बिहार बजट सत्र : विपक्ष के हंगामे और हंसी ठिठोली के बीच चल रही सदन की कार्यवाही, स्पीकर और मंत्री की बाद पर जमकर लगे ठहाके
डेस्क : बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के नौवें दिन दोनों सदनों की कार्यवाही वैसे तो विपक्ष के हंगामे के साथ शुरू हुई है। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले लेफ्ट के सदस्यों ने सदन के बाहर हाथों में पोस्टर लेकर नारेबाजी की और बढ़ते अपराध को लेकर सरकार को घेरा। विपक्षी सदस्यों का कहना था कि राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। सदन के अंदर आज हंसी ठिठोली का माहौल भी देखने को मिल रहा है।
![]()
दरअसल सदन की कार्यवाही शुरू होने पर लेफ्ट विधायक सत्यदेव राम ने आसान से कहा कि मुझे पूरा बिहार घूमना है। उनके इतना कहते ही विधानसभा स्पीकर नंद किशोर यादव ने कहा कि आप सीवान छोड़ कर कहां जाएंगे? आप मेरे यहां पटना सिटी आइए। उनकी इस टिप्पणी पर भी सदन में विधायक ठिठोली करते नजर आए।
वहीं प्रश्नकाल के दौरान बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार ने सवाल पूछा किया कि बेगूसराय के बरौनी और अन्य प्रखंड में कृषि योग्य भूमि पर जल जमाव हो जाने से किसानों को बड़ी परेशानी आती है। जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने जवाब में कहा में कहा कि बाढ़ के पानी से खेत की उत्पादकता बढ़ती है। उनके इस बयान से सदन में बैठे विधायक हंसने लगे।
Mar 12 2025, 15:43