/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png StreetBuzz केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान : बिहार के बिना देश का विकास संभव नहीं, प्रदेश को बनाएंगे बाढ़ मुक्त Bihar
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान : बिहार के बिना देश का विकास संभव नहीं, प्रदेश को बनाएंगे बाढ़ मुक्त

डेस्क : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के दो दिवसीय दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने बिहार को लेकर बड़ी बात कही है। अमित शाह ने कहा है कि बिहार के बिना देश का विकास संभव नहीं है। हम अगले पांच वर्षोँ में बिहार को बाढ़ से मुक्त बनाएंगे। इसके लिए ठोस कार्ययोजना बनाकर काम किया जाएगा। हम 2014 जीते, 2019 में जीत हासिल हुई। अब 2025 में पहुंच चुके हैं।

बीते शनिवार को पटना पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बंद कमरे में पार्टी नेताओं के साथ बैठक में इस साल होने वाले चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि बिहार को बजट में इस बार विशेष मिला। इसको लेकर हम पर आरोप लगाए गए कि 2025 का बजट बिहार के लिए था, लेकिन विरोधियों की बातों से हमें कुछ लेना-देना नहीं है। बजट में बिहार को मिली सौगातों को लोगों तक पहुंचाइए। केन्द्र सरकार बिहार को विशेष राज्य के दर्जे से ज्यादा दे रही है। हमें मोदी सरकार और नीतीश सरकार के काम को लेकर जनता के बीच जाना है।

उन्होंने कहा कि बिहार में हम लंबे समय से गठबंधन में सरकार चला रहे हैं। ऐसे में बिहार में चुनाव जीतने में कोई शंका नहीं है। बिहार चुनाव को लेकर तैयारी की जा रही है। किस नेता को क्या जिम्मेवारी दी जानी है, यह जल्द ही तय कर लिया जाएगा। पार्टी नेताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी। देश में आजादी के बाद गरीबों की संख्या बढ़ते-बढ़ते 60 करोड़ हो गई। कांग्रेस ने सिर्फ आश्वासन दिया, लेकिन मोदीजी के 10 वर्षों के शासन में दीनदयाल के अंत्योदय के कार्यक्रम को बढ़ाते हुए सभी लोगों तक पेयजल, शौचालय, आवास, बिजली की सुविधा उपलब्ध कराई गई। इस बार हम तमिलनाडु भी जीतेंगे। हालांकि कोर कमेटी की बैठक नहीं हुई लेकिन गृहमंत्री खबर लिखे जाने (रात साढ़े 11 बजे) तक बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथदफ्तर में ही बैठे थे।

मौके पर बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, सह प्रभारी दीपक प्रकाश, क्षेत्रीय सह संगठन महामंत्री नागेन्द्रनाथ त्रिपाठी, संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, सतीश चंद्र दूबे, राजभूषण चौधरी, सांसद डॉ संजय जायसवाल, विधान पार्षद संजय मयूख सहित 200 नेता मौजूद थे।

बिहार में मार्च महीने में गर्मी का टूटने लगा रिकॉर्ड, इन 17 जिलों में हॉट डे अलर्ट जारी

डेस्क : बिहार में मार्च महीने में ही गर्मी ने कहर बरपाना शुरु कर दिया है। मौसम के तल्ख मिजाज से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है। तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 17 जिलों के लिए हॉट डे का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के 17 जिलों में इन दिनों अधिकतम तापमान 35°C से 40°C के बीच बना हुआ है। तेज पछुआ हवा के कारण लोगों को घरों से बाहर निकलने में परेशानी हो रही है।

मौसम विभाग के अनुसार हाल के दिनों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन गर्मी और तेज हवा ने कठिनाई बढ़ाई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों तक तेज हवाओं का प्रभाव बना रहेगा और मौसम में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है।

मौसम विभाग की मानें तो कैमूर, बक्सर, भोजपुर, गया, पटना समेत 17 जिलों में तापमान सामान्य से अधिक 38°C से 40°C तक रहने की संभावना है। हालांकि, आज अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 1-2°C की गिरावट हो सकती है, लेकिन इसका विशेष प्रभाव महसूस नहीं होगा।

