प्रधानखंता रेल ओवर ब्रिज पर खतरा बरकरार, प्रशासन के रोक के बावजूद बेरोकटोक चल रहे भारी वाहन
बलियापुर । धनबाद प्रधानखंता स्थित रेल ओवर ब्रिज के कई हैंगर क्षतिग्रस्त होने के कारण संभावित दुर्घटना की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने 21 मार्च से बलियापुर-गोविंदपुर रोड पर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी थी!
![]()
इस आदेश को प्रभावी बनाने के लिए बलियापुर बाजार चौक पर अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह की मौजूदगी में बेरिकेटिंग लगाई गई थी!
प्रशासन के आदेश की उड़ रही धज्जियां
हालांकि, बेरिकेटिंग लगाने के बावजूद पुलिसकर्मियों की अनुपस्थिति के कारण भारी वाहन चालक बेखौफ होकर बेरिकेटिंग हटाकर गोविंदपुर की ओर आवाजाही कर रहे हैं इससे प्रशासनिक आदेश की धज्जियां उड़ रही हैं और ओवर ब्रिज पर खतरा जस का तस बना हुआ है!
अंचल अधिकारी से संपर्क नहीं हो सका
मामले को लेकर अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका मोबाइल रिसीव नहीं हुआ स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस आदेश को सख्ती से लागू करने और पुल की मरम्मत जल्द से जल्द कराने की मांग की है!
Mar 24 2025, 12:59