बिहार के इस जिले मे पुलिस पर हमला, दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल
डेस्क : बिहार मे पुलिस पर हमला आम बात हो गई है। घटना की सूचना या किसी अपराधी को जब पुलिस पकड़ने पहुंच रही है तो स्थानीय लोगो द्वारा हमला बोल दिया जा रहा है।
![]()
एकबार फिर एक ऐसी ही घटना नवादा जिले के तुलसी बीघा गांव से सामने आई है। जहां बीते शनिवार रात पुलिस टीम पर हमला किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस पति-पत्नी के विवाद को सुलझाने गई थी, लेकिन गांव के लोगों ने उन पर पथराव कर दिया। इस घटना में दो एसआई (सब-इंस्पेक्टर) गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया है।
बताया जा रहा है कि शनिवार की रात एक महिला घरेलू विवाद को लेकर थाने पहुंची थी। उसने अपने पति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया और पुलिस से मदद मांगी। महिला की शिकायत पर पुलिस टीम तुलसी बीघा गांव पहुंची। जब पुलिस ने पति से पूछताछ शुरू की, तो उसने पुलिस के सामने ही पत्नी को चरित्रहीन कहना शुरू कर दिया। पुलिस ने जब इसका विरोध किया और समझाने की कोशिश की, तो वहां मौजूद ग्रामीण भड़क गए और पुलिस टीम पर हमला कर दिया।
ग्रामीणों ने पुलिस टीम को घेर लिया और अचानक उन पर पथराव शुरू कर दिया। इस हमले में दो एसआई घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात को नियंत्रित किया। पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।
एसडीपीओ गुलशन कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि दोषियों की पहचान की जा रही है और उन पर सख्त कार्रवाई होगी। फिलहाल, इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।










Mar 16 2025, 18:17
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
43.5k