29 मार्च को सबसे अधिक तापमान 37.1°C बांका और राजगीर में रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे अधिक न्यूनतम तापमान 25.1°C पटना में दर्ज हुआ। अरवल में सबसे कम न्यूनतम तापमान 17.9°C रिकॉर्ड किया गया। तेज धूप और गर्म हवाओं का प्रभाव पूरे दिन बना रहा।

ईद को लेकर प्रशासन की पूरी तैयारी : राजधानी पटना में बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट तैनात, इन पर प्रशासन की कड़ी नजर

डेस्क : कल यानि सोमवार 31 मार्च को ईद पर्व मनाया जाएगा। इधर ईद को लेकर पटना जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। ईद को लेकर पटना जिले में 453 जगहों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। वहीं अफवाह फैलाने वालों पर त्वरित और कड़ी कार्रवाई होगी।

ईद को लेकर बीते शनिवार को डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी अवकाश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। डीएम ने कहा कि जिन इलाकों में पहले घटनाएं हुई हैं, वहां विशेष सर्तकता बरतनी चाहिए।

डीएम ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। 453 जगहों पर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। पटना सदर अनुमंडल में 64 स्थान, पटना सिटी अनुमंडल में 152 स्थान, दानापुर अनुमंडल में 80 स्थान, बाढ़ अनुमंडल में 60 स्थान, मसौढ़ी अनुमंडल में 40 स्थान तथा पालीगंज अनुमंडल में 57 स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं। सभी अनुमंडलों में भी सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। गांधी मैदान स्थित नमाज स्थल पर 11 सुरक्षित मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।

दोनो अधिकारियों ने बताया कि ईद पर यदि कोई अशांति फैला रहा है, तो आप इन नंबरों पर फोन कर सूचना दे सकते हैं। जिला प्रशासन की ओर से नियंत्रण कक्ष के नंबर जारी किए गए हैं। नियंत्रण कक्ष 24 घंटे काम करेगा। दूरभाष संख्या 0612- 2219810 और 0612- 2219234 पर कॉल कर सकते हैं। आपात नंबर सेवा 112 एवं आवश्यकतानुसार जिला नियंत्रण कक्ष और पुलिस नियंत्रण कक्ष, पटना से भी दूरभाष संख्या-9470001389 पुलिस हेल्प लाईन पर सम्पर्क किया जा सकता है। जिला नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में 28 सुरक्षित दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है।

सीएम नीतीश कुमार का बड़ा एलान, सहायक उर्दू अनुवादकों के पदों को बढ़ाकर किया जाएगा दोगुना

डेस्क : सहायक उर्दू अनुवादक के पद पर नौकरी की तलाश करने वालों को लिए बड़ी खबर है। जल्द ही उन्हें इस पद पर नौकरी करने का मौका मिल सकता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा एलान किया है। सीएम नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि सहायक उर्दू अनुवादकों के पदों को बढ़ाकर दोगुना किया जाएगा। इससे सहायक उर्दू अनुवादकों की अब इनकी संख्या बढ़कर 3,306 हो जाएगी। यह सहायक उर्दू अनुवादकों की वर्ष 2005 से पह पहले की संख्या के सात गुना से भी अधिक हो जाएगी।

मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में 715 सहायक उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र देने के दौरान उन्होंने यह घोषणा की। इस दौरान उपस्थित 50 सहायक उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र दिया गया, शेष को जिलों में नियुक्ति पत्र बांटा गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 से पहले सहायक उर्दू अनुवादकों के मात्र 449 पद थे, जो जरूरत के हिसाब से काफी कम थे। वर्ष 2018 में 1204 नए पद स्वीकृत किए गए और सहायक उर्दू अनुवादकों की संख्या बढ़ाकर 1,653 हो गई। इसे बढ़ाकर अब दोगुना कर दिया गया है। इसी के तहत आज (शनिवार) 715 सहायक उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है तथा शेष पदों पर भी बहाली की जा रही है। हमने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि खाली और नए पदों पर तेजी से बहाली की जाय।

