ने द्वितीय एवं 07 छात्रों ने तृतीय स्थान हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया,गत सत्र 2023 24 मे कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में विद्यालय की टॉपर सिद्धि प्रजापति को विद्यालय की अध्यक्षता डॉक्टर कौशल्या गुप्ता ने चांदी का मेडल पहनाकर सम्मानित किया ।

कार्यक्रम की कड़ी में विद्यालय छात्राओं ने दुर्गावतरण पर भक्ति गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगो को भक्तीमय कर दिया मुख्य अतिथि डा.शरद सिंह ने सभा को सम्बोधित करते हुए सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले छात्रो को बधाई देते हुए कहा कि वह अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करे उन्होने कहा कि जिन छात्रो ने कम अंक हासिल किया है वह और मेहनत करके अपना स्थान बना सकते है जिसमें रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक व उपाध्यक्ष पूर्व छात्र परिषद ने कहा कि बच्चों ने अपनी अपनी कक्षाओं में स्थान प्राप्त कर माता-पिता का नाम रोशन किया है जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं जिन बच्चों का किसी के कारण स्थान नहीं आया है वह निराश ना हो ऐसे बच्चे अगली कक्षा में मेहनत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर माता-पिता का नाम रोशन करें,इसी क्रम में कार्यक्रम अध्यक्ष उमंग सिंह ने सभा को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के सभी आचार्यो के धन्यवाद देते हुए कहा कि यह परीक्षाफल वास्तव में आचार्य का है।

जिन्होने वर्ष भी अथक परिश्रम किया है और उसका परिणाम आज छात्राओं को मिल रहा है उन्होने कहा कि यह विद्यालय पूर्णतः संस्कार युक्त है जिसकी शिक्षा पर कोई भी प्रश्न चिन्ह नही हो सकता उन्होने कहा कि मेरा उन छात्रो से कहना है कि वह निरन्तर प्रयास करते रहे जिससे उनका स्थान भविष्य में भी प्रथम रहे कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य मदन मोहन त्रिपाठी ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया,डॉ सतीश सिंह ने कहा कि बच्चे देश के उज्जवल भविष्य का निर्माण करेंगे उन्होंने कहा कि इन बच्चों में से कोई आईएएस,आईपीएस बनेगा तो कोई अन्य उच्च पदों पर पहुंचकर जनपद बलरामपुर का नाम रोशन करेगा,इस मौके पर विद्यालय के सभी आचार्यगण व कर्मचारीगण एवं छात्र व छात्राएं मौजूद रहे।

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 72 मरीज का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

बलरामपुर। नगर तुलसीपुर में कसौधन युवा समिति व साइन नर्सिंग होम के संयुक्त अगुवाई में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 172 मरीज का स्वास्थ्य जांच कर उनका इलाज किया गया है।तुलसीपुर के जरवा रोड स्थित साई पाली क्लीनिक पर सनराइज सुपर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल लखनऊके चिकित्सक डॉ० सुधांशु वर्मा (एम एस) आर्थो हड्डी रोग विशेषज्ञ ),डॉ० विपिन साहू (MS MCH न्यूरो)डॉ० मिनाज अहमद (MD Medicine) ने शिविर पर आए मरीज का पंजीकरण कर उन्हें उचित परामर्श देते हुए उनका इलाज किया निशुल्क दवाओ का वितरण भी किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी अरुण देव आर्य कसौधन समिति के अध्यक्ष प्रभाकर कसौधन, वा लखनऊ से चिकित्सकों ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। चिकित्सक डॉक्टर ईषदेव आर्य ने आए सभी चिकित्सकों को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सभी के प्रति आभार प्रकट किया।कार्यक्रम में डा. रवि मिश्रा,डा. प्रदीप दूबे,डा. अभिषेक सिन्हा, जय ओम कसौधन, विजय गुप्ता, आलोक अनूप गुप्ता, अश्वनी गुप्ता, अवधेश कसौधन, श्याम सुंदर मौजूद रहे।

बाबा मुक्ते श्वर नाथ मंदिर आई कलश यात्रा की हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बलरामपुर । बाबा मुक्तेश्वर नाथ मंदिर जनकपुर धाम में नव दिवसीय श्री राम कथा के अवसर पर 30 मार्च को कलश यात्रा धोभहा नाला के लिए रवाना हुआ जहां से जल भर कर माताएं बहने बाबा मुक्ते श्वर नाथ मंदिर आई कलश यात्रा की हरी झंडी दिखाकर देवीपाटन पीठाधीश्वर प योगी मिथलेश नाथ ने रवाना किया इस अवसर पर कथा वाचक सर्वेश महाराज ब्लॉक प्रमुख विक्की सिंह विजय सिंह जी पीर रतन नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष सुनील कनौजिया एडवोकेट पुजारी प्रदीप पांडेय प्रधान इंद्रजीत साहू लड्डू लाल जायसवाल लाले यादव संतोष कमलापुरी प्रमोद कनौजिया आदि कलश यात्रा में मौजूद रहे स्थानीय थाना अध्यक्ष गोविंद कुमार पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ तैनात रहे शाम 7:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक श्री राम कथा का भी आयोजन रहेगा उसके बाद रात में भोजन प्रसाद की भी व्यवस्था रहेगी।

*ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश तुलसीपुर तहसील के अध्यक्ष 14वीं बार चुने गये जयसिंह*

बलरामपुर- 29 मार्च ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश बलरामपुर इकाई शाखा तुलसीपुर के अध्यक्ष जय सिंह मनोनीत किए गए जिनका शपथ ग्रहण समारोह चीनी मिल तुलसीपुर के सभागार में जिला अध्यक्षबलरामपुर तथा मंडल उपाध्यक्ष के नेतृत्व में जिला महामंत्री सौरभ शुक्ला ने शपथ ग्रहण कराया।

