/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *35 लाख का पान मसाला जब्त, भदोही पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, कानपुर से ले जा रहे थे कोलकाता* Bhadohi
*35 लाख का पान मसाला जब्त, भदोही पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, कानपुर से ले जा रहे थे कोलकाता*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- कोईरौना थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में डीसीएम ट्रक से चोरी किए गए जर्दा और पान मसाले के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विजय सिंह और महेंद्र सिंह के रूप में हुई है। दोनों बेरवा पहाड़पुर के रहने वाले हैं।

आरोपियों की निशानदेही पर उनके पंप सेट पर बने कमरे से डीसीएम ट्रक बरामद किया गया। इसके अलावा सफेद बोरियों में रखे 27 बॉक्स जर्दा और 101 बोरी पान मसाला भी मिला। पुलिस को मौके से 48,500 रुपए की नकदी भी मिली, जो माल की बिक्री से प्राप्त हुई थी।

बरामद माल और वाहन की कुल कीमत 35 लाख रुपए आंकी गई है। यह माल कानपुर से कोलकाता भेजा जा रहा था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटना में शामिल ट्रक चालक और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। चोरी का माल गोपालपुर गांव स्थित आरोपी के पंप सेट से बरामद किया गया है।

*सड़कों पर घूम रहे छुट्टा पशु, चार महीने से बीमार कैटल कैचर*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में पशुपालन विभाग का कैटल कैचर चार महीने से खराब पड़ा हुआ है। जिससे जिले में छुट्टा पशुओं को पकड़कर गोशालाओं में संरक्षित करने का अभियान फीका पड़ गया है। विभागीय अधिकारी पहले डीजल न मिलने का हवाला देकर और अब खराब पड़े कैटल कैचर का हवाला देकर छुट्टा पशुओं को नहीं पकड़ रहे हैं। जिससे किसानों की समस्या बढ़ गई है। जिले में तीन स्थायी और 28 अस्थाई गोशालाएं है। जिसमें करीब आठ हजार गोवंश संरक्षित है। वहीं सड़कों पर घूम रहे छुट्टा गोवंश को संरक्षित करने के लिए एक साल पहले जिला पंचायत निधि से पशुपालन विभाग को एक कैटल कैचर मिला था। कैटल कैचर मिलने के कुछ दिनों तक गोवंश को पकड़ने में तत्परता दिखाई गई। इसके बाद विभागीय सुस्ती के कारण कैचर केवल शोपीस बनकर रह गई। विभागीय अधिकारी इसके लिए डीजल न मिलने का हवाला देते रहे। अब कैटल कैचर बीते चार महीनों से इंजन में तकनीकी खराबी आ गई थी।

हाल ही में सीवीओ का पद भार ग्रहण किया हूं। इसके बाद से विभागीय व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही है। मामूल पड़ा कि कैटल कैचर खराब है। इसे भी जल्द ही बनवाया जाएगा।

डॉ एके सचान सीवीओ भदोही

*डिजिटल शिक्षा की न‌ई पहल: ज्ञानपुर के नारायणपुर स्कूल में स्मार्ट क्लास शुरू,जीबीटीसी ट्रस्ट की 32 वीं पहल*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भदोही के नारायणपुर मॉडल प्राथमिक विद्यालय में जीबीटीसी ट्रस्ट द्वारा स्मार्ट क्लास की शुरुआत की गई है। यह ट्रस्ट की ग्रामीण भारत में 32वीं स्मार्ट क्लास है।

प्रोजेक्ट इनेबल के तहत स्थापित इस स्मार्ट क्लास में पूरा डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है। इसमें सुरक्षा अलार्म की भी व्यवस्था की गई है। बाल संसद के माध्यम से छात्रों को नेतृत्व का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे वे व्यवस्था संभालने में सक्षम होंगे। जीबीटीसी ट्रस्ट का लक्ष्य है कि शिक्षण प्रक्रिया आनंददायक और अधिक कुशल बने। कार्यक्रम में भदोही के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह मुख्य अतिथि रहे। औराई के खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह सिंगरौल विशिष्ट अतिथि थे। ट्रस्ट की संस्थापक किरणदीप संधू, सह-संस्थापक देवेश मोहन और प्रोजेक्ट डायरेक्टर सौमित्र दुबे की उपस्थिति में उद्घाटन किया गया। जिला समन्वयक दुर्गेश शुक्ला ने भी कार्यक्रम में मार्गदर्शन दिया।

