बिहार बजट सत्र : विपक्ष के हंगामे के साथ शुरु हुई सत्र की सातवें दिन की कार्यवाही, सदन के बाहर और अंदर दोनो जगह विपक्ष ने सरकार से मांगा इन सवाल
डेस्क : बिहार विधान मंडल के बजट सत्र का आज सातवां दिन है। सातवें दिन की कार्यवाही भी विपक्ष के हंगामे के साथ शुरू हुई है। सदन के बाहर और अंदर दोनो जगह विपक्ष ने जमकर हंगामा करते हुए सरकार से कई सवालोका जवाब मांगा है। सत्र की कार्यवाही शुरु होने से पहले विपक्षी दलों ने विधानसभा के बाहर सरकार को घेरने की कोशिश की है। भाकपा माले के सदस्यों ने सदन के बाहर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और पूरी मजबूती से अपनी बात सरकार के समझ रखने की कोशिश की।
![]()
आज दो दिनों के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भाकपा माले के सदस्यों ने हाथों में पोस्टर लेकर अपनी मांगों के समर्थन में सदन के बाहर नारेबाजी की। उनकी मांग थी कि 2013 के कानून के मुताबिक पीड़ितों को मुआवजा दिया जाए, बटाइदारों को केसीसी के साथ साथ तमाम तरह की सुविधाएं दी जाएं, एमएसपी पर किसानों की फसल खरीदी जाए और सभी सड़क परियोजनाओं में बाजार रेट का चार गुणा मुआवजा सरकार दे।
![]()
वहीं सदन के अंदर माले विधायक अजीत कुमार सिंह ने बिहार पुलिस के लिए एक बड़ी मांग की है। प्रश्नकाल के दौरान उन्होंने कहा कि हमने सवाल किया कि राज्य में जो अन्य राज्यकर्मी शहर में रहते हैं तो उन्हें अतिरिक्त महंगाई भत्ता मिलता है लेकिन क्या जो पुलिसकर्मी पटना, दानापुर में रहते हैं उन्हें महंगाई भत्ता मिलता है। माले विधायक ने कहा कि इसपर सरकार को सीधा जवाब देना चाहिए कि नहीं मिलता है लेकिन सरकार के अधिकारी जवाब देने में बाजीगरी दिखाते हैं।
माले विधायक ने कहा कि, जवाब में एक चिठ्ठी का हवाला देते हुए लिखा गया है कि, पुलिस वालों को महंगाई भत्ता देने का आदेश भेजा गया है, लेकिन अब तक यह लागू क्यों नहीं हुआ है। माले विधायक के इस सवाल पर सरकार के मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा कि आदेश दिया गया है जल्द लागू हो जाएगा। माले विधायक ने इस पर मंत्री को टोकते हुए कहा कि, पिछले साल जून में आपने आदेश दिया है और फरवरी 2025 तक ये लागू नहीं हुआ है।
वहीं इस पर मंत्री ने कहा कि जल्द से जल्द लागू किया जाएगा। अगर लागू नहीं होता है तो कार्रवाई होगी।
Mar 10 2025, 13:12