केंद्रीय सरना स्थल के पास बन रहे फ्लाईओवर के रैंप के विरोध में आज रांची बंद, शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट
केंद्रीय सरना स्थल के पास बन रहे फ्लाईओवर के रैंप के विरोध में 22 मार्च को रांची बंद बुलाया गया है। इसको लेकर शुक्रवार शाम में संयुक्त आदिवासी संगठनों द्वारा जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से अलबर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकाला गया। संयुक्त रूप से कहा गया कि शनिवार का रांची बंद ऐतिहासिक होगा।
रांची जिला पुलिस-प्रशासन की ओर से बंद से निपटने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। रांची शहरी क्षेत्र एवं आसपास के इलाके में करीब एक हजार पुलिसकर्मी विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर तैनात रहेंगे। इसमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल रहेंगी। शांति व्यवस्था को लेकर रांची डीसी एवं एसएसपी की ओर से निर्देश शुक्रवार को जारी किया गया।

60 से अधिक दंडाधिकारी रहेंगें तैनात,
60 से अधिक दंडाधिकारी रहेंगे,
फोटोग्राफी होगी आंसू गैस दस्ता, अग्निशमन दस्ता, ड्रोन कैमरा, वीडियो रिकॉर्डिंग और फोटोग्राफी की टीम भी प्रमुख स्थानों पर तैनात रहेगी। 60 से अधिक दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल हर चौक-चौराहे और प्रमुख मार्ग पर तैनात रहेंगे। क्षेत्र में तैनात कनीय पुलिस पदाधिकारी व जोन प्रभारी सिटी कंट्रोल रूम को हर पल की स्थिति की जानकारी देंगे। कंट्रोल रूम से उपायुक्त, एसएसपी व अन्य आला अधिकारी स्थिति पर नजर रखेंगे। पुलिस-प्रशासन की ओर से बंद के दौरान चिन्हित इलाकों में चौराहे पर प्रदर्शन एवं सड़क जाम से निपटने को लेकर भी अलग से तैयारी की गई है।
कई स्कूल बंद रहेंगे, कई में परीक्षाएं होंगी
कई स्कूलों ने कक्षाएं स्थगित करने की घोषणा की है। शारदा ग्लोबल स्कूल, स्टार इंटरनेशनल स्कूल कोकर, सच्चिदानंद ज्ञान भारती स्कूल, सेंट माइकल्स, हिल टॉप स्कूल और सेवन स्टार आदि स्कूल पूरी तरह से बंद रहेंगे।
मुआवजा राशि नहीं मिलने पर रची गई फ्लाईओवर रैंप विवाद की साजिश:अजय
मोरहाबादी चिल्ड्रेन पार्क में हुई प्रेसवार्ता में शुक्रवार को केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने 35,30,577 लाख मुआवजा राशि नहीं मिलने पर एक साजिश के तहत सरकार को बदनाम करने के लिए सिरम टोली फ्लाईओवर रैंप का विवाद शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि जब अधिग्राहित की गई जमीन की मुआवजा राशि को लेकर भूअर्जन विभाग से केंद्रीय सरना समिति के नाम से पत्र आया, तो उसे सिरम टोली के स्व. बुधवा हंस के पुत्र अरविंद हंस ने प्राप्त किया और पत्र को समाज से छुपाए रखा। लेकिन, जब 10 फीट जमीन ली गई थी, वह जमीन गैर मजरुआ निकली, तो उक्त मुआवजा राशि को लेने के लिए और सरकार पर दबाव बनाने के लिए लोगों की आस्था-भावना का दुरुपयोग करते हुए रैंप का मुद्दा उठाया गया। साथ ही विपक्षी पार्टी के सहयोग से विकास कार्य में बाधा डालकर समाज और सरकार के बीच जहर घोलकर सौदेबाजी का प्रयास करने में एक गुट लग गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजय तिर्की ने दावा किया है कि 22 संगठनों ने बंद का समर्थन नहीं किया है।
शहर को अशांत करने की साजिश
अजय ने कहा कि फ्लाईओवर दो साल पूर्व से बन रहा है, जब तक पैसा मिलने की उम्मीद थी, तब तक कोई विरोध नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि जब एलएंडटी कंपनी के द्वारा और 10 फीट जमीन लेने की बात हुई, तो इसका हमलोगों ने विरोध किया और सीधे समाज के लोगों के साथ मुख्यमंत्री से मिलकर इसका निराकरण कराया और निर्णय हुआ कि एक इंच भी सरना स्थल की जमीन नहीं ली जाएगी। फिर भी जबरन समाज और शहर को आशांत करने की साजिश रचते हुए रांची बंद बुलाया गया है। मौके पर शिलाजीत तिर्की, रूपचंद केवट, अजीत उरांव, सचिन कच्छप, कैलाश तिर्की, मुन्ना उांव, कृष्णा मुंडा, रवि मुंडा, सोनम लकड़ा, दीपिका कश्यप, सुभाष मुंडा सहित अन्य मौजूद थे।
ये संगठनों ने नहीं किया है बंद का समर्थन
अजय ने दावा किया है कि बरियातू सरना समिति, हेसल सरना समिति, बड़ा घाघरा समिति, मणिटोला सरना समिति, पोखर टोली सरना समिति, हरमू सरना समिति, पहाड़ी टोला सरना समिति, कडरू फुलटोली सरना समिति, नया टोली बरियातू सरना समिति, राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा, भारत महिला प्रकोष्ठ, केंद्रीय सरना समिति भारत, हरमू ढेला टोली, खोखमा टोली सरना समिति, बिरसा चौक सरना समिति, मोरहाबादी तेतर टोली, रांची महानगर सरना प्रार्थना सभा, खिजरी, नामकुम, लोवाडीह, 22 पड़हा सरना समिति कोकर, बांधगाड़ी व न्यू गार्डेन सरना समिति ने बंद का समर्थन नहीं किया है।
Mar 22 2025, 20:30