मुंबई पुलिस का होली पर सख्त आदेश: रंगीन पानी फेंकने, जबरन रंग लगाने पर होगी कार्रवाई
होली को लेकर महाराष्ट्र के मुंबई में गुब्बारे फेंकने, जबरन रंग लगाने और रंगीन पानी छिड़कने पर रोक लगाई है. मुंबई पुलिस ने इसको लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं. पुलिस ने होली, धूलिवंदन और रंगपंचमी त्योहार के मद्देनजर 18 मार्च तक इन निर्देशों को लागू किया है. 14 मार्च को होली और जुमे की नमाज को देखते हुए अतिसंवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. पुलिस अराजकतत्वों पर विशेष नजर रख रही है.
![]()
होली का त्योहार शुक्रवार को है. इधर, मुस्लिमो का पवित्र महीना रमजान चल रहा है. इसको लेकर मुंबई पुलिस अहम दिशा-निर्देश जारी किए हैं. पुलिस ने होली के दिन पैदल चलने वालों पर रंगीन पानी और पानी के गुब्बारे फेंकने, जबरन रंग लगाने पर सख्ती से रोक लगाई है. पुलिस का कहना अगर ऐसा करते कोई पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ऐसे लोगों पर नजर बनाए रखेगी. ये सख्त दिशा-निर्देश सांप्रदायिक तनाव से बचने के लिए सार्वजनिक सुरक्षा और रमजान महीने को ध्यान में रखते हुए जारी किए गए हैं.
अश्लील गाने, आपत्तिजनक नारों पर रोक
मुंबई पुलिस ने 18 मार्च तक दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा है. पुलिस ने होली मनाने के लिए जबरन चंदा इकट्ठा करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भी कार्रवाई की बात कही है. इसके अलावा सार्वजनिक समारोहों में अश्लील गाने, अश्लील इशारे या आपत्तिजनक नारे लगाने वालों से भी सख्ती से निपटा जाएगा. इसको लेकर मुंबई पुलिस आयुक्त ने आधिकारिक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि सार्वजनिक शांति या नैतिक शिष्टाचार को बाधित करने वाले किसी भी कृत्य से सख्ती से निपटा जाएगा.
होली समारोहों की निगरानी के निर्देश
मुंबई में होली को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. मुंबई पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों से होली समारोहों की निगरानी करने का निर्देश भी जारी किया है. होली पर कहीं माहौल न बिगड़े इसपर पुलिस के अधिकारियों की निगाह बनी हुई है. मिलीजुली आबादी वाले इलाकों में पुलिस के अतिरिक्त जवानों को लगाया गया है.











Mar 13 2025, 13:01
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
30.6k