/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz *पेयजल कनेक्शन और सौर प्रणाली पर एकदिवसीय सेमिनार का आयोजन* Sambhal
*पेयजल कनेक्शन और सौर प्रणाली पर एकदिवसीय सेमिनार का आयोजन*

संभल- महाविद्यालय में अर्थशास्त्र एवं भूगोल विभाग के संयुक्त तत्वाधान में एकदिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पेयजल कनेक्शन और सौर प्रणाली पर आधारित आईसीएसएसआर प्रायोजित अनुसंधान परियोजना के अंतर्गत आयोजित किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) योगेंद्र सिंह, मुख्य वक्ता डॉ पवन कुमार सिंह, कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर निलेश कुमार एवं कार्यक्रम के सहसंयोजक दुष्यंत मिश्र ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। इसके बाद मुख्य वक्ता डॉ पवन कुमार सिंह को महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं डॉ निलेश कुमार डॉ विकास सिंह यादव ने प्राचार्य जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर निलेश कुमार ने जल जीवन मिशन की प्रस्तावना में बताया कि यह एक महत्वाकांक्षी योजना है। जिसका उद्देश्य भारत में हर घर में स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करना है । यह योजना 2019 में शुरू की गई थी और इसका लक्ष्य देश के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में प्रत्येक घर पेयजल की आपूर्ति करनी है। अंग्रेजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रकाश नारायण ने मुख्य वक्ता के जीवन परिचय कार्यक्षेत्र एवं योगदान को विस्तार से बताया।

लक्ष्मीबाई कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय से आए मुख्य वक्ता डॉ पवन कुमार सिंह ने जल के महत्व एवं जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में जल के उपयोग को विस्तार से समझायाI जल जीवन मिशन के उद्देश्यों में हर घर में स्वच्छ एवं सुरक्षित जल, जल से होने वाली बीमारियों को कम करना, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में पेयजल की उपलब्धता को बढ़ाना एवं जल संचय एवं जल प्रबंधन हेतु जागरूकता फैलाना साथ ही मुख्य वक्ता ने भारत सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत किए गए मुख्य कार्य पेयजल के लिए नई पाइपलाइन बिछाना पुरानी पाइप लाइनों की मरम्मत करना जल के शुद्धिकरण संयंत्रों का निर्माण एवं जल संचयन के लिए तालाबों और जलाशयों का निर्माण करना है।

अर्थशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर शशिकांत गोयल ने जल जीवन मिशन की चुनौतियां के बारे में विस्तार से बताया जैसे कि पेयजल की आपूर्ति के लिए बुनियादी ढांचे का विकास करने में समय और संसाधनों की आवश्यकता होती है। पानी की हर बूँद मायने रखती है। पानी का पुनः उपयोग अति आवश्यक है, इसके अलावा जल प्रदूषण को कम करने के लिए और भी प्रयास करने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ योगेंद्र सिंह ने जल जीवन मिशन का उद्देश्य भारत को स्वस्थ निरोगी एवं विकसित भारत बनाने में मील का पत्थर सिद्ध होगा। यह योजना भारत में पेयजल की समस्या का समाधान करने में सहायक होगी, इस योजना को और भी प्रभावी बनाने के लिए सरकार और नागरिकों को मिलकर काम करने आवश्यकता है। कार्यक्रम के सहसंयोजक दुष्यंत मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापन के दौरान बताया कि शब्द एवं जल का उड़ेलना सरल है पर इनका भंडारण एवं पुनः संग्रहण करना बहुत मुश्किल है। इसलिए जल की प्रत्येक बूंद महत्वपूर्ण है। जल आदिमानव से वर्तमान सभ्यता के विकास का अनिवार्य एवं मूलभूत साधन रहा है। यही कारण है कि विश्व की प्राचीन सभ्यताएं जल के निकट या नदी के किनारे ही विकसित हुई। विश्व के अनेक देशों के मध्य विवादों के मूल में जल ही है। विद्वानों का मानना है कि तीसरा विश्व युद्ध जल पर ही होगा।

कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य विभाग प्रभारी डॉक्टर संजय दुबे ने किया । इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहाI

सम्भल को बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए खानपुर खुम्मार के लोगों ने ली शपथ