*जन औषधि केंद्र बने गरीबों के लिए वरदान:जिले के 5 सरकारी अस्पतालों में चल रहे केंद्र, सस्ती दवाएं उपलब्ध*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही ‌।जिला अस्पताल में जन औषधि दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित हो रहा है।विधायक दुबे ने बताया कि इन केंद्रों से बुजुर्गों, बच्चों और गरीब परिवारों को कम कीमत पर दवाएं मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में और अधिक जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। सीएमओ डॉ. संतोष चक ने जानकारी दी कि वर्तमान में जिले के पांच सरकारी अस्पतालों में जन औषधि केंद्र चल रहे हैं। जल्द ही और केंद्रों का शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों के अलावा निजी डॉक्टरों द्वारा लिखी गई दवाएं भी इन केंद्रों से ली जा सकती हैं।कार्यक्रम में पूर्व चिकित्सा अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद सहित अन्य चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

*नामित नोडल अधिकारी, डीएम ,एसपी की उपस्थिति में ई-लॉटरी की पूरी प्रक्रिया संपन्न*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। शासन द्वारा जनपद भदोही हेतु नामित पर्यवेक्षक समीर वर्मा सचिव समाज कल्याण, जिलाधिकारी विशाल सिंह ,पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक,आबकारी आयुक्त नामित आनंद प्रकाश, जिला आबकारी अधिकारी अरुण कुमार शुक्ल की उपस्थिति व दयावंती पुंज मॉडल विद्यालय सीतामढ़ी कोईरौना के सभागार में मौजूद आवेदकों के समक्ष जनपद की सभी आबकारी दुकाने-देशी मदिरा, मॉडल शॉप, कम्पोजिट शॉप एवं भांग की फुटकर दुकानों की ई-लॉटरी के प्रथम चरण का व्यवस्थापन स्वच्छ एवं पारदर्शी तरीके से शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।जिलाधिकारी विशाल सिंह ने सभी अवंटियों को बधाई देते हुए शुचिता पूर्वक मदिरा के वितरण व विक्रय पर जोर दिया ,साथ ही सख्त निर्देश दिया कि मदिरा में मिलावट व ओवरराइटिंग से बचें। जिला आबकारी अधिकारी अरुण कुमार शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में आबकारी की फुटकर कुल 229 दुकानों के सापेक्ष भांग के 05 दुकानों का आवेदन न पडने से कुल 224 दुकानों के लिए कुल 2005 आवेदन प्राप्त हुए थे। जनपद में देसी मदिरा की कुल 136 दुकानों के सापेक्ष 976 आवेदन, मॉडल शॉप की 02 दुकानों के सापेक्ष 17 आवेदन, कंपोजिट की 63 दुकानों के सापेक्ष 949 आवेदन एवं भांग की 23 दुकानों के सापेक्ष 63 आवेदन प्राप्त हुए थे।जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अभिषेक मिश्र व जिला आबकारी अधिकारी अरुण कुमार शुक्ल द्वारा उपस्थित आवेदकों को रैंडमाइजेशन व सिमुलेशन की प्रक्रिया को विधवत समझाते हुए विश्वास दिलवाया गया कि लॉटरी की पूरी प्रक्रिया स्वच्छ व पारदर्शी तरीके से संपन्न होगी। ई लॉटरी की पूरी प्रक्रिया से सभी आवेदक व आवंटी संतुष्ट रहे।

कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर अरुण गिरी, पुलिस क्षेत्राधिकार चमन सिंह चावड़ा, जिला सूचना अधिकारी डॉ पंकज कुमार, ई डिस्टिक मैनेजर आशुतोष श्रीवास्तव,आबकारी इंस्पेक्टर रजनीश व अन्य ,सहित प्रशासनिक टीम उपस्थित रही।

भदोही में सुहेलदेव पार्टी की समीक्षा बैठक संपन्न


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। सुहेलदेव पार्टी के प्रदेश महासचिव राकेश वर्मा ने जिला पंचायत सभागार में महत्वपूर्ण बैठक की। इस मासिक समीक्षा बैठक में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भाग लिया।वर्मा ने संगठन को मजबूत करने और पार्टी से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का मंत्र दिया। उन्होंने आगामी जिला पंचायत और ग्राम पंचायत चुनावों की तैयारियों पर विशेष जोर दिया। उनका लक्ष्य है कि पार्टी के कार्यकर्ता अधिक से अधिक सीटें जीतें।प्रदेश महासचिव ने 2027 के विधानसभा चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के बल पर सुहेलदेव पार्टी मजबूती से विधानसभा में प्रवेश करेगी। पार्टी वर्तमान में पंचायत और जिला पंचायत चुनावों के लिए समर्थित प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने की रणनीति बना रही है।कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने फूलमालाओं से प्रदेश महासचिव का भव्य स्वागत किया।

