/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz नेपाल से काशी विश्वनाथ दर्शन हेतु जा रहें मार्ग दुर्घटना में तीन की मौत Balrampur
नेपाल से काशी विश्वनाथ दर्शन हेतु जा रहें मार्ग दुर्घटना में तीन की मौत

तुलसीपुर बलरामपुर। समय 2:30 पर नेपाल राष्ट्र जिला डांग कस्बा तुलसीपुर के रहने वाले 10 लोग स्कॉर्पियो से काशी विश्वनाथ जा रहे थे की थाना जरवा अंतर्गत ग्राम नगई के निकट साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियो (UP-32-AC 7200) ऑन नियंत्रित गड्ढे में चली गई जिसमें स्कॉर्पियो में सवार 10 लोगों में से एक लोग की मौके पर मृत्यु हो चुकी है ।

जिसका नाम प्रवीर खत्री s/o कोसी खत्री उम्र 65 वर्ष छह लोगों को रेफर किया गया है जिनका नाम क्रमशः 1- जय बहादुर पुत्र बलिराम उम्र 84 वर्ष 2- धनबलि w/ओ जय बहादुर उम्र 80 वर्ष 3- युवराज पुत्र दामोदर उम्र 38 वर्ष 4- कैलाश w/o प्रीत बहादुर उम्र 35 वर्ष 5- लालमोती w/0 प्रवीन खत्री उम्र 70 वर्ष 6- नौमति w/0 मोतीराम उम्र 50 वर्ष थाना तुलसीपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधि कार्रवाई की जा रही है। इलाज के दौरान और दो लोगों के मृत्यु हो गई जिसमें गाड़ी का ड्राइवर युवराज पुत्र दामोदर 38 वर्ष तथा 80 वर्षीय महिला धनबली इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।

तीन दिवसीय विकास महोत्सव का भव्य आयोजन सकुशल संपन्न , बड़ी संख्या में जनमानस की रही भागीदारी

बलरामपुर। जनपद में बड़ा परेड ग्राउंड में तीन दिवसीय विकास महोत्सव में तीसरे दिन विभिन्न विभागों द्वारा जनमानस को योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर प्रथम सेशन स्वास्थ्य एवं पोषण में मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश/ सलाहकार पूर्वांचल विकास बोर्ड साकेत मिश्रा, जिलाधिकारी ावन अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी, जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशाओं को प्रमाण पत्र वितरित कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि साकेत मिश्रा ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आशा सम्मेलन में शासन की योजना, राष्ट्रीय कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाकर लाभान्वित कराने का उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशाओं को सम्मानित करने से उनका मनोबल बढ़ेगा , इस पावन अवसर पर, जब हम सभी इस आशा सम्मेलन में एकत्रित हुए है , आशा बहनें और स्वास्थ्य कार्यकर्ता समाज की सच्ची नायिकाएं है। जिस समर्पण, सेवा भावना और कर्तव्यनिष्ठा के साथ आप अपने कर्तव्यों का निर्वहन करती है। वह अनुकरणीय है, स्वास्थ्य सेवा का एक मजबूत स्तम्भ है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस तीन दिवसीय विकास महोत्सव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित जन आरोग्य मेले में 1430 मरीजों का उपचार किया गया, 323 मरीजों के रक्तचाप की जांच , 289 मरीजों का शुगर की जांच , 36 मरीजों के बलगम की जांच किया गया तथा 143 दिव्यागजनों का दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए। इस अवसर पर जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ दिग्विजय नाथ सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ अजय कुमार शुक्ला, डॉ बी पी सिंह डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव, डीपीएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा आदि मौजूद रहे।

तीन दिवसीय विकास महोत्सव के तीसरे दिन द्वितीय सेशन सोशल सेक्टर में मुख्य अतिथि मा० विधायक बलरामपुर सदर श्री पल्टूराम द्वारा 30 दिव्यांगों को ट्राईसाईकिल , शादी अनुदान योजना के तहत 05 पात्रों को स्वीकृति प्रमाण पत्र ,10 युवा मंगल दलों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने मार्गदर्शन एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में चौतरफा विकास किया जा रहा है।प्रदेश सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीब , महिलाओं , युवाओं एवं जन जन को मिल रहा।कृषकों को उनको उपज का लाभकारी मूल्य मिल रहा , युवाओं को रोजगार प्रदान किया जा रहा , महिला सशक्तिकरण की अनेकों योजनाओं का लाभ महिलाओं को मिला रहा ।उत्तर प्रदेश आज कानून के राज के लिए जाना जाता है।

इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी , जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त , जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

तीन दिवसीय विकास महोत्सव का भव्य आयोजन डीएम पवन अग्रवाल के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

तीन दिवसीय विकास महोत्सव में बड़ी संख्या में जनमानस की भागीदारी रही , जनमानस को विभागों द्वारा योजनाओं की जानकारी प्रदान की एवं विभिन्न। योजनाओं ने पात्रों के आवेदन पत्र की भराए गए।

बलरामपुर में बलिदान दिवस पर बलरामपुर में ऐतिहासिक रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन

बलरामपुर: 6 बार गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ड रिकॉर्ड प्राप्त कर चुकी सामाजिक संस्था नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ़ आर्टिस्ट्स एन्ड एक्टिविस्ट्स (निफा) एवं यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया इकाई बलरामपुर के संयुक्त तत्वावधान में जनपद के प्रतिष्ठित शारदा पब्लिक स्कूल में बलिदानी भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव के 94 वें बलिदान दिवस पर एक वृहद स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में रक्तदानियों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। सामाजिक संस्था निफा द्वारा संवेदना-2 अभियान के तहत पूरे विश्व में 2400 शिविर के माध्यम से डेढ़ लाख यूनिट रक्त एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी अभियान के तहत जनपद में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिससे जरूरतमंदो और गंभीर रोग से पीड़ित मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में जनपद के ब्लडमैन आलोक अग्रवाल ने 34वॉं रक्तदान किया, वहीं डॉ अजय कुमार शुक्ला (अतिरिक्त मुख्य चिकित्साधिकारी), हिमांशु मणि दीक्षित ने 54वॉं, वैभव त्रिपाठी ने 40वॉं, अविनाश पांडे ने 35वॉं, विवेक श्रीवास्तव ने 27वॉं, तुलसीश दूबे ने 22वॉं, अनुज अग्रवाल ने 19वॉं, कुमार पीयूष ने 18वॉं, पंकज उपाध्याय ने 15वॉं रक्तदान किया। अन्य रक्तदान करने वालों में नारीशक्ति से अंशिका अग्रवाल, गौरी अग्रवाल, अनन्या रॉय, अंजली, महिमा, शीला एवं सोमा सहित अन्य में पराग बोस, श्रीकृष्णा बोस, विनीत सिंह, मनीष सिंह, नवीन सिंह, रवि गुप्ता, अक्षय शुक्ला, विनोद चौहान, साकेत तुलस्यान, गुरुअंश सिंह आदि सभी रक्तदानियों को निफा की तरफ से स्वन्त्रता सेनानियों के परिजनों के द्वारा हस्ताक्षरित विशेष प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर में जनपद के अध्यापकों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। कुल 92 रजिस्ट्रेशन के सापेक्ष 66 यूनिट रक्तदान हुआ, कुछ को स्वास्थ्य कारणों से इस महान कार्य से वंचित रहना पड़ गया।

निफा के संवेदना-2 अभियान के उत्तर प्रदेश स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर ब्लडमैन आलोक अग्रवाल ने बताया कि निफा द्वारा बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है इसी क्रम में इस वर्ष भी 23 मार्च बलिदान दिवस को रक्तदान शिविर का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है। निफा बलरामपुर के जिला कोआर्डिनेटर संदीप उपाध्याय ने कहा कि रक्तदान के संबध में अभी भी बहुत सारी भ्रांतियां व्याप्त हैं, इन्हें दूर करने के लिए समाज के प्रबुद्ध वर्ग को आगे आने की जरूरत है। निफा के जिला सचिव वैभव त्रिपाठी ने अपना 40वाँ रक्तदान करने के बाद कहा कि इससे किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं होती है बल्कि हम ज्यादा स्वस्थ रहते हैं। शिविर में यूथ हॉस्टल्स के चेयरमैन रवि प्रकाश सिंह ने रक्तदानियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके इस कार्य की सराहना की। ब्लड बैंक की टीम से डॉ आकांक्षा शुक्ला, डॉ एस. पी. विश्वकर्मा, एल. टी. - सी. पी. श्रीवास्तव, अशोक पांडेय, अंजली सिंह, अभिषेक सिंह, दीपेंद्र सिंह, अखिलेश तिवारी, काउंसलर हिमांशु तिवारी व विकास, सुधांशु सहित शारदा पब्लिक स्कूल से प्रधानाचार्य सुदीपा बोस एवं अध्यापकों/अध्यापिकाओं में एमन बानो, स्मृति, अर्पण, रिद्धिमा, शमा, मीनाक्षी का विशेष सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ।

