बिहार में तेज प्रताप यादव की कुर्ता फाड़ होली, सीएम आवास के सामने लगाया नारा
बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर सियासत भी तेज हो गई है. चुनाव से पहले रंगों का त्योहार होली भी सभी को अपने भीतर समेट गया है. एक दिन पहले ही पूरे देश में होली का त्योहार धूम-धूम से मनाया गया. ऐसे में भला बिहार इससे कैसे अछूता रहने वाला है. नेताओं से लेकर आम लोग पूरे मौज-मस्ती के साथ रंगों के इस त्योहार को सेलिब्रेट करते हुए नजर आए. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी के मुखिया लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव भी शामिल रहे. होली के दिन तेज प्रताप यादव ने कुछ ऐसा कर दिया जिसकी वजह से वो एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं.
![]()
तेज प्रताप यादव पूर्व मंत्री होने के साथ-साथ मौजूदा समय में विधानसभा का सदस्य भी हैं. शुक्रवार को उन्होंने पटना स्थित अपने आवास पर कुर्ता फाड़ होली खेली गई. पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ तेजप्रताप यादव ने कुर्ता फाड़ होली में कई के कपड़े भी फाड़ दिए. यहां तक तो सब ठीक था, लेकिन इसके बाद उन्होंने जो किया उसकी चर्चा अब पूरे बिहार हो रही है.
सीएम आवास के सामने जाकर लगाया नारा
दरअसल, अपने आवास पर कुर्ता फाड़ होली खेलने के बाद तेज प्रताप यादव स्कूटी पर सवार होकर बाहर निकले. रास्ते में ही मुख्यमंत्री का आवास भी पड़ता है. तेजप्रताप जैसे ही सीएम हाउस के सामने पहुंचे उन्होंने बाहर से ही वो पलटू चाचा, वो पलटू चाचा कहकर चिल्लाने लगे. उन्होंने सीएम हाउस के गेट के सामने पलटू चाचा ‘कहां हैं पलटू चाचा…’ बोलने लगे. हालांकि, इसके बाद तेजप्रताप यादव अपने आवास चले गए.
कभी लालू यादव भी खेलते थे कुर्ता फाड़ होली
अब होली के दिन तेजप्रताप यादव के इस अंदाज की जमकर चर्चा हो रही है. तेजप्रताप यादव का अंदाज काफी हद तक पिता लालू यादव से मिलता जुलता है. वो जब बोलते हैं तो लगता है कि लालू यादव बोल रहे हैं. अब उन्होंने कुर्ता फाड़ होली खेली तो कहा जा रहा है कि लालू यादव भी कभी कुर्ता फाड़ होली खेला करते थे. हालांकि, अब सेहत साथ नहीं दे रहा है तो इससे दूर हैं.
रिवाज को हमने जीवित रखने का काम किया है, बोले तेजप्रताप
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अपने आवास पर होली खेलते समय तेज प्रताप यादव ने कहा कि हमारी होली पहले से ही प्रचलित रही है. इससे पहले लालू यादव जी कुर्ता फाड़ होली खेलते थे. अब इसी रिवाज को हमने जीवित रखने का काम किया है. उन्होंने कहा कि लोग असली और नकली होली की बात करते हैं, लेकिन मैं बता दूं कि होली होली होती इसमें असली नकली का कोई सवाल ही नहीं है.









Mar 15 2025, 17:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
31.8k