सम्भल: बाल अपराधों के खिलाफ जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया के निर्देशन में जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन के प्रोजेक्ट मैनेजर गौरीशंकर चौधरी सम्भल में लगातार अभियान चला रहे है इसी क्रम में शुक्रवार को अभियान को गति प्रदान करते हुए प्रयास संस्था और जिला प्रोबेशन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में जिला प्रोबेशन अधिकारी चंद्रभूषण के सहयोग से सम्भल ब्लॉक के गांव खानपुर खुम्मार में ग्राम प्रधान यासीन के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बाल विवाह न करने की शपथ ली इस अवसर पर प्रयास संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर गौरीशंकर चौधरी ने कहा की बच्चे देश का भविष्य हैं और देश के भविष्य को बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है एवं लोगों को बाल अपराधों के विषय में जानकारी देते हुए बताया की हमारे आसपास हो रहे किसी भी बाल अपराध की जानकारी संबंधित नंबरों जिसमें चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, पुलिस 112 पर या ग्राम प्रधान को या प्रयास संस्था को दे सकते है। जिससे की जनपद सम्भल को बाल विवाह मुक्त बनाने के लक्ष्य को पूरा किया जा सके। बाल विवाह एक सामाजिक अपराध है इसको जड़ से खत्म करने के लिए हम सबको मिलकर अबाज उठानी होगी, इस अवसर पर ग्राम प्रधान यासीन, आंगनबाड़ी इंद्रावती फील्ड कोर्डिनेटर फरज़ंद अली, सिराज अहमद एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

औरंगज़ेब, वक्फ बिल और नेजा मेला के सवाल पर सपा विधायक इकबाल महमूद मीडिया पर भड़के

Sambhal औरंगज़ेब, वक्फ बिल और नेजा मेला के सवाल पर सपा विधायक इकबाल महमूद मीडिया पर भड़के है। सम्भल में तीन सौ साल पहले क्या हुआ इसे लेकर सम्भल को क्यों टारगेट बनाया जा रहा है। उन्होंने सरकार पर लोगों का ध्यान भटकने के लिए इस तरह की चीज लाने का आरोप लगाया है।

सपा विधायक इकबाल महमूद ने अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए अपनी भड़ास मीडिया पर निकलते हुए कहा कि आप लोगों ने सम्भल को क्यों टारगेट बना रखा है सम्भल के लोगों को भी तरक्की करने दो, इन्हें तरक्की से क्यों रोक रहे हो। 300 साल पहले हिंदुस्तान में क्या हुआ इससे हमें क्या मतलब हम अपने बच्चों का भविष्य आज तलाश रहे हैं। सरकार के प्रति जो नाराजगी है उसे छुपाने के लिए यह काम किया जा रहा है। किसान, विद्यार्थी जनता सब सरकार से नाराज हैं।

Sambhal बाल विवाह मुक्त होगा सम्भल का चंदायन, गांव बालों ने ली शपथ


सम्भल: बाल अपराधों के खिलाफ जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया के निर्देशन में जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन के प्रोजेक्ट मैनेजर गौरीशंकर चौधरी सम्भल में लगातार अभियान चला रहे है इसी क्रम में बुधवार को अभियान को गति प्रदान करते हुए प्रयास संस्था और जिला प्रोबेशन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में जिला प्रोबेशन अधिकारी चंद्रभूषण के सहयोग से पंवासा ब्लॉक के गांव चन्दायन में ग्राम प्रधान जाबिर शाह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बाल विवाह न करने की शपथ ली इस अवसर पर प्रयास संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर गौरीशंकर चौधरी ने कहा की बच्चे देश का भविष्य हैं और देश के भविष्य को बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है एवं लोगों को बाल अपराधों के विषय में जानकारी देते हुए बताया की हमारे आसपास हो रहे किसी भी बाल अपराध की जानकारी संबंधित नंबरों जिसमें चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, पुलिस 112 पर या ग्राम प्रधान को या प्रयास संस्था को दे सकते है। जिससे की जनपद सम्भल को बाल विवाह मुक्त बनाने के लक्ष्य को पूरा किया जा सके। बाल विवाह एक सामाजिक अपराध है इसको जड़ से खत्म करने के लिए हम सबको मिलकर अबाज उठानी होगी, इस अवसर पर ग्राम प्रधान जाबिर शाह आंगनबाड़ी महरूलनिशा फील्ड कोर्डिनेटर फरज़ंद अली, सिराज अहमद एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

