बिहार बजट सत्र : राजद एमएलसी की मांग पर भड़के सभापति, कहें यह बात
डेस्क : दो दिनों की छुट्टी के बाद आज एक बार फिर से विधानसभा में रौनक लौट आई है। सुबह 11 बजे से विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। जबकि 12 बजे से विधान परिषद की कार्यवाही शुरू हुई। आज दोनो ही सदनो में विपक्ष द्वारा हंगामा किया गया।
![]()
विधान सभा में जहां विपक्ष ने प्रश्नकाल के दौरान कब्रिस्तान की घेराबंदी और अपराध को मुद्दा बनाकर हंगामा किया। वहीं विधान परिषद में एक बार फिर राष्ट्रगान का मुद्दा उठा। राष्ट्रगान के मुद्दे को लेकर राजद एमएलसी ने सीएम नीतीश को घेरने की कोशिश की लेकिन सभापति ने बीच में ही राजद एमएलसी को रोक दिया और कहा कि बस अब आप रहने दीजिए।
सदन में सुनील सिंह ने एक बार फिर कथित तौर पर सीएम नीतीश के द्वारा राष्ट्रगान का अपमान किए जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि, जिस तरह से राष्ट्रगान का घोर अपमान हुआ है। जिसको लेकर हमारा आग्रह है कि इतने महत्वपूर्ण विषय पर आप प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमावली के नियम 114 के अंतर्गत 2 घंटे का विषेश वाद विवाद कराएं।
सुनील सिंह की मांग सुनते ही सभापति भड़क गए और उन्होंने कहा कि फिर वहीं बात, ये हल्ला करने का आप लोगों के लिए बहाना है, उन्होंने राजद एमएलसी के मांग को ठुकारते हुए कहा कि हम इस मांग को रिजेक्ट करते हैं। जिसपर सुनील सिंह ने कहा कि पूरे देश में इसको लेकर आलोचना हुई है। जिस पर सभापति ने कहा कि आप बेमतलब में बिहार को बदनाम करना चाहते हैं। उन्होंने राजद एमएलसी की मांग को रद्द कर दिया।
Mar 24 2025, 16:00