टाइगर अनिल महतो की हत्या को लेकर आज झारखंड बंद, सफल, चारो तरफ राजधानी में पसरा रहा सन्नाटा, प्रशासन की व्यवस्था रही टाइट
झा. डेस्क
टाइगर अनिल महतो की हत्या को लेकर आज झारखंड बंद का बंद का आह्वान किया गया.
झारखंड में गुरुवार को बीजेपी और आजसू द्वारा बुलाये गये रांची बंद असरदार रहा. सुबह से बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर बंद को सफल बनाने में लगे हुए थे. चौक चौराहों की प्रमुख दुकानों पर ताला लगा रहा. ज्यादातर जगहों पर आवागमन ठप रहा. सड़कों पर इक्के दुक्के वाहन ही चलते नजर आए.
हालांकि बाकी जिलों में झारखंड बंद का कोई असर देखने को नहीं मिला. आम दिनों की तरह ही सड़कों पर गाड़ियां सरपट दौड़ती नजर आईं.
झारखंड बंद के दौरान रांची की सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ है. लोगों की आवाजाही कम है. कोकर के डिसलरी पुल के पास बीजेपी नेताओं ने सड़क जाम कर दिया. इससे पहले गुरुवार की सुबह 9 बजे कोकर के मुख्य चौक पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. वे सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थ
इसी तरह ओरमांझी के ब्लॉक चौक को जाम कर दिया गया है. बंद को आजसू, जेएलकेएम और कुड़मी विकास मोर्चा के लोगों को समर्थन हैं. वह भी बीजेपी नेताओं के साथ बंद को सफल बनाने में लगे हैं.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 1 हजार से अधिक पुलिस कर्मियों की तैनाती
रांची बंद को लेकर पुलिस प्रशासन ने विशेष इंतजाम किये हैं. 1000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. वहीं, विधि-व्यवस्था के लिए चार प्रशिक्षु डीएसपी सहित 12 डीएसपी और थाना प्रभारी समेत दो दर्जन से इंस्पेक्ट की तैनाती की गयी है. हर पॉइंट पर सुरक्षा का विशेष इंतजाम किया गया है. चौक‐चौराहे पर ड्रोन कैमरा
सीसीटीवी, वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के माध्यम से बंद समर्थकों पर नजर रखी जा रही है. डीआईजी सह एसससपी चंदन सिन्हा ने कहा कि पूर्व की बंदी की तरह इस बंदी में भी जिला पुलिस और प्रशासन के लोग मुस्तैद रहेंगे. सीसीटीवी के कंट्रोल रूम में अधिकारी मौजूद रहेंगे, जो गड़बड़ी फैलाने वालों को चिन्हित कर उसका फुटेज रखेंगे. बंद को लेकर रैप, जैप, इको, जैप की महिला बटालियन, वज्र वाहन, रंगीन पानी का टैंकर, आश्रु गैस और फायर ब्रिगेड की तैनाती की गयी है.
Mar 28 2025, 12:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.5k