एमएसपी गारंटी कानून को लेकर किसानों का आंदोलन जारी

संभल । एमएसपी गारंटी कानून को लेकर पिछले काफी समय से खनोरी बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक के नेतृत्व में आंदोलन चल रहा है उत्तर प्रदेश से इस आंदोलन में भारतीय किसान यूनियन असली राजनीतिक एक घटक के रूप में शामिल है एमएसपी गारंटी कानून की मांग को लेकर पूर्व में केंद्र सरकार के मंत्रियों एवं किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच दो वार्ता चंडीगढ़ में स्थित गांधी मेमोरियल इंस्टिट्यूट में हो चुकी है जिसमें वार्ता विफल रही।

पूर्व घोषित तिथि के अनुसार आज तीसरे दौर की वार्ता चंडीगढ़ में गांधी मेमोरियल इंस्टिट्यूट में सुबह 11:00 बजे से शुरू हुई जिसमें केंद्रीय मंत्रीमंडल के तीन मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, श्री पीयूष गोयल जी, प्रहलाद जोशी, एवं पंजाब सरकार के मंत्री हरपाल सिंह शामिल हुए एवं किसान संगठनों के प्रतिनिधियों में उत्तर प्रदेश से भारतीय किसान यूनियन असली के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह बिलारी जी वार्ता में शामिल रहे 4 घंटे वार्ता चली , जिसमें कोई भी विशेष निष्कर्ष नहीं निकला लेकिन अगले दौर की वार्ता की घोषणा सरकार द्वारा 4 में 2025 को की गई है तब तक उत्तर प्रदेश में भारतीय किसान यूनियन असली द्वारा आंदोलन जारी रहेगा एवं अमरोहा में विशाल ऐतिहासिक पंचायत अप्रैल में होगी।।

मेले के सम्बन्ध में प्रधान के प्रतिनिधि द्वारा दिया गया ज्ञापन

संभल । ग्राम शहवाजपुर सूरा नगला में लगने वाले मेले के सम्बन्ध में प्रधान के प्रतिनिधि द्वारा एक प्रार्थना पत्र एसडीएम वंदना मिश्रा को एसडीएम कार्यालय पर दिया गया। जिसमें कहा गया कि मेरी ग्राम शहवाजपुर सूरा नगला में सद्भावना मेला हर साल लगता है। जिसकी प्रतिवर्ष नीलामी तहसील द्वारा की जाती है। इस बार सद्भावना मेला 25 मार्च को होना है। इसलिये तहसील के किसी भी अधिकारी द्वारा सद्भावना मेले की नीलामी कराये जाने का आदेश पारित करने की कृपा करें। जिससे मेले की बोली लगाकर किसी व्यक्त्ति को उक्त मेले का ठेका दिया जा सके। अब देखना होगा कि ग्राम शाहबाजपुर सुरा नगला में सद्भावना मेले की परमिशन प्रशासन द्वारा मिलती है या नहीं।

सदर जफर अली बोले-पूरी मस्जिद को सफेद रंग में कर दें, हमें कोई एतराज नहीं

संभल की जामा मस्जिद की रंगाई पुताई को लेकर बुधवार को चौथे दिन कारीगरों ने सुनहरे रंग के ऊपर सफेद रंग की पुताई कर दी। इसके बाद एक बार फिर से मस्जिद के कलर का विवाद जोर पकड़ने लगा। हालांकि शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली ने कहा हम और एएसआई मिलकर के इस काम को अंजाम दे रहे हैं हो सकता है कल को हम पूरा काम कंप्लीट कर लें। एएसआई ने कहा हमारी सारी बिल्डिंग सफेद होती हैं तो उसमें सफेद रंग ही किया गया है हमने उसमें कोई विरोध नहीं किया।