सीएम ने कहा कि आज बहुत खुशी की बात है कि 715 सहायक उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। मैं सभी नवनियुक्त सहायक उर्दू अनुवादकों को बधाई देता हूं। उर्दू अनुवादक, उर्दू निदेशालय के तहत कार्य करते हैं, जो मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अधीन आता है। ये कर्मी जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरों के कार्यालयों में उर्दू लिखने-पढ़ने एवं उर्दू भाषा के प्रचार-प्रसार का कार्य करते हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मोहतरमा शना, मोहम्मद फिरोज आलम, मोहतरमा फातमा नूरी, अनु कुमारी, मासुम आलम, गुलशन फिरदौस, शाहिद रसी, राजकुमार आजाद को सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने मुख्यमंत्री को पुस्तक भेंटकर स्वागत किया। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा आदि मौजूद रहे।

बिहार को ऊर्जा आत्मनिर्भर राज्य बनाने की मुहिम तेज… कलेक्शन बढ़ा, अनुदान की जरूरत खत्म

बिहार में विद्युत वितरण कंपनियों के बड़े सुधार और बेहतर प्रबंधन की वजह से वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 से एग्रीगेट टेक्निकल एवं कमर्शियल लॉस के मद में सरकारी अनुदान की जरूरत खत्म हो गई है. इससे राज्य सरकार के वित्तीय संसाधनों पर पड़ने वाला भार कम हुआ है. वित्तीय वर्ष 2019-20 से 2022-23 के दौरान वितरण कंपनियों को क्रमशः 860 करोड़, 1266 करोड़, 1422 करोड़ एवं 1094 करोड़ रुपये अनुदान के रूप में प्राप्त हुए थे.

हालांकि पिछले कुछ वर्षों में वितरण कंपनियों ने एटी एंड सी लॉस को लगातार कम किया है और राजस्व संग्रहण में महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज की है. इन सुधारों के परिणामस्वरूप वितरण कंपनियों को इस अनुदान की दरकार नहीं रही, जिससे राज्य सरकार के कोष पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ा.

राजस्व संग्रहण में वृद्धि

माननीय ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि राज्य की वितरण कंपनियों ने एटी एंड सी लॉस में कमी और राजस्व संग्रहण में वृद्धि कर ऊर्जा क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. इससे न केवल इस मद में सरकारी अनुदान की जरूरत खत्म हुई है, बल्कि राज्य के राजस्व में भी निरंतर वृद्धि हो रही है. यह सुधार राज्य के विकास कार्यों को गति देगा और प्रदेश को ऊर्जा आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.

आर्थिक स्थिति और सशक्त

उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ऊर्जा क्षेत्र में हो रहे इन सकारात्मक परिवर्तनों के कारण राज्य सरकार के राजस्व संग्रहण में वितरण कंपनियों का योगदान निरंतर बढ़ रहा है. इन कंपनियों के बेहतर वित्तीय प्रदर्शन से राज्य सरकार की आर्थिक स्थिति और अधिक सशक्त होगी, जिससे बुनियादी ढांचे के विकास, सामाजिक कल्याण और अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए अधिक संसाधन उपलब्ध कराए जा सकेंगे.

राजधानी पटना मे डबल मर्डर : पहले प्रेमिका को मारी गोली फिर खुद को किया शूट

डेस्क : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां दो लोगों की हत्या से हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची है और छानबीन शुरू कर दी है। घटना दीघा थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव इलाके की है।

बताया जा रहा है कि दोनों प्रेमी प्रेमिका थे और घूमने के लिए मरीन ड्राइव आए थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और युवक ने पिस्टल निकाल कर युवती को गोली मार दी। इस घटना को वारदात देने के बाद युवक ने खुद को भी शूट कर लिया। गोली लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर दीघा थाने की पुलिस और आला अधिकारी पहुंचे हैं। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ मौजूद है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे मे ले लिया है और दोनों की शिनाख्त की कोशिश में जुटी है।

पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव, थाने से महज चंद कदम की दूरी पर सीएसपी संचालक से लूट लिए लाखो रुपये

डेस्क : बिहार में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो गए है। उन्हें पुलिस और कानून का कोई भय नहीं रह गया है। पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद अपराधी घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे है। ताजा मामला पटना के मसौढ़ी से सामने आया है। जहां अपराधियो ने लूट की घटना को अंजाम दिया है।

