भारत में 31 मार्च को होगी ईद, पाकिस्तान में कब मनाया जाएगा ये त्योहार?
दुनियाभर में ईद-उल-फितर का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. ये त्योहार रमजान के पूरे होने के बाद यानी 10वें महीने शव्वाल की पहली तारीख को पड़ता है. इस दिन मुसलमान अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हैं और अपनी गलतियों की माफी मांगते हैं. 29 मार्च को सऊदी अरब में चांद दिखाई देने की उम्मीद थी और सऊदी अरब ने ईद की तारीख का ऐलान कर दिया है.
सऊदी अरब में ईद का चांद 29 मार्च को देखा गया है, ऐसे में सऊदी में ईद 30 मार्च, रविवार को मनाई जाएगी. जबकि भारत में 30 मार्च को ईद का चांद नजर आएगा और 31 मार्च को यह त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि पाकिस्तान में ईद कब मनाई जाएगी.
पाकिस्तान में ईद-उल-फितर कब है?
सऊदी अरब में ईद के अगले दिन भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे मुस्लिम देशों में ईद मनाई जाती है. ऐसे में पाकिस्तान में भी 31 मार्च 2025 को ईद मनाई जाएगी. इसके अलावा, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, मलेशिया और ईरान में भी ईद-उल-फितर 31 मार्च (सोमवार) को मनाई जाएगी.
पाकिस्तान में 30 मार्च को दिखेगा ईद का चांद
सऊदी अरब में चांद दिखने के अगले दिन भारत समेत अन्य देशों में चांद नजर आता है. ऐसे में भारत में ईद के चांद का दीदार 30 मार्च को होगा और इससे अगले दिन यानी 31 मार्च को ईद मनाई जाएगी. वहीं, पाकिस्तान में भी उसी दिन ईद होती है, जिस दिन भारत में होती है. ऐसे में पाकिस्तान में ईद का चांद 30 मार्च को नजर आएगा और 31 मार्च को ईद-उल-फितर मनाई जाएगी.
ईद क्यों मनाई जाती है?
ऐसा कहा जाता है कि पैगंबर हजरत मुहम्मद ने इस दिन बद्र की लड़ाई में जीत हासिल की थी और इस जीत की खुशी में सबका मुंह मीठा करवाया गया था. तब से इस दिन को मीठी ईद या ईद-उल-फितर के रूप में मनाते हैं. ईद के दिन मुसलमान नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे से गले लगकर ईद की मुबारकबाद देते हैं. इसके साथ ही, जरूरतमंद लोगों को जकात देते हैं.
Mar 30 2025, 12:28