इस अवसर पर तुलसीपुर तहसील के ललिया शिवपुरा हरैया महाराजगंज पचपेड़वा तुलसीपुर के पत्रकार उपस्थित रहे। जिसमें सोनू जायसवाल रमेश चंद्र गुप्ता प्रमोद कुमार मिश्रा मंडल उपाध्यक्ष शीतला प्रसाद मिश्र जिला अध्यक्ष बलरामपुर प्रशांत शुक्ला जिला महामंत्री चौधरी विजय सिंह अनिल शर्मा श्यामू सिंह सुनील कुमार मौर्य संतोष कुमार मिश्रा बदरू जमा चौधरी लव कुश मौर्य रवि प्रताप सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शीतला प्रसाद मिश्र मंडल उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार मिश्रा ने भी पत्रकारों के बारे में तथा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के इतिहास पर बात रखते हुए नवनियुक्त तहसील अध्यक्ष जयसिंह को बधाई दी उपस्थित सभी पत्रकारों ने बारी-बारी से माला पहनकर स्वागत किया तथा बधाई दी।

नवनियुक्त अध्यक्ष जय सिंहने सभी पत्रकार साथियों से कहा की पत्रकार उत्पीड़न कतई नहीं बर्दाश्त किया जाएगा उन्होंने पत्रकार साथियों से पीत पत्रकारिता न करने की भी सलाह दी अंत में सभी का आभार व्यक्त किया।

*पीर रतन नाथ की यात्रा पर स्वागत की तैयारी*

बलरामपुर- स्थानीय हनुमान गढी मंदिर पर पीर रतन बाबा पात्र देवता समिति, तुलसीपुर की बैठक देवीपाटन पीठाधिश्वर जी महाराज श्री के निर्देश पर समिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। बैठक में सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि इस वर्ष भी रतन नाथ बाबा की अगुवानी कोइलाबास नेपाल से भारत की सीमा पर 31 मार्च को प्रवेश करते ही सुबह 4बजे स्वागत करते हुए बालापुर में आधा घंटे की पूजन अर्चन के बाद जनकपुर मुक्तेश्वर नाथ मंदिर पर कोठारी जी महाराज पूजन करेंगे।

2 मार्च पंचमी को नगर में अगुवानी करते हुए नगर भ्रमण के उपरांत श्री देवीपाटन मंदिर पहुंचेगे। बैठक में सुग्रीव सोनी, उमाशंकर गुप्ता सभासद विवेक मोदनवाल, मीना किन्नर,,दीपू अग्रहरि, रंजीत अग्रहरि, अरविन्द, अमित कशौधन, इष्ट देव, रजत सोनी, जितेन्दर सोनी, राजू कौशल, प्रमोद,दुर्गेश,आदि लोग उपस्थित रहे।

*चैत्र नवरात्रि मेले का परिसर का डीएम ने लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

बलरामपुर-30 मार्च से प्रारंभ हो रहे चैत्र नवरात्रि मेले को सकुशल, भव्य रूप से संपन्न कराए जाने हेतु डीएम पवन अग्रवाल द्वारा मंदिर परिसर एवं मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया एवं संबंधित अधिकारियों को को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

इस दौरान डीएम द्वारा रेलवे स्टेशन तुलसीपुर का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए।उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान किया जाए , श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े ।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त, एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार एएसपी ,एसडीएम तुलसीपुर व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

उत्तर प्रदेश के 8 वर्ष पूर्ण होने पर विधायक कैलाश नाथ ने सरकार की उपलब्धियां की गिनाई

तुलसीपुर बलरामपुर स्थानीय एमडीएस रिजॉर्ट में तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने सरकार की 8 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनाई, श्री शुक्ल ने कहा कि मोदी सरकार और योगी सरकार के आने के बाद जो पहले खराब स्थितियों थी उन्हें बदल दिया गया है उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हरैया ललिया शिवपुरा तुलसीपुर सहित तमाम गांव के सड़कों का जाल बिछा दिया जिससे लोगों को सुविधा बढी है जहां प्राइमरी स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ना के लिएभेजने के लिए लोग शरमाते थे आज प्राइवेट स्कूलों से बेहतर सुविधा दी जा रही है लोगों के कॉपी किताब बस्ते मुझे जूते तक निशुल्क देकर उन्हें पढ़ाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जहां-जहां विद्युत की आवश्यकता थी इन 8 वर्षों में लगभग सभी गांव में विद्युतीकरण हो गया है जर्जर तार बदल दिए गए हैं और गांव में 18 घंटे बिजली दी जा रही है वहीं उन्होंने बताया कि किसानों के लिए सरकार ने धान, गेंहू, सहित सभी फसलों के सुविधा के लिए सिंचाई के साधन उपलब्ध करा दिए हैं और उनका उचित मूल्य लोगों को तत्काल मिल रहा है वहीं सरकार ने महिलाओं व्यापारियों छात्रों किसानों सहित सभी का ध्यान आकर्षित किया है उन्होंने कहा कि करोड़ों कल से ही लोगों को मुफ्त राशन भी दिया जारहा है आमजनमानस को सेवा, सुरक्षा और सुशासन प्रदान हो रहा है श्री शुक्ल ने बताया कि मां, मुख्यमंत्री के आगमन पर रोडवेज बस अड्डा के लिए जमीन हो गई है बहुत जल्द ही बस अड्डे की शुरुआत हो जाएगी इसी क्रम में महिला अस्पताल सहित महिला विद्यालय के लिए भी उन्होंने आश्वासन दिया।