सबसे बड़ी बात यह है कि अपराधियों ने थाने के निकट ही एक सीएसपी संचालक से लाखों रुपये की लूट लिए हैं। घटना पटना-गया मुख्य मार्ग पर धनरूआ स्थित राढा मोड़ की है। जहां पर हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी संचालक के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना के शिकार संतोष कुमार धनरूआ बाजार में एसबीआई बैंक की एक सीएसपी शाखा चलाते हैं। जब वह सांई से तीन लाख रुपये लेकर अपनी शाखा में लौट रहे थे, तो राढ़ा मोड़ के पास घात लगाए अपराधियों ने उनकी बाइक को रोक लिया और हथियार दिखाकर उनसे तीन लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए।

मसौढ़ी एसडीपीओ-2 कन्हैया कुमार ने बताया कि धनरूआ थाना क्षेत्र के राढा मोड़ के पास पूरी घटना को अपराधियों के द्वारा अंजाम दिया गया है। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। जिस जगह पर पूरी घटना को अंजाम दिया गया है वह जगह धनरुआ थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित है।

ADG कुंदन कृष्णन की छात्रों साफ-साफ चेतावनी, छात्र संघ चुनाव में हिंसा करने वालों का होगा भविष्य खराब

डेस्क : ADG कुंदन कृष्णन छात्रों को साफ-साफ चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि पीयू छात्र संघ चुनाव और रामनवमी जुलूस, छठ पर्व और रमजान त्योहार को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी हो गई है। भारी संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। छात्र संघ चुनाव प्रचार में वायलेंस करने वाले छात्र को पुलिस बख्शेंगे नहीं उनको चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे छात्र संभल जाए वरना उनका भविष्य खराब हो जाएगा। लॉ एंड ऑर्डर को हाथ में लेने वाले छात्रों पर पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ADG कुंदन कृष्णन ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लगाए सीसीटीवी कैमरे बिहार पुलिस को क्राइम डिटेक्शन और अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने में काफी मददगार साबित हुई है। आरा तनिष्क शो रूम में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी, बखोरापुर वाली घटना भी दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे से ही डिटेक्ट हुआ। ऐसे में विधि व्यवस्था को बिगाड़ने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंन कहा कि छात्र संघ चुनाव प्रचार में उपद्रव की सूचना पर पुलिस की कार्रवाई हुई है। ऐसे उपद्रवी तत्वों का भविष्य खराब हो जाएगा। जो छात्र जीवन में हिंसा फैला रहे हैं उनका भविष्य नहीं है वो चार्ज शीट होंगे उनकी गिरफ्तारी होगी वो नौकरी योग्य नहीं रहेंगे।

वहीं निजी चैनल के पत्रकार कृष्णनंदन पर छात्र संघ चुनाव प्रचार के दौरान हमला करने मामले पर ADG कुंदन कृष्णन ने कहा कि यदि उनके बयान पर पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं किया है तो पुलिस को आदेश है कि उनका बयान को लेकर कार्रवाई करें। एडीजी कुंदन कृष्णन ने कहा कि घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल पुलिस दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।

बड़ी खबर : 70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द करने वाले अभ्यर्थियों को बड़ा झटका, पटना हाईकोर्ट ने सुनाया यह फैसला

डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा पुनः कराये जाने से सम्बन्धित मामलें पर पटना हाईकोर्ट ने आज शुक्रवार को अपना फैसला सुनाया है। पटना हाईकोर्ट ने 70वीं बीपीएससी सिविल प्रारंभिक परीक्षा की पुनः मांग करने वाले उम्मीदवारों को बड़ा झटका दिया है। पटना हाईकोर्ट ने 70वीं बीपीएससी सिविल प्रारंभिक परीक्षा पुनः कराये जाने सम्बन्धी याचिकायों को ख़ारिज करते हुए राज्य सरकार और बीपीएससी को बड़ी राहत दी है।

बताते चले कि 13 दिसंबर 2024 को आयोजित 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) को रद्द करने की मांग को लेकर पटना में बड़े स्तर पर आंदोलन हुआ था। यहां तक कि पटना पुलिस ने आंदोलनरत अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज भी किया जिसमें कुछ छात्रों को चोट आई। वहीं कुछ कोचिंग से जुड़े शिक्षकों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया. वहीं सियासी तौर पर भी 70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द करने को लेकर कई नेताओं ने धरना प्रदर्शन में साथ दिया। इसमें कांग्रेस नेता राहुल गाँधी, राजद के तेजस्वी यदव, जनसुराज के प्रशांत किशोर आदि गर्दनीबाग पहुंचकर आदोलन को समर्थन दिया था।

परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पप्पू कुमार व अन्य की याचिकाओं पर एक्टिंग चीफ जस्टिस आशुतोष कुमार की खंडपीठ ने इस सम्बन्ध में दायर जनहित याचिका सहित सभी याचिकायों पर सुनवाई पूरी कर निर्णय सुरक्षित रखा था,जिस पर आज कोर्ट ने ये फैसला दिया। ये उन उम्मीदवारों के लिए काफी बड़ा झटका हैं, जिन्होंने 70वीं बीपीएससी सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा रद्द कर पुनः प्रारंभिक परीक्षा कराये जाने की मांग की थी।

70वीं बीपीएससी के लिए 13 दिसम्बर को परीक्षा हुई थी। चार लाख उम्मीदवारों की प्रारंभिक परीक्षा 912 केन्द्रो पर 13दिसंबर, 2024 को हुआ। याचिकाकर्ता के वकील की ओर से कहा गया था कि बहुत सारे परीक्षा केंद्रो पर 13 दिसम्बर को परीक्षा जारी रहने के दौरान ही प्रश्नपत्र लीक होने का आरोप लगाया गया। लेकिन बिहार लोक सेवा आयोग ने सिर्फ पटना केंद्र की परीक्षा रद्द की. सिर्फ बापू सभागार केंद्र, पटना की ही पुनः परीक्षा 4 जनवरी 2025 कराई गई।

इस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को 6 अंक दिये जाने का निर्णय हुआ। इसमें तीन प्रश्न गलत थे, जबकि 2 प्रश्न पिछली परीक्षा से ही था।एक और प्रश्न गलत था। याचिकाकर्ता की ओर से अदालत को बताया गया कि 4जनवरी,2025 को ली गयी परीक्षा के उम्मीदवारों को 6 अंकों का लाभ मिलेगा,जबकि अन्य उम्मीदवार इससे वंचित रहेंगे।

1 अप्रैल से पटना से इस इलाके में सफर करना होगा महंगा, इस टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों को देना पड़ेगा अब इतना अधिक टोल टैक्स

डेस्क : दो दिन बाद यानि पहली अप्रैल से पटना-बख्तियारपुर लेन पर दीदारगंज टोल प्लाजा से गुजरने वाले छोटे-बड़े वाहनों को पहले की तुलना में अधिक टोल टैक्स देना होगा। इसकी जानकारी पटना- बख्तियारपुर टोल प्लाजा के प्रबंधक प्रभाकर सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा लिए गए इन निर्णय का अनुपालन एक अप्रैल की मध्य रात्रि से किया जाएगा।

दरअसल, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 30 पर 181.3 किलोमीटर लंबी चार लेन सड़क पर यह टोल टैक्स वृद्धि लागू की जा रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के आदेशों के तहत टोल में 3 से 3.5 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, जिसका प्रभाव सभी प्रकार के वाहनों पर पड़ेगा। अब इस मार्ग से गुजरने वाले छोटे-बड़े वाहनों को दीदारगंज स्थित टोल प्लाजा पर पहले की अपेक्षा तीन से साढ़े तीन प्रतिशत अधिक टोल टैक्स का भुगतान करना होगा।

वहीं,इस टोल के 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वालों को गैर व्यवसायिक वाहनों की आवाजाही के लिए 350 रुपए का मासिक भुगतान करना होगा। इसके लिए एक बार में ही राशि का भुगतान कर मासिक पास बनाया जाता है। पटना बख्तियारपुर टोल प्लाजा के प्रबंधक प्रभाकर सिंह ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा लिए गए इन निर्णय का अनुपालन करना हमारा काम है।

टोल प्लाजा के प्रबंधक प्रभाकर सिंह ने बताया कि सभी तरह के सरकारी वाहन, सेना के वाहन, एंबुलेंस, शव वाहन, पुलिस वाहन, डाक विभाग के वाहन आदि को बिना टैक्स दिए टोल पार करने की अनुमति है। पटना बख्तियारपुर टोल प्लाजा पर पटना से जाने और आने के मार्ग में चौबीस घंटे एंबुलेंस सेवा, दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाने के लिए क्रेन की सुविधा, पेयजल व्यवस्था, सार्वजनिक शौचालय, प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध है।