चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा करने को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने टीम इंडिया को दी बधाई
डेस्क : बीते रविवार को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। जिसमे टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त देकर कीवियो से 25 साल पुराना हिसाब बराबर कर लिया।
![]()
12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत पर पूरे देश में जश्न का माहौल रहा। वहीं टीम इंडिया को बधाइयां देने का सिलसिला बीते रात से जारी है। देश के खेल प्रेमी के साथ-साथ राजनीतिक दल के नेता भी टीम इंडिया की जीत पर बधाई दे रहे है।
वहीं भारत की इस शानदार जीत पर राजधानी पटना में जश्न का माहौल रहा। सीएम नीतीश कुमार ने टीम इंडिया को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार जीत हासिल करने पर भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई। इस जीत पर पूरा देश हर्षित और गौरवान्वित है”।
बता दें कि दुबई में 9 मार्च को हुए फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने 49 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 254 रन बनाकर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया और इसके साथ ही टीम इंडिया ने कीवियो से 25 साल पुराना हिसाब बराबर कर लिया है।
Mar 10 2025, 10:55