शाह के बयान पर तेजस्वी का पलटवार, कहा-चुनाव के समय घोषणा और लालू को गाली देना इनलोगों के लिए बन गया है फैशन
डेस्क : दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि लालू प्रसाद ने बिहार को बर्बाद और बदनाम कर दिया था। राजद का शासन काल घोटाला, भ्रष्टाचार और आतंक के लिए जाना जाता है। इधर अमित शाह के बयान पर लालू प्रसाद के बेटे व बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि चुनाव का समय आते ही बड़ी-बड़ी घोषणाएं और लालू को गाली देना इनलोगों का फैसन बन गया है।
आज कोलकाता से पटना पहुंचते ही तेजस्वी यादव ने केन्द्रीय गृह मंत्री शाह पर पलटवार किया गया है। कोलकाता से पटना पहुंचे तेजस्वी यादव से जब एयरपोर्ट पर मीडिया ने सवाल पूछा तो वह अमित शाह पर बरस पड़े और कहा कि बिहार आकर अमित शाह केवल झूठ बोलते हैं। चुनाव आता है तो बिहार आकर ये लोग बड़ी बड़ी घोषणाएं करते हैं लेकिन जब चुनाव बीत जाता है तो घोषणाएं जुमला बन जाती हैं। कह रहे हैं कि करोड़ों रुपया मोदी जी ने बिहार को दिया है तो अमित शाह बताएं कि कहां-कहां पैसा दिया गया है। लोगों को उसके बारे में बताना चाहिए।
तेजस्वी ने कहा कि सिर्फ चुनाव आता है तो ये लोग घोषणा करते हैं। लालू प्रसाद को गाली देते और उनके शासनकाल को जंगलराज बता लोगों को डराने का काम करते है। इन लोगों को बताना चाहिए कि पिछले 20 साल में इन्होंने क्या काम किया, उसके बारे में यह लोग बोलते नहीं हैं। लालू प्रसाद को गाली देना लोगों का फैशन है लेकिन उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। झूठ बोलेंगे, ठगने की कोशिश करेंगे, फिर जहां चुनाव होगा वहां चले जाएंगे।
Mar 30 2025, 20:18