*सड़कों पर घूम रहे छुट्टा पशु, चार महीने से बीमार कैटल कैचर*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में पशुपालन विभाग का कैटल कैचर चार महीने से खराब पड़ा हुआ है। जिससे जिले में छुट्टा पशुओं को पकड़कर गोशालाओं में संरक्षित करने का अभियान फीका पड़ गया है। विभागीय अधिकारी पहले डीजल न मिलने का हवाला देकर और अब खराब पड़े कैटल कैचर का हवाला देकर छुट्टा पशुओं को नहीं पकड़ रहे हैं। जिससे किसानों की समस्या बढ़ गई है। जिले में तीन स्थायी और 28 अस्थाई गोशालाएं है। जिसमें करीब आठ हजार गोवंश संरक्षित है। वहीं सड़कों पर घूम रहे छुट्टा गोवंश को संरक्षित करने के लिए एक साल पहले जिला पंचायत निधि से पशुपालन विभाग को एक कैटल कैचर मिला था। कैटल कैचर मिलने के कुछ दिनों तक गोवंश को पकड़ने में तत्परता दिखाई गई। इसके बाद विभागीय सुस्ती के कारण कैचर केवल शोपीस बनकर रह गई। विभागीय अधिकारी इसके लिए डीजल न मिलने का हवाला देते रहे। अब कैटल कैचर बीते चार महीनों से इंजन में तकनीकी खराबी आ गई थी।
हाल ही में सीवीओ का पद भार ग्रहण किया हूं। इसके बाद से विभागीय व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही है। मामूल पड़ा कि कैटल कैचर खराब है। इसे भी जल्द ही बनवाया जाएगा।
डॉ एके सचान सीवीओ भदोही
Mar 08 2025, 17:20