बिहार बजट सत्र : विधान सभा में रोहतास के इस भूमि अतिक्रमण को लेकर हुआ हंगामा, विपक्ष ने किया वॉक आउट
डेस्क : बिहार विधानमंडल के बजट सत्र आज तेरहवें दिन की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे के साथ शुरु हुई। आज सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले आरजेडी और लेफ्ट के विधायकों ने विधानसभा के बाहर जोरदार हंगामा। विपक्षी सदस्यों ने स्वास्थ्य विभाग के मामले को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
![]()
वहीं सदन के अंदर भी विपक्ष का हंगामा जारी रहा। विधानसभा में रोहतास जिला स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज द्वारा उच्च विधालय जमुहार की भूमि पर अतिक्रमण किए जाने के विरोध में यह हंगामा शुरू हुआ। बताया जा रहा है कि नारायण मेडिकल कॉलेज भाजपा नेता का है और सरकारी जमीन पर बना हुआ है। आरोप है कि कॉलेज द्वारा उच्च विद्यालय जमुहार की जमीन पर कॉलेज द्वारा अतिक्रमण किया गया है। विपक्ष ने इस मामले को लेकर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और सदन से वॉक आउट किया।
विपक्ष की ओर से इसे लेकर किए गए सवाल पर सरकार की ओर से कहा गया कि यह मामला पटना उच्च न्यायालय में है। हालाँकि सरकार के जवाब से असंतुष्ट होकर विपक्ष के सदस्यों ने सदन में हंगामा किया। विपक्ष के विधायक वेल में पहुंच गए। वहीं हंगामा शुरू होते हीं सीएम सदन से बाहर निकल गए। बाद में हंगामा करते हुए विपक्ष के विधायक विधानसभा से वॉक आउट कर गए।

						


 
 
 
 

 
Mar 20 2025, 18:03
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
1- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
17.9k