ग्रीष्म ऋतु में सुचारु विद्युत आपूर्ति व्यवस्था एंव विकास पर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न

बलरामपुर। विकास भवन सभागार में आयोजित आगामी गर्मी में संभावित विद्युत आपूर्ति सम्बन्धी समस्याओं पर चर्चा करने के लिए विद्युत विभाग द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक उपरांत आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने नगर पालिका बलरामपुर सीमा अंतर्गत सुचारू एवं सुव्यवस्थित ढंग से विद्युत आपूर्ति सहित विभिन्न समस्याओं के संबंध में 5 सूत्रीय ज्ञापन मुख्य अभियंता विद्युत देवी पाटन क्षेत्र गोंडा का दिया।

दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि नगर पालिका सीमान्तर्गत सभी 25 वार्डो में अधिकांश स्थानो पर बांस-बल्ली के सहारे विद्युत की आपूर्ति की जा रही है जो आमजनमानस के साथ-साथ पशुओं के सुरक्षा के लिए हितकर नही है। नगर पालिका के 25 वार्डों में अधिकांश नई कॉलोनियों में आज तक विद्युत कनेक्शन नही पहुंचा है जिसके कारण काफी आबादी अंधेरे में अपना जीवन यापन कर रही है जो वर्तमान परिप्रेक्ष्य में उचित नहीं है। नगर में कई मकान ऐसे हैं जिनके आवास के ऊपर से वर्षों से विद्युत तार ले जाया गया है जिसमें आये दिन करन्ट उतरता रहता है जो जनसुरक्षा के लिए हितकर नही है। नगर के 25 वार्डों में लगभग सभी विद्युत तार ढीले हैं और नीचे लटकते रहते हैं जिसके कारण त्यौहारों इत्यादि में आमजनमानस को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। नगर में ग्रीष्म ऋतु प्रारम्भ होते ही लगातार ट्रिपिंग और विद्युत की कटौती प्रारम्भ हो जाती है जिसके कारण आमजनमानस को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह ने समस्याओं का समाधान वार्ड सभासद से समन्वय स्थापित कर वार्डो का सर्वे कराकर जनहित को दृष्टिगत रखते हुए समाधान कराने को कहा गया। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष से ही नगर में विद्युत की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए उसको सुचारू एवं सुव्यवस्थित ढंग से विद्युत आपूर्ति किये जाने हेतु कई भेजे गये लेकिन आज तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। जिसके कारण आमजनमानस में आकोश व्याप्त रहता है। नगर के कई सभासदगणों द्वारा अपने-अपने वार्डो में विद्युत की समस्या को लेकर कई पत्र भेजे गये और विद्युत विभाग से व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क भी किये लेकिन समस्या का समाधान आज तक नही किया गया है। इस दौरान सदर विधायक पलटू राम,तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला,गोंडा सासंद प्रतिनिधि कमलेश पाण्डेय,सहित समस्त ब्लॉक प्रमुख गण उपस्थित रहे।

अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा,के छठवां प्रांतीय अधिवेशन एवं होली मिलन समारोह में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे

बलरामपुर । जनपद गोंडा कटरा कुटी धाम मे अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा,रजि०संख्या 1578/97-98 की छठवां प्रांतीय अधिवेशन एवं होली मिलन समारोह का पूर्वक सम्पन्न हुई सभा का शुभारंभ मुख्य अतिथि कटरा कुटी धाम के महन्थ स्वामी चिन्मयानंद महराज ने मां कमला के चित्र पर माल्यार्पण,हवन व दीप प्रज्जवलित व पूजा अर्चना कर किया सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि लोकतंत्र में सामाजिक एकता एवं संगठन का ही महत्व है संगठित जाति व समूह ही समाज को नयी दिशा दे सकते हैं उन्होंने कमलापुरी दर्पण पत्रिका का विमोचन किया विशिष्ट अतिथि डा.अभिषेक गुप्ता कमलापुरी न्यूरो सर्जन ने कहा कि कमलापुरी वैश्य समाज ने एकजुटता का प्रदर्शन करते हुये अपनी सामाजिक एवं राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये ।

