बीजेपी विधायक हरीभूषण सिंह बचौल के बयान पर गरमाई सियासत, राबड़ी देवी के अब तेजस्वी यादव का सामने आया यह बड़ा बयान
डेस्क : बीजेपी के बड़बोले विधायक हरीभूषण सिंह बचौल ने आज एक ऐसा बयान दिया है जिसपर प्रदेश की सियासत गरम हो गई है। विपक्ष उनपर हमलावर हो गया है। हरीभूषण सिंह बचौल ने कहा है कि होली के दिन मुसलमान कलेजा मजबूत कर के ही घर से बाहर निकले इसपर पहले राबड़ी देवी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को बड़ी चुनौती दे दी है। वहीं अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
![]()
तेजस्वी ने तो बचौल की बखीया उधेड़ दी और यहां तक कह दिया कि बचौल या उसके बाप का राज है क्या? तेजस्वी यादव ने हमला बोलते हुए कहा किबीजेपी विधायक हरीभूषण सिंह बचौल ने मुसलमानों के प्रति जो बयान दिया है कि वह होली में बाहर न निकलें, यहां कोई बचौल या उनके बाप का राज है क्या? ये बचौल होता कौन है? कैसे इस तरह का बयान दे सकता है। सरकार के मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं। महिलाएं जब अपने सम्मान की बात उठाती हैं तो दलित और अति पिछड़ा महिलाओं को डांट देते हैं।
तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री को हिम्मत है बचौल को बुलाकर डांटने की, कहां गायब हो गए हैं मुख्यमंत्री। उनको किसी चीज से कोई मतलब ही नहीं है। जेडीयू पर संघ और बीजेपी के संगत का असर हो गया है। मुख्यमंत्री को कोई लेना देना नहीं है, सब कोई जाए भांड में मुख्यमंत्री कुर्सी की जुगाड़ में। मुख्यमंत्री को सिर्फ अपनी कुर्सी से मतलब रह गया है।
Mar 11 2025, 10:30