*विनीत सिंह ने चला बड़ा सियासी दांव: सुभासपा में शामिल हुए सपा के कद्दावर नेता मनोज यादव पंडित को दिया पार्टी में अहम पद*
*सपा नेता मनोज यादव ऊर्फ पंडित ने साथियो के साथ थामा सुभासपा का दामन*
*पंडित यादव एक संघर्षरत कार्यकर्ताओ मे गिने जाते है, इनके आने से पार्टी को मिलेगी मजबूती - विनीत सिंह*
सुलतानपुर,जिले मे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है, जब से जिलाध्यक्ष की कमान फायरब्रांड जिलाध्यक्ष विनीत सिंह ने संभाली तब से जुले मे पार्टी का कुनबा बढता ही जा रहा है। बताते चले कि जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के अमिलिया बिसुई गांव निवासी मनोज यादव ऊर्फ पंडित ने 2013 मे सपा ज्वाइनिंग की थी, जिले खूब संघर्ष भी किया लाठी खाए लेकिन सपा के जिम्मेदारो ने कभी इनको गंभीरतापूर्वक नही लिया, जिससे आहत होकर पंडित यादव अपने साथ गोराबारिक निवासी युवा अधिवक्ता सौरभ यादव, व लोहरमऊ निवासी उदयभान यादव के साथ सुभासपा जिलाध्यक्ष विनीत सिंह की मौजूदगी मे सुभासपा का दामन थाम लिया, जहा पर जिलाध्यक्ष विनीत सिंह ने सबको पीला गमछा पहनाकर व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इस दौरान सुभासपा जिलाध्यक्ष विनीत सिंह ने कहा कि इन लोगों के ज्वाइन करने से हमारी पार्टी को बड़ी ताकत मिल रही है और इससे हम अपने लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ सकेंगे, हमारी पार्टी में गांव से लेकर के मुख्यालय तक तमाम अलग-अलग दलों और अलग-अलग ब्लॉको के लोगों ने पार्टी ज्वाइन की है। श्री सिंह ने कहा कि कभी-कभी विपक्ष कहता है कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अब जमीन पर दिखाई नहीं दे रही है तो अब उन्हें दिखाना चाहते हैं कि हम दिखाई दे रहे हैं, हम बताना चाहते हैं कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की सोच एक समान अनिवार्य फ्री शिक्षा की है, हम महात्मा ज्योतिबा फुले, सावित्रीबाई फुले, छत्रपति शाहूजी महाराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, महाराजा सुहेलदेव, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की सोच पर अपनी पार्टी को आगे बढ़ा रहे हैं। वही मनोज यादव ऊर्फ पंडित ने सुभासपा का दामन थामने के बाद कहा कि आज की तारीख में कांग्रेस पिट गई है, बसपा पिट गई है, सपा पिट रही रही, अब पीडीए एनडीए में आ गया है,पीडीए का उदाहरण हम हैं, पंडित यादव ने अखिलेश के पीडीए पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनका पीडीए झूठ है, उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश राजभर, संजय निषाद, अनुप्रिया पटेल, केशव प्रसाद मौर्य पूरा पीडीए यहां है । पंडित ने कहा कि सपा को अपने चार बार की सरकार में पीडीए याद नहीं आया, अब पीडीए खिसक गया तो पीडीए याद आ रहा है, 18 फीसदी मुसलमान सपा को वोट देता है पर सपा अपनी सरकार के समय उनको हिस्सेदारी ना के बराबर देती है, उन्होंने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस ने मुसलमानों को ठगा है, इन पार्टियों को सामाजिक न्याय में सिर्फ अपना परिवार घर दिखाई देता है।
Mar 13 2025, 10:48