सीबीआई की छापेमारी रिश्वत लेते गिरफ्तार एनएचएआई के जीएम सस्पेंड, पांच अधिकारियों का तबादला
डेस्क : बीते दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के जीएम रामप्रीत पासवान को सीबीआई ने छापेमारी में रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। अब विभाग की ओर से जीएम पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है। सीबीआई की ओर से दर्ज प्राथमिकी में शामिल एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी वाईबी सिंह सहित पांच को स्थानांतरित करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से सम्बद्ध किया गया है।
![]()
बता दें सीबीआई की टीम ने पिछले दिनों 15 लाख रिश्वत लेते हुए रामप्रीत पासवान को गिरफ्तार किया था। इस मामले में सीबीआई ने एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी सहित 12 लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी। इनमें एनएचएआई के छह अधिकारी और निर्माण एजेंसी के छह अधिकारी हैं।
छापेमारी की सूचना के बाद सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने रामप्रीत पासवान को निलंबित कर दिया। जबकि, क्षेत्रीय अधिकारी वाईबी सिंह, डीजीएम कुमार सौरभ, परियोजना निदेशक ललित कुमार, साइट इंजीनियर अंशुल ठाकुर, एजीएम लेखा हेमेन मेघी का स्थानांतरण करते हुए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से सम्बद्ध कर दिया है।
Mar 27 2025, 10:52