बड़ी खबर : बिहार के इस शहर में तनिष्क के शो-रुम में 25 करोड़ की ज्वेलरी की लूट, मचा हड़कंप
डेस्क : बिहार के भोजपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां अपराधियों ने जमकर लूटपाट मचाया है। बेखौफ अपराधियो ने आरा शहर स्थित तनिष्क शो-रुम में तकरीबन 25 करोड़ की ज्वेलरी लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल व्याप्त है। यह लूटकांड प्रदेश के अबतक के सबसे बड़ा ज्वेलरी लूट बताया जा रहा है।
![]()
मिली जानकारी के अनुसार हथियारबंद आधा दर्जन बदमाशों ने दिनदहाड़े तनिष्क ज्वेलरी शॉप में घुसकर बड़ी लूट की इस वारदात को अंजाम दिया। छह हथियारबंद अपराधियों ने तनिष्क ज्वेलरी शो रूम में घुसकर करीब 25 करोड़ रुपये के सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए और फरार हो गए।
![]()
घटना नगर थाना क्षेत्र के गोपाली चौक स्थित तनिष्क ज्वेलरी शो रूम में सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे घटी। शो रूम के नियमों के अनुसार, एक बार में चार से अधिक ग्राहक प्रवेश नहीं कर सकते। इसी का फायदा उठाकर अपराधियों ने योजना बनाई। पहले दो अपराधी अंदर दाखिल हुए, फिर जब छठा अपराधी भी भीतर आया, तो उसने पिस्टल तानकर मैनेजर को काबू में कर लिया।
अपराधियों ने पूरे आधे घंटे तक उत्पात मचाया। शो रूम में मौजूद कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बना लिया गया और शटर को अंदर से बंद कर दिया गया, ताकि कोई बाहर से अंदर न आ सके। इस दौरान अपराधियों ने सुरक्षा गार्ड से उसकी बंदूक भी छीन ली और उसके साथ मारपीट की।
भोजपुर के एसपी राज के अनुसार, एसएसपी परिचय कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर नाकेबंदी कर दी गई है, और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
Mar 10 2025, 18:17