इस पावन धरती पर इकट्ठा होकर बिगुल बजाया है इसके लिये हम आभार प्रकट करते हैं विधायक हरैया अजय सिंह के भाई ब्लाक प्रमुख के. के.सिंह,ने कहा कि कमलापुरी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल कराने सहित विभिन्न मांगों को सरकार तक पंहुचाने का कार्य विधायक हरैया करेंगे सभा को विशिष्ट अतिथि डा.देवब्रत गुप्ता कमलापुरी,चौरी ग्राम प्रधान आशीष गुप्ता,सीताराम गुप्ता, देवेन्द्र गुप्ता,विनोद गुप्ता, चन्द्रशेखर गुप्ता,परमानंद गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदीन गुप्ता, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चंद्रभान पूरन चन्द गुप्ता,नीरज कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष दुष्यंत कमलापुरी उर्फ ज्ञान,वरिष्ठ राष्ट्रीय संरक्षक/सलाहकार प्रेम कमलापुरी बढ़नी,मनोज कमलापुरी केराकत,राजेंद्र कुमार कक्कू,चन्द्रशेखर राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा रवीन्द्र कमलापुरी प्रदेश युवा अध्यक्ष राम प्रकाश,आदि ने संबोधित किया।

महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें शिवदयालगंज कटरा के पदाधिकारीगण के लोगों ने रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा बलरामपुर को फूलों का वर्षा करके खूब स्वागत किया इस मौके पर बलराम गुप्ता विजय कुमार,अजय कुमार हिमांचल,मोनू गुप्ता,सत्यदेव गुप्ता,राम कुमार गुप्ता,प्रभु दयाल कमलापुरी,सुनील गुप्ता बलरामपुर,विनोद गुप्ता,मनोज कुमार,रमेश कुमार,ध्रुव कुमार रजनीश गुप्ता,शिवदास गुप्ता, विनोद कुमार,आशीष गुप्ता, अभिषेक,राधेश्याम नीरज गुप्ता महिला अध्यक्ष रंजना गुप्ता,सुधा गुप्ता,गुड़िया गुप्ता कमलापुरी बलरामपुर विनीता गुप्ता, राजकुमारी गुप्ता रक्षा गुप्ता,मंजू गुप्ता,बालेदीन साहबदीन सहित कार्यक्रम में लखनऊ कानपुर अयोध्या गोंडा बलरामपुर बस्ती गोरखपुर बहराइच जौनपुर केराकत बनारस महाराजगंज बढ़नी सिद्धार्थ नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों के शिवदयालगंज कटरा हैदराबाद परवरपरा चौरी सिकंदरपुर,मसकनवा बभनान गौरा चौकी,सादुल्लाह नगर उतरौला बढ़नी भडरिया पांडेपुर खोरहसा डुमरियाडीह नवाबगंज मोतीगंज मनकापुर रैगांव,गोंडा आदि स्थानों के सैकड़ों स्वजातीय बंधुओं ने भाग लिया संचालन पूरन चन्द गुप्ता ने किया अंत में फूलों की खूब होली खेली गयी।

एम्स कॉन्वेंट स्कूल बलरामपुर का वार्षिक उत्सव संपन्न

बलरामपुर 23 फरवरी।एम्स कान्वेंट स्कूल इंग्लिश मीडियम भगवतीगंज बलरामपुर में वार्षिक उत्सव बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य स्थिति के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी ने दीप प्रज्वलित करके मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत की। पलटू राम विधायक सदर तथा मान कैलाशनाथ शुक्ला विधायक तुलसीपुर मुख्य अतिथि रहे हैं। मुख्य अतिथि गाने प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कार वितरण किया ।

विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष सोशल मीडिया विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश गंगा शर्मा सुंदर बाबू सिंह मंडल प्रभारी गोंडा जिला अध्यक्ष विजय मिश्रा, जिला अध्यक्ष बलरामपुर चौधरी विजय सिंह मातृशक्ति जिला अध्यक्ष श्रीमती सुनीता तिवारी जिला अध्यक्ष श्रावस्ती आशीष आर्य सोशल मीडिया के जिला प्रभारी राजेश सिंह बबलू, अन्य गौरव मिश्रा शिवम मिश्रा , पंकज शुक्ला, संजय मिश्रा सभासद मनोज कुमार चौरसिया सभासद, राधेश्याम गुप्ता, विजय अग्रवाल, बृजेंद्र तिवारी, अविनाश मिश्रा विद्यालय के अध्यक्ष राम कुमार मिश्रा विद्यालय के अध्यक्ष अखिलेश्वर तिवारी उत्तर प्रदेश वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ के प्रदेश संरक्षक राजकुमार जयसवाल, पुनीत मिश्रा विपतिनाथ ओझा आदि बहुत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ रमेश शुक्ला प्रबंधक श्रावण शुक्ल एवं रोशन लाल शुक्ला ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। प्रधानाचार्य वीके शुक्ला ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

प्राइमरी प्रधानाध्यापिका कुमारी महिमा चौहान ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। उप प्रधानाध्यापक बीपी वर्मा, संगीता श्रीवास्तव श्रेया गुप्ता, विशाखा गुप्ता, रिमझिम, रचना, सुनीता सैनी, सार्थक शुक्ला, सविता सिंह, साक्षी गुप्ता नेहा सोनकर आदि लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में बहुत ही सराहनीय भूमिका अदा किया। बच्चों में साजिद, आराध्यामिश्रा, श्रद्धा मौर्य, अंशिका मौर्य, दीप्ति, रूही चौहान, आरोही तिवारी, सौम्या, रितिका शुक्ला, नित्य शुक्ला, आराध्या सैनी, अंजली गुप्ता, रूही गुप्ता, अमूल चतुर्वेदी, जानकी चौरसिया, कमल शुक्ला, अखिलेश शुक्ला, राधिका, आदि बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

श्याम बिहारी अग्रहरि को प्रदेश अध्यक्ष विकास पाराशर द्वारा विश्व हिंदू महासंघ का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत

तुलसीपुर बलरामपुर विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास पाराशर द्वारा श्याम बिहारी अग्रहरि को बलरामपुर जिला उपाध्यक्ष मनोनीत करने पर लोगों ने खुशी जताई है।

बताते चलें कि श्याम बिहारी अग्रहरि तुलसीपुर व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष के साथ ही नगर में समाजसेवी का भी कार्य कर रहे हैं श्री अग्रहरि ने भारत और नेपाल के रास्ते कोयलाबास संबंधों को भी व्यापारिक रूप से मजबूत करने का प्रयास किया है जिसकी सराहना नगर के व्यापारियों द्वारा तथा नेपाल वाणिज्य संघ के पदाधिकारी द्वारा भी की जा रही है।

श्री अग्रहरि ने बताया कि नए पद पर रहते हुए वे हिंदुत्व के कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और अपने दायित्व का सही उपयोग करेंगे।

विश्व हिंदू महासंघ ने किया होली मिलन कार्यक्रम

बलरामपुर 23 मार्च होली मिलन समारोह के क्रम में विश्व हिंदू महासंघ बलरामपुर द्वारा जिला कार्यालय बलरामपुर में चौधरी विजय सिंह की अध्यक्षता में होली मिलन समारोह का कार्यक्रम किया गया जिसमें भारी संख्या में महासंघ के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे जिसमें जिला अध्यक्ष बहराइच राकेश दुबे विजय मिश्रा गोंडा जिला अध्यक्ष श्रावस्ती आशीष आर्य जिला अध्यक्ष बलरामपुर चौधरी विजय सिंह जिला अध्यक्ष जिला अध्यक्ष मातृशक्ति सुनीता तिवारी प्रसिद्ध उद्योगपति प्रीतम सिंधी वह केसरवानी जी प्रदेश अध्यक्ष सोशलमीडिया गंगा शर्मा कौशिक प्रदेश मंत्री भानु प्रताप सिंह मंडल प्रभारी बाबू सुंदर सिंह ने बैठक को संबोधित किया छोटा को संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री प्रताप सिंह ने भानु प्रताप सिंह ने 12 अप्रैल को लखनऊ में हो रहे स्थापना दिवस पर अधिक से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आवाहन किया।