जफर अली ने कहा हम एएसआई का सहयोग कर रहे हैं और वह लोग हमारा हमने कहा कि जैसा चाहो वैसा कर लो हमें कोई परेशानी नहीं है। एएसआई द्वारा किए गए कलर से हम संतुष्ट हैं हमें कोई आपत्ति नहीं कोई विवाद नहीं है गुंबद पर एलिमेंट पेंट हुआ हुआ है उसे पर कराना नहीं है अगर एएसआई उसे करना चाहे तो कर सकती है हमें कोई परेशानी नहीं है लाइटों की रोशनी से माशा अल्लाह बहुत रौनक आ रही है और मस्जिद अच्छी लग रही है इसकी टूट फूट बाद में सही कर लेंगे।

दो मासूम बच्चों ने रखा अपना पहला रोज़ा

संभल। माह-ए-रमजान का पाक महीना चल रहा है मुस्लिम समुदाय के लोगों में इबादत और रोजे को लेकर खास उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में सम्भल की पंजू सराय निवासी दस वर्षीय राहिब ने भी अपना पहला रोजा रखा उसी के छोटे भाई आठ वर्षीय अब्दुल रहमान इस बड़े संकल्प को देखकर परिवार और आसपास के लोग उसकी हिम्मत की सराहना कर रहे हैं। करीब 13 घंटे तक बिना कुछ खाए-पिए राहिब व अब्दुल रहमान ने रोजे की तमाम परंपराओं का पालन किया और पांचों वक्त की नमाज अदा कर अल्लाह से दुआ मांगी।

धूप में भी उसने पूरे संयम के साथ रोजे का एहतराम किया, ताकि उसका रोजा कबूल हो। नन्हे रोजेदारों का यह जज्बा बड़ों को भी प्रेरित कर रहा है। रमजान इस्लाम धर्म में 12 महीनों में सबसे पाक माना जाता है। इसमें हर बालिग पर रोजा फर्ज है, लेकिन छोटे बच्चे भी खुदा को राजी करने के लिए पीछे नहीं हैं। पूरे उत्साह के साथ वे इबादत और रोजे में हिस्सा ले रहे हैं। इस मौके रिहान मिर्जा, रिजवान मिर्जा, सलीम मिर्जा, मोहम्मद जैद, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद अकिल, मारिब,हसिर, रजान, जोहान, अली मिर्जा, शाहरुख मिर्जा यावर आदि रहे।

चौधरी हरेंद्र सिंह एक बार फिर बने जिलाध्यक्ष

Sambhal भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय एकता विहार कालोनी सम्भल पर पार्टी के निर्देशानुसार जिला चुनाव अधिकारी आदरणीय डाक्टर पुष्कर मिश्रा द्वारा चौधरी हरेंद्र सिंह को एक बार फिर सम्भल जिले का जिलाध्यक्ष घोषित किया गया जिला कार्यालय भाजपा का आज पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से पूर्ण रूप से खचाखच भरा हुआ था पार्टी के कार्यकर्ताओं में अजीब उत्साह देखने को मिला जिला चुनाव अधिकारी डॉ पुष्कर मिश्रा जी द्वारा जैसे ही चौधरी हरेंद्र सिंह जी की जिला अध्यक्ष बनाने की घोषणा की गई पूरा पार्टी हाल जय कारों से गूंज उठा कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाकर जिला अध्यक्ष का स्वागत किया हर्षोल्लास के बीच चौधरी हरेंद्र सिंह को मालाओं से लाद दिया ।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह जी ने कहा कि मैं पार्टी के सच्चे सिपाही की तरह हमेशा सेवा करता रहूंगा पार्टी ने जो सम्मान मुझे दिया है मैं हमेशा पार्टी का ऋणी रहूंगा और सदैव पार्टी के निर्देशअनुसार ही कार्य करूंगा मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता को शीर्ष नेतृत्व द्वारा पुनः भारतीय जनता पार्टी संभल जनपद के जिलाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है मैं पूर्ण ईमानदारी और निष्ठा से संगठन कार्य को पूर्ण गति प्रदान करने का कार्य करूँगा आशा करता हूँ कि जनपद के सभी पदाधिकारी सम्मानित कार्यकर्ता बंधु मेरे साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने में अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान करेंगे।

