/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png StreetBuzz *नोडल अधिकारी/मण्डलायुक्त अयोध्या की अध्यक्षता में ई- लाटरी के माध्यम से देशी शराब की दुकानों का व्यवस्थापन सकुशल एवं शान्ति पूर्ण हुआ संपन्न* sultanpur
*नोडल अधिकारी/मण्डलायुक्त अयोध्या की अध्यक्षता में ई- लाटरी के माध्यम से देशी शराब की दुकानों का व्यवस्थापन सकुशल एवं शान्ति पूर्ण हुआ संपन्न*
सुलतानपुर,शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी/मण्डलायुक्त अयोध्या मण्डल श्री गौरव दयाल की अध्यक्षता, जिला स्तरीय समिति जिलाधिकारी कुमार हर्ष, पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह (सदस्य) आबकारी आयुक्त द्वारा नामित अधिकारी (सदस्य), जिला आबकारी अधिकारी, सुलतानपुर (सदस्य) तथा अपर जिलाधिकारी (विo/ रा0) एस. सुधाकरन, उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर वैशाली चोपड़ा, अपर उप जिलाधिकारी, सुलतानपुर की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन समागार, सुलतानपुर में वर्ष 2025-26 हेतु ई- लाटरी के माध्यम से देशी