*कसौधन समाज को पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र न मिलने पर अधिकारियों से की गई वार्तालाप*

बलरामपुर - विकास भवन सभागार में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा पांच संसदीय कमेटी सदस्य जनार्दन प्रसाद गुप्ता,सदस्य आर.डी.सिंह,सदस्य चिरंजीव चौरसिया,सदस्य विनोद सिंह सदस्य वासुदेव मौर्य,आदि लोग मौजूद रहे।

जिसमें बलरामपुर में कसौधन को पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र न मिलने के विषय में बलरामपुर के एडीएम सी डी ओ ,पिछड़ा वर्ग के अधिकारी व तहसीलदार महोदय लोगों से वार्ता किया उसके बाद बलरामपुर जिले से अपने वरिष्ठ लोगों से वार्ता की इस कार्यक्रम में राम सरन गुप्ता,कृष्ण गोपाल गुप्ता,अरुण देव आर्य,दिलीप गुप्ता,संतोष कुमार गुप्ता राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष,हरीश गुप्ता गोंडा,अजय कुमार गुप्ता,शिव कुमार गुप्ता कैलाश नाथ कसौधन,अनूप गुप्ता,आनंद कुमार कसौधन,अजय कुमार गुप्ता,जय किशन गुप्ता,बी बी गुप्ता,राम गोपाल गुप्ता,दिनेश गुप्ता,कृष्ण कुमार,राम केवल गुप्ता,आदि काफी संख्या में व बलरामपुर के सभी तहसीलों से व कसौधन समाज के लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।

*यूपी भारत का ग्रोथ इंजन पर आधारित तीन दिवसीय समारोह /मेले का होगा आयोजन*

बलरामपुर- प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा सुरक्षा एवं सुशासन की दिशा में अभूतपूर्व उपलब्धियां की थीम - यूपी भारत का ग्रोथ इंजन पर आधारित तीन दिवसीय मेले का आयोजन जनपद में बड़ा परेड ग्राउंड में दिनांक 25 मार्च से 27 मार्च तक किया जाएगा। जिसमें की जनमानस को सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी।

तीन दिवसीय मेले में व्यापक रूप से जन मानस की सहभागिता सुनिश्चित किए जाने एवं कुशल आयोजन को डीएम श्री पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।

बैठक में समस्त जनपदस्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक में डीएम ने कहा कि मेले में सभी विभागों द्वारा अपने विभाग की 08 वर्षों की उपलब्धियां के साथ-साथ योजनाओं के पात्रों के आवेदन फार्म भी भरवाते हुए योजनाओं का लाभ दिया जाए।

उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय मेला प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से 08 बजे तक आयोजित किया जाएगा , मेले में कृषि, महिला सशक्तिकरण , स्वरोजगार योजनाओं , सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, शिक्षा ,पोषण एवं स्वास्थ्य पर आधारित 02 सेशन प्रतिदिन आयोजित किए जाएंगे , कुल 06 सेशन आयोजित किए जाएंगे।

सभी सेशन में संबंधित विभागों द्वारा पात्रों को स्वीकृति पत्र , प्रमाण पत्र वितरित किए जाने के साथ साथ कृषि क्षेत्र बेहतर उत्पादकता करने वाले कृषकों , बेहतर कार्य करने वाली महिला प्रधान , आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री , आशा , युवा उद्यमियों को सम्मानित किए जाए एवं उनके अनुभव मंच से साझा किए जाए।

उन्होंने कहा कि मेले में जनपद के विकास की महत्वपूर्ण निर्माण परियोजनाओं की गैलरी बनाई जाएगी।

मेले में युवाओं एवं बच्चों के लिए खास आकर्षण रहेगा , मेले में क्विज प्रतियोगिता , सांस्कृतिक कार्यक्रम , भजन संध्या , कवि सम्मेलन आदि का आयोजन किया जाएगा तथा बच्चों के लिए फूड कोर्ट बनाए जाएगा।

इसके उपरांत डीएम द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल बड़ा परेड कार्यक्रम का भ्रमण किया गया एवं संबंधित को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त , एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार , एडीएम न्यायिक प्रमोद कुमार , सीएमओ डॉ मुकेश रस्तोगी , जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास विभाग, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी , जिला कार्यक्रम अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।