आप सभी का शीर्ष नेतृत्व का हार्दिक आभार धन्यवाद मैं पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के लिए हर समय कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा उन्होंने कहा मैं मोदी जी और योगी जी की नीतियों को सदैव आगे बढ़ाने का पूरा प्रयास करूंगा आज उन्हीं की वजह से पूरी दुनिया में भारतीय जनता पार्टी का बोलबाला है हमारी पार्टी सदैव हिंदुत्व के लिए कार्य करती है और करती रहेगी आज उनकी नीतियों से हमारा देश दुनिया की महाशक्तियों में शामिल हो गया है आज चारों तरफ प्रतीत होता है कि राम राज्य जिसकी हम कल्पना किया करते थे वह आ गया है कार्यालय पर अभूतपूर्व स्वागत के बाद बाजार में होते हुए कार्तिकेय महादेव मंदिर खगुसराय में दर्शन किए ।

वहां जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह जी ने कहा कि मेरे लिए परम सौभाग्य की बात है कि मैं जब भी इस मंदिर पर आता हूं मुझे एक नई अनुभूति प्राप्त होती है मैं पहले भी अपनी पत्नी के साथ जब आया था तो वहां एक अलग ही शक्ति प्रतीत हुई और यह 46 साल बाद जो मंदिर खुलवाया गया है इससे महादेव की शक्ति चारों तरफ प्रतीत होती है अब जल्दी यह संभल तीर्थ नगरी के नाम से जाना जाएगा यहां जितने भी 68 तीर्थ और 19 कूप है उन्हें तलाश कर सरकार द्वारा उनका जीर्णोद्धार किया जा रहा है जल्दी संभल की एक अलग पहचान हो जाएगी इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार माननीय गुलाब देवी जी परमेस्वर लाल सैनी, डाक्टर अनामिका यादव राजेश सिंघल ओमवीर सिंह खड़गबंशी मंजू दिलेर डाक्टर नरेंद्र सिंह धीरेन्द्र यादव राजेश शंकर राजू अर्जुन वाल्मीकि पंकजगुप्ता योगेन्द्र त्यागी सुधीर महरोत्रा हिरदेश यादव प्रभात शर्मा हरिओम शर्मा मुकुल कुमार रस्तोगी विपिन राघव विपिन गुप्ता सतीश अरोड़ा मनोज कठेरिया अंजू चौधरी संध्या गर्ग, यश मदन शुभम अग्रवाल अंकित जैन आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*बाज़ल विवाह मुक्त होगा ये गांव, लोगों ने ली शपथ, सम्भल को बाल विवाह मुक्त बनाने का अभियान*

सम्भल- बाल अपराधों के खिलाफ जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया के निर्देशन में जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन के प्रोजेक्ट मैनेजर गौरीशंकर चौधरी सम्भल में लगातार अभियान चला रहे है। इसी क्रम में शनिवार को अभियान को गति प्रदान करते हुए प्रयत्न संस्था और जिला प्रोबेशन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में जिला प्रोबेशन अधिकारी चंद्रभूषण के सहयोग से पंवासा ब्लॉक के गांव सिकंदरपुर सराय में ग्राम प्रधान तौसीफ अहमद के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बाल विवाह न करने की शपथ ली।

इस अवसर पर संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर गौरीशंकर चौधरी ने कहा की बच्चे देश का भविष्य हैं और देश के भविष्य को बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है एवं लोगों को बाल अपराधों के विषय में जानकारी देते हुए बताया की हमारे आसपास हो रहे किसी भी बाल अपराध की जानकारी संबंधित नंबरों जिसमें चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, पुलिस 112 पर दे सकते है। जिससे जनपद को बाल विवाह मुक्त बनाने के लक्ष्य को पूरा किया जा सके।

बाल विवाह एक सामाजिक अपराध है इसको जड़ से खत्म करने के लिए हम सबको मिलकर आवाज उठानी होगी, इस अवसर पर ग्राम प्रधान तौसीफ अहमद आंगनबाड़ी कहकशा अंजुम फील्ड कोर्डिनेटर फरज़ंद अली, सिराज अहमद एवं ग्रामीण मौजूद रहे।