लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों का सामान उड़ाने वाले गैंग के आठ बदमाशों को रेल पुलिस ने दबोचा
डेस्क : होली के मौके पर परदेश में रहने वाले बड़ी संख्या में लोग घर लौट रहे है। ट्रेनों में भीड़ भाड़ बढ़ गई है। वहीं इस दौरान ट्रेनों में यात्रियों के सामान उड़ाने वे गैंग भी सक्रिय हो गए है। ऐसे ही लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों का सामान उड़ाने वाले गैंग के आठ बदमाशों को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि गैंग का एक सदस्य पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा। रेल पुलिस इस गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में पता लगाने में जुटी हुई है।
![]()
बताते चले कि लंबी दूरी की ट्रेनों के वातानुकूलित कोच और स्लीपर में सफर करने वाले यात्रियों का जेवर और नकदी रुपये लगातार गायब हो रहे हैं। इससे ट्रेनों में रेल प्रशासन के सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लग रहा था। रेल थानेदार को गुप्त सूचना मिली कि नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक यात्री का लाखों का जेवर बदमाशों ने गायब कर दिया है। गुप्त सूचना के आधार पर रेल पुलिस सक्रिय हो गई। गैंग के सदस्यों को दबोचने के लिए अधिकतर जवानों को सादे लिबास में लगा दिया गया।
बीते शनिवार की दोपहर में जब ट्रेन पटना जंक्शन के प्लेटफार्म पर पहुंची उसी समय रेल पुलिस ने आठ बदमाशों को दबोच लिए। जबकि एक बदमाश फरार होने में सफल रहा। यह गैंग हरियाणा का रहने वाला बताया जा रहा है। जबकि रेल पुलिस इस गैंग की पूरी कुंडली खंगालने में जुटी हुई है।रेल पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश एक ही कद काठी हैं। देखने से सभी आरपीएफ और रेल पुलिस के जवानों की तरह ही लगते हैं। जिससे आम यात्री उन्हें सादे लिबास वाले पुलिस जवान समझते हैं। इसी का फायदा उठाकर बदमाश यात्रियों के बैग में रखा हुआ नकदी और सोने के जेवर गायब कर देते हैं।
सूत्रों की माने तो गैंग के सदस्य स्टेशन आने से पहले ही सक्रिय हो जाते थे। यात्री जैसे अपना बैग लेकर उतरने के लिए गेट पर पहुंचते थे। उसी समय बदमाश उस बैग को अपने घेरे में लेकर उसमें रखा हुआ नकदी और जेवर गायब कर देते थे। रेल पुलिस हिरासत में लिए गये बदमाशों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
Mar 09 2025, 14:06