आज एकबार फिर पटना के गांधी मैदान में रचा जाएगा इतिहास, सीएम नीतीश कुमार बीपीएससी से चयनित इतने हजार शिक्षकों को सौंपेगे नियुक्ति पत्र
डेस्क : आज 9 मार्च रविवार को एकबार फिर से पटना के गांधी में मैदान में एक इतिहास कायम होगा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षक नियुक्ति के तृतीय चरण में आज गांधी मैदान में 51 हजार 389 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) से चयनित आठ जिलों के10739 शिक्षकों को पटना में आयोजित कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। अन्य जिलों के जिला मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। सौ शिक्षकों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व अन्य मंत्री नियुक्ति पत्र देंगे।
![]()
नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, संसदीय कार्य एवं जल संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार समेत अन्य मंत्री मौजूद रहेंगे।
पटना के मुख्य समारोह के साथ ही अन्य जिलों में भी नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम शुरू होगा। इन जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में संबंधित जिलों के प्रभारी मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है। साथ ही शिक्षकों और अधिकारियों को गांधी मैदान के कार्यक्रम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जोड़ा जाएगा। जिलों में आयोजित नियुक्ति.पत्र वितरण समारोह में उपस्थित शिक्षक, अधिकारी पटना के गांधी मैदान के कार्यक्रम से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहेंगे।
औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण का मुख्य कार्यक्रम राजधानी पटना के गांधी मैदान में दिन के 11 बजे आयोजित किया गया है, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आठ जिलों के 10739 शिक्षकों को नियुक्ति.पत्र अपने हाथों प्रदान करेंगे। पटना के गांधी मैदान में पटना, नालंदा, भोजपुर, जहानाबाद, अरवल, सारण, वैशाली और मुजफ्फरपुर के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। सौ शिक्षकों को मुख्यमंत्री व अन्य मंत्री अपने हाथों से नियुक्ति.पत्र देंगे।
Mar 09 2025, 09:37