नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के धरने पर सियासत शुरु, जदयू ने नेता प्रतिपक्ष को यह सलाह देते हुए इन 5 सवालों का मांगा जवाब
डेस्क : आज राजधानी पटना में दो बड़े राजनीतिक कार्यक्रम हुए। एक ओर जहां सीएम नीतीश कुमार ने पटना से ऐतिहासिक गांधी मैदान में बीपीएससी से चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा। वहीं दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरक्षण के मुद्दे पर आज पार्टी कार्यालय के समक्ष धरना दिया।
![]()
इधर तेजस्वी के धरना के बाद प्रदेश की सियासत गरम हो गई है। जदयू ने तेजस्वी के धरना पर तीखा कटाक्ष करते हुए उन्हें सुप्रीम कोर्ट के सामने धरना देने की सलाह के साथ 5 सवालों का जवाब मांगा है।
जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आरक्षण के मुद्दे पर धरने को नौटंकी करार दिया है और कहा है कि पटना में धरना देने की बजाय उन्हें सुप्रीम कोर्ट के सामने धरना देना चाहिए। इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से 5 अहम सवाल पूछे।
जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने पूछा कि सीबीआई, ईडी जैसे संस्थाओं के सामने भ्रष्टाचार के मामले में पेश होने में लज्जा महसूस नहीं होती है? आरक्षण के लिए सुप्रीम कोर्ट में खुद अथवा वकीलों के माध्यम से पेश होने में शर्म क्यों आती है ?
जेडीयू प्रवक्ता ने अगला सवाल पूछा, लालू प्रसाद यादव जननायक कर्पूरी ठाकुर को जीप के लायक नहीं समझते थे आज उनके नाम की माला क्यों जप रहे हैं? संयुक्त मोर्चा सरकार में लालू प्रसाद यादव केंद्र में किंगमेकर की भूमिका थे तो जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न क्यों नहीं दिला पाए? तेजस्वी यादव को ये सलाह है कि लालू प्रसाद यादव को कैदी रत्न दिलाने के लिए धरना दें और बिहार विधान मंडल के चलते सत्र में सदन में प्रस्ताव रखें। ईडब्ल्यूएस को जब 10 फीसदी आरक्षण का प्रस्ताव लाया जा रहा था तो राजद उसकी मुखर विरोधी थी या नहीं ?










डेस्क : राजधानी पटना में बर्ड फ्लू का प्रकोप एक बार फिर सामने आया है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् (आईसीएआर) परिसर में इसके फैलने की पुष्टि हुई है। इसके बाद वहां की मुर्गियों को जलाकर दफनाने की कार्रवाई सिविल सर्जन की आपदा शाखा और जिला पशुपालन कार्यालय की ओर से की गई है। शनिवार को बड़ी संख्या में मुर्गियों को जलाकर दफनाया गया है।

Mar 09 2025, 19:27
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
21.9k