*भगवान नरसिंह की भव्य शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब,अबीर-गुलाल के संग मनाया गया होलिकोत्सव*
सुल्तानपुर होलिकोत्सव समिति कुशभवनपुर के तत्वाधान में शुक्रवार को भगवान नरसिंह की आरती व स्वयं सेवकों द्वारा ध्वज बंदना के बाद नगर में भगवान नरसिंह की शोभायात्रा अबीर गुलाल और फूलों के पंखुड़ियां को उड़ाते हुए चौक से निकाली गई । नगर के चौक घंटाघर में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए विभाग संघचालक डॉक्टर एके सिंह ने कहा कि होली का पावन पर्व हमारी सैकड़ो वर्षों पुरानी परंपरा है यह बुराई पर अच्छाई की जीत और भक्त भगवान के प्रेम का प्रतीक है
भगवान नरसिंह का अवतार इस बात का परिचायक है कि भगवान हर जगह विद्यमान है। पूज्य संत प्रपन्नाचार्य ने कहा वर्षों पुरानी परंपरा आज जीवंत हो गई उन्होंने कहा होली उत्सव प्रेम का प्रतीक है प्राकृतिक रंगों और अबीर गुलाल का प्रयोग करें हानिकारक अबीर गुलाल और रंगों का प्रयोग ना करें, उन्होंने विभाग प्रचारक श्री प्रकाश जी धन्यवाद दिया कि इस ऐतिहासिक परंपरा को बढ़ाने का जो संकल्प लिया वह अद्वितीय है। उद्बोधन के पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा संघ की प्रार्थना की गई एवं भगवान नरसिंह की आरती के बाद लोकगीतों एवं फगुआ गीतों की धुनों पर भगवान नरसिंह की शोभा यात्रा चौक घंटाघर से प्रारंभ होकर ठठेरी बाजार, पंच रास्ता, सब्जी मंडी, जिला अस्पताल चौराहा , आगरा मिष्ठान भंडार चौराहा, जी एन रोड, बड़ा डाकखाना, पंचमुखी हनुमान मंदिर चौराहा फिर शाहगंज चौराहा होते हुए चौक घंटाघर पर समाप्त हुई डीजे के धुनों पर युवा वर्ग अबीर गुलाल उड़ाते हुए खूब थिरके।
समापन पर होलीकोत्सव समिति के अध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू ने आए हुए सभी नगर नगरवासियों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया । संचालन समिति के महामंत्री सुनील श्रीवास्तव ने किया इस मौके पर जिला प्रचारक आशीष, नगर प्रचारक विकास, विभाग सह संघ चालक अजय गुप्ता, नगर संघ चालक अमरपाल सिंह, सुदीप पाल, महेश सिंह, अजय सिंह, डॉक्टर जेपी सिंह, डॉ आर ए वर्मा, चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल, डॉ सुधाकर सिंह, डॉक्टर रामजी गुप्ता, डॉ विनोद सिंह, वीरेंद्र भार्गव, डॉक्टर पवन सिंह, डॉक्टर सीता शरण त्रिपाठी, राधेश्याम सोनी बाबा, अखिलेश जायसवाल, अजय जायसवाल, रवि श्रीवास्तव, राजेंद्र कुमार, रूपेश सिंह, आलोक आर्य,अर्चित बरनवाल, अरुण श्रीवास्तव, प्रवेन्द्र भालोठिया सुनील शर्मा, अनूप श्रीवास्तव, आलोक कनोडिया, सुनील सोनी, आकाश जायसवाल निमेंद्र गोयल, डॉ अभिषेक, डॉ प्रदीप मिश्र,मनीष जायसवाल ,दिनेश चौरसिया, लवी सलूजा, बलराम, प्रशांत,आशीष सिंह, डॉ सुनील आदि हजारों नगर वासी उपस्थित रहे।
Mar 15 2025, 17:54