सत्य का पताका सदा से ही इस संसार में लहरा रहा है और लहराता ही रहेगा: राजेश तिवारी
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज। सत्य का पताका सदा से ही इस संसार में लहरा रहा है और लहराता ही रहेगा यह अभिव्यक्ति संगठन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने गुड मॉर्निंग न्यूज़ सह-सम्पादक एवं तेज तर्रार पत्रकार मुकेश विश्वकर्मा से मेजा रोड प्रयागराज के रॉयल इनफील्डस बुलेट एजेंसी के ठीक सामने कही।गौरतलब हो जिला मंत्री एवं गुड मॉर्निंग न्यूज़ सह-सम्पादक एवं तेज तर्रार पत्रकार श्री विश्वकर्मा के बीच बहुत ही घनिष्ठतम पारिवारिक एवं मैत्रिक सम्बन्ध हैं।जिला मंत्री एवं श्री विश्वकर्मा जब भी एक दूसरे के एरिया से गुजरते हैं तो दोनों ही सम्भ्रान्त जन बिना एक-दूसरे से मिले बगैर आगे नही बढ़ते।गुड मॉर्निंग न्यूज़ सह-सम्पादक एवं तेज तर्रार पत्रकार श्री विश्वकर्मा एक विशिष्ट कार्य से मेजा रोड प्रयागराज की तरफ पधारे हुए थे उसी दरमियान दोनों ही सम्भ्रान्त जनों की आपसी सौहार्दपूर्ण भेंटवार्ता हुई।
आपसी सौहार्दपूर्ण साहित्यिक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि सत्य का पताका सदा से ही इस संसार में लहरा रहा है और लहराता ही रहेगा क्योंकि सत्य ही ईश्वर है और ईश्वर की जो मर्जी होगी वही इस संसार में घटित होता रहेगा।जब ईश्वर सत्य है और वही इस समूचे ब्रह्माण्ड का अधिष्ठाता है तो फिर भला इस संसार में असत्य का पताका कभी भी नही फहरा सकेगा युग चाहे जो भी आते व जाते रहें।जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि सत्य सदा ही न्याय स्तम्भ के मूल शिखर पर जगमगाता रहता है,दया,प्रेम,परोपकार सहित सहानुभूति के इत्र से सदा महमहाता रहता है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी एवं शिक्षाविद शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि जिला मंत्री ने बहुत ही सुन्दर एवं इस संसार के बारे में एकदम सत्यात्मक वचनों का वर्णन किया है।वास्तव में जब तक यह धरती रहेगी यहाँ सत्य का ही पताका लहराता रहेगा। इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री के साथ गुड मॉर्निंग न्यूज़ सह-सम्पादक एवं तेज तर्रार पत्रकार मुकेश विश्वकर्मा,वरिष्ठ समाजसेवी एवं शिक्षाविद शैलेन्द्र कुमार शर्मा,बृजेश तिवारी एवं मुकेश वर्मा सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।
Mar 30 2025, 17:36