एक साल से अल्ट्रासाउंड मशीन खराब

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन एक साल से खराब है। अब तक तीन बार रिमाइंडर भेजा जा चुका है। एक साल में दो बार रिमाइंडर भेजा जा चुका है, लेकिन सकारात्मक परिणाम नहीं निकला। प्रभारी सीएमएस ने एक बार फिर रिमाइंडर भेजकर नई अल्ट्रा साउंड मशीन की मांग की है। अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन मार्च 2024 से ही खराब पड़ी है। जिला अस्पताल में प्रतिदिन 800 से 900 मरीजों की ओपीडी होती है। इसमें से 50-60 गर्भवती महिलाएं होती हैं। इन्हें जांच पड़ताल कर दवा उपलब्ध कराई जाती है, लेकिन 10-12 महिलाओं को अल्ट्रासाउंड की जरूरत है। अल्ट्रासाउंड के माध्यम से ही गर्भ में पल रहे बच्चे की स्थिति मालूम पड़ती है।

अस्पताल की मशीन खराब होने से मरीजों को निजी अल्ट्रा साउंड सेंटरों की ओर रुख करना पड़ता है। जहां उन्हें एक अल्ट्रासाउंड कराने के लिए 500 से 600 रुपये का भुगतान करना पड़ता है। अल्ट्रासाउंड मशीन दुरुस्त करने के लिए संबंधित कंपनी से चार से पांच बार टेक्निशियन आए, लेकिन उन्हें कुछ समझ नहीं आया और उसे बनाने से हाथ खड़ा कर दिए। करीब छह महीने पूर्व तत्कालीन सीएमएस डॉ. राजेंद्र कुमार ने अपने कार्यकाल में दो बार पत्राचार कर नई अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने की मांग की। वहीं अब एक बार फिर वर्तमान सीएमएस डॉ. अजय तिवारी ने शासन को नई मशीन भेजने के लिए पत्र भेजा है। मुश्किल यह है कि पत्र लिखने के बाद अगर सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिलती, तो अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन का इंतजार बढ़ जाएगा।

हर व्यक्ति तक बेहतर सुविधाओं को पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। अल्ट्रासाउंड को लेकर सोमवार को शासन को पुन: रिमांडर लेटर भेजा गया है। जल्द ही इसकी सुविधा मरीजों को मिलेगी।

-डॉ. अजय तिवारी, सीएमएस, जिला अस्पताल ज्ञानपुर।

*एसआईटी का फर्जी निदेशक बनकर शिक्षकों से वसूली करने वाले हेडमास्टर समेत दो शिक्षक बर्खास्त*

नितेश श्रीवास्तव 

भदोही। कालीन नगरी में फर्जी शिक्षकों के मिलने का सिलसिला नहीं थम रहा है। फर्जी एसआईटी अफसर बनकर कई सालों से शिक्षकों से वसूली करने वाले हेडमास्टर समेत दो शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। दोनों शिक्षक बीएड और संपूर्णांनंद संस्कृत विश्वविद्यालय के फर्जी अभिलेख लगाकर नौकरी कर रहे थे। इन दो शिक्षकों को बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने बर्खास्त कर दिया। अभिलेखों की जांच एवं अधिकारियों के रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की गई। इसमें एक हेडमास्टर फर्जी एसआईटी का निदेशक बनकर प्रदेश भर में शिक्षकों से वसूली करता था।

जिले में 885 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय संचालित हैं। इसमें चार हजार से अधिक शिक्षकों की तैनाती है। शासन स्तर से जरूरत के हिसाब से शिक्षकों की नियुक्ति की जाती है। पिछले पांच से छह साल में नियुक्ति से लेकर अन्य गतिविधियां ऑनलाइन होने से प्रमाणपत्र की खामियां उजागर हो जाती हैं, लेकिन डेढ़ से दो दशक पूर्व की नियुक्ति प्रक्रिया कागजों में ही चलती थी। विश्वविद्यालय और बोर्ड स्तर पर होने वाले सत्यापन में भी झोल कर दिया जाता, इससे फर्जी और दूसरे के प्रमाणपत्र पकड़ में नहीं आते। प्रेरणा पोर्टल पर सभी अभिलेख ऑनलाइन होने के बाद प्रदेश स्तर पर बड़ी संख्या में शिक्षकों के प्रमाणपत्र संदिग्ध मिले। इसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से विश्वविद्यालय और बोर्ड से अभिलेखों का सत्यापन कराया।

इन पर हुई कार्रवाई

प्राथमिक विद्यालय तुलापुर रोही के हेडमास्टर अनुराग तिवारी निवासी ग्राम एवं पोस्ट बरदह तहसील लालगंज, आजमगढ़ और कंपोजिट विद्यालय कलिकमवैया के सहायक अध्यापक शैलेंद्र कुमार निवासी ग्राम भटौली पोस्ट हरहुआ वाराणसी का प्रमाणपत्र फर्जी मिला। दोनों के अनुक्रमांक पर दूसरे विद्यार्थियों का नाम अंकित मिला। सत्यापन रिपोर्ट और खंड शिक्षा अधिकारी की आख्या पर बीएसए ने दोनों शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए रिकवरी का निर्देश दिया।

छह लाख की धांधली में भी आया था हेडमास्टर का नाम

प्राथमिक विद्यालय तुलापुर का हेडमास्टर अनुराग तिवारी विभाग को ही अपने चक्रव्यूह में उलझा दिया था। सेवा समाप्ति आदेश में बीएसए ने इसका जिक्र भी किया है। कहा है कि वह फर्जी एसआईटी का निदेशक बनकर जिले में ही नहीं दूसरे जनपदों में शिक्षकों को मूर्ख बनाया। यही नहीं विद्यालय में एमडीएम में करीब छह लाख की धांधली में भी उसका नाम आया। उसकी इस करतूत से विभाग की छवि धूमिल हुई। यह शिक्षक आचरण नियमावली के विरूद्ध है।

जिला पंचायत 6 करोड़ से सुधारेगी 22 सड़कें

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में नए वित्तीय वर्ष के शुरुआत में जिला पंचायत छह करोड़ से विकास कार्य कराएगी। इसमें 22 से अधिक सड़कें जहां दुरुस्त होंगी वहीं 12 सीसी रोड बनेंगे। यही नहीं खराब हो चुकी नालियां भी सुधारी जाएंगी। ग्रामीण क्षेत्रों में बदहाल हो चुकी छोटी सड़कों को दुरूस्त करने की कार्ययोजना विभाग ने तैयार कर लिया है। होली बाद इसकी निविदा जारी होगी। कार्य आवंटन होने पर अप्रैल से इनका काम भी शुरू हो जाएगा। इससे लोगों को सहूलियत मिलेगी।

जिले की 546 ग्राम पंचायतों और सात नगर निकायों में करीब ढाई हजार किमी सड़कों का जाल फैला है। लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, जिला पंचायत संग नगर पंचायत, मंडी समिति मार्गाें की निगरानी करती है। 70 से 80 फीसदी सड़कें लोक निर्माण की होती हैं। जिला पंचायत की तरफ से लिंक मार्ग से गांव को जोड़ने वाली सड़कें बनाई जाती है।

कार्यदायी संस्थाओं की ओर से हर साल करोड़ों रुपये खर्च कर सड़कें बनाई जाती हैं, लेकिन जलभराव, मानक में कमी के कारण कई सड़कें समय से पहले ही टूट जाती हैं। ऐसे में सड़कों मरम्मत होती है। साल 2024-25 के वित्तीय वर्ष खत्म होने से पूर्व जिला पंचायत की तरफ से सर्वे कराया गया। इसमें 22 से अधिक जिला पंचायत की सड़कें जर्जर मिली।

ग्रामीण बाजारों में जल जमाव की समस्या होने से वहां सीसी मार्ग बनाने की कार्ययोजना बनाई गई है। इन पर करीब छह करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च की जाएगी।

होली के बाद विभाग इसकी निविदा जारी करेगा। अपर मुख्य अधिकारी श्रीकांत दूबे ने बताया कि सड़क, नाली और सीसी मार्ग के लिए सर्वे कराया गया था। सर्वे में सड़कें चिन्हित की गई है। कार्ययोजना बनाई जा रही है। करीब छह करोड़ से विकास कार्य कराए जाएंगे। होली के बाद निविदा जारी होगी और उसके बाद काम कराए जाएंगे।

मथुरा में चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर हमले का विरोध आजाद समाज पार्टी ने डीएम को सौंपा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। आजाद समाज पार्टी कांशीराम के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष अशोक कुमार गौतम ने मथुरा में सांसद चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर हुए हमले की कड़ी निंदा की।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के शासन में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग और धार्मिक अल्पसंख्यकों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। पुलिस की मौजूदगी में सांसद चंद्रशेखर के काफिले पर दो बार हमला किया गया। पहला हमला पीड़ित परिवार से मिलने के बाद हुआ, जिसमें कई कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने न तो सुरक्षा व्यवस्था की और न ही अब तक कोई कार्रवाई की है। उन्होंने प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। साथ ही कमजोर वर्गों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा। प्रदर्शन में मुस्लिम अली, विकास भारती, सचिन, राजू कुमार, अर्जुन गौतम, इंद्रजीत कुमार, ओमप्रकाश, मनोज कुमार गौतम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।