सीएम नीतीश कुमार ने अपने आवास पर इफ्तार पार्टी का किया आयोजन, राज्यपाल समेत कई मुस्लिम संगठनों और नेताओं का हुआ जुटान
डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से आज रविवार को अपने सरकारी निवास एक अणे मार्ग पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस इफ्तार पार्टी में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान समेत कई मुस्लिम नेताओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में बीजेपी के नेता और रोजेदार शामिल हुए।
![]()
बता दें कई मुस्लिम संगठनों की ओर से इफ्तार पार्टी में जाने से इनकार किया गया था। बावजूद इसके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इफ्तार पार्टी में 7 मुस्लिम धार्मिक संगठनों के प्रमुख के साथ-साथ बड़ी संख्या में रोजेदार शामिल हुए। हालांकि पार्टी में कैमरा और मोबाइल दोनो ले जाने की मनाही थी।
![]()
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास एक अणे मार्ग पर दावत-ए-इफ्तार को लेकर मुस्लिम संगठनों की ओर से कथित तौर पर बहिष्कार की जारी लेटर को जेडीयू और बीजेपी ने साजिश करार दिया था। जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने इस लेटर को फर्जी बताया था। वहीं भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि एमवाई समीकरण को अपनी बपौती समझने वाले आरजेडी की कारगुजारियों से अब मुस्लिम समाज ने दूरी बना ली है।
इफ्तार पार्टी में शामिल होने के लिए पूर्व मंत्री मोनजीर हसन भी सीएम आवास पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार ने ही मुसलमानों के लिए सबसे ज्यादा काम किया। प्रशांत किशोर के साथ रहना अब पुरानी बात हो गई है। नीतीश कुमार अगर बुलाते हैं, तो वो जेडीयू में आएंगे।
Mar 24 2025, 09:30