जहानाबाद फुटपाथ दुकानदार संघ ने वेंडिंग जोन पर अनदेखी को लेकर जताई नाराजगी, 1 मई को बनेगी नई रणनीति

जहानाबाद: फुटपाथ दुकानदार संघ की एक अहम बैठक कृषि फॉर्म मीट मुर्गा मछली मंडी के जिला अध्यक्ष राजेश पंडित की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में चार मार्केट कमेटियों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिवों ने संयुक्त रूप से भाग लिया। बैठक में वेंडिंग जोन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा दिए गए आश्वासन पर चर्चा हुई, जिसे मुख्यमंत्री के आगमन से पहले गंभीरता से लेने का भरोसा दिलाया गया था।
हालांकि, मुख्यमंत्री के आगमन के बाद किसी भी विकास योजना में वेंडिंग जोन को लेकर कोई पहल नहीं की गई, जिससे फुटपाथ दुकानदारों में जबरदस्त नाराजगी देखी गई। फुटपाथ दुकानदार संघ के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार चोपड़ा ने प्रशासन की दोहरी नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि फुटपाथ दुकानदारों के हितों की लगातार अनदेखी की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय सांसद और विधायक केवल झूठे वादों के जरिए फुटपाथ दुकानदारों को गुमराह कर रहे हैं।
मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित हैं फुटपाथ दुकानदार
संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि फुटपाथ दुकानदारों को साफ पेयजल, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव और मच्छर नियंत्रण के लिए कीटनाशकों का छिड़काव तक नहीं मिल रहा है। वहीं, नगर प्रशासन केवल वीआईपी क्षेत्रों और बड़े अधिकारियों के आवासों की सफाई में व्यस्त है, जबकि गरीब दुकानदारों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है।
जिला अधिकारी से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल
बैठक में मोहम्मद अशरफ, किरण देवी, संजय साहू, राजेंद्र राम, गुड्डू साहू समेत कई दुकानदारों ने अपनी बात रखी। जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार चोपड़ा ने घोषणा की कि एक प्रतिनिधिमंडल अगले दिन जिला अधिकारी से मिलकर मांग पत्र सौंपेगा। इस कमेटी में मोहम्मद शहजाद, रंजन राम, कुंदन कुमार, मोहम्मद अशरफ शामिल होंगे, जो फुटपाथ दुकानदारों की समस्याओं और वेंडिंग जोन की मांग को प्रशासन के सामने रखेंगे।
1 मई को बनेगी आंदोलन की रणनीति
संघ ने यह भी ऐलान किया कि मजदूर दिवस (1 मई) के अवसर पर एक विशेष रणनीति बनाई जाएगी, जिससे फुटपाथ दुकानदारों को उनके अधिकार दिलाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा सकें। संघ के नेताओं ने स्पष्ट किया कि यदि प्रशासन ने उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया, तो वे आगे की लड़ाई लड़ने को मजबूर होंगे।
Mar 28 2025, 08:01