चैती छठ को लेकर प्रशासन की पूरी तैयारी, कल 3 अप्रैल से दो दिनों तक इन मार्गों पर वाहनों के प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंध
डेस्क : लोक आस्था के महापर्व चार दिवसीय चैती छठ पूजा की शुरुआत बीते मंगलवार को नहाय-खाय के साथ हो गई। वहीं आज बुधवार को खरना के साथ 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरु होगा। इधल चैती छठ को लेकर पटना जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गई है। राजधानी पटना में अर्घ्य के लिए गंगा घाटों के साथ कई तालाब आदि की व्यवस्था की गई है। इसके साथ कल तीन अप्रैल और 4 अप्रैल को यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है।
चैती छठ पर अशोक राजपथ पर कारगिल चौक से दीदारगंज तक आम वाहन नहीं चलेंगे। जेपी गंगा पथ और अटल पथ पर भी वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी। पर्व को लेकर तीन और चार मार्च को सात-सात घंटे कई मार्ग पर वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। इन मार्गों पर छठ व्रतियों के वाहनों के आवागमन की छूट होगी। प्रशासन के छठ व्रतियों के वाहन खड़े करने के लिए घाटों को समीप 13 पार्किंग तय की है। एंबुलेंस व आपातकालीन वाहन को प्रतिबंध से अलग रखा गया है।
ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि 60 स्थानों पर 125 यातायात पुलिस पदाधिकारी व कर्मी के अलावा 300 से अधिक पुलिसकर्मी की तैनात की जाएगी। इस दौरान वाहनों को हटाने के लिए छह क्रेन भी लगाई जाएंगी।
तीन अप्रैल दोपहर 12 बजे से शाम सात बजे और चार अप्रैल को आधी रात दो बजे से सुबह आठ बजे या यातायात सामान्य होने तक कारगिल चौक से दीदारगंज तक अशोक राजपथ पर आम वाहन का परिचालन नहीं होगा। सिर्फ छठ व्रतियों के वाहनों पार्किंग के लिए खजांची रोड से पटना कॉलेज, सायंस कॉलेज परिसर में जा सकेंगे। इस दौरान गायघाट की ओर जाने वाले वाहन पुरानी बाईपास अथवा न्यू बाईपास से धनकी मोड़ व बिस्कोमान गोलम्बर से गायघाट की ओर पार्किंग में जा सकेंगे।
जेपी गंगा पथ पर दीघा गोलम्बर से गायघाट तक दोनों फ्लैक में सभी वाहनों के परिचालन पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी और पार्किंग की अनुमति भी नहीं होगी। जेपी सेतु पूर्वी घाट गेट नंबर-93 एवं 92 घाट पर जाने वाले वाहनों को जेपी सेतु रेलवे ब्रीज के पूरब खड़ा कराया जाएगा।
Apr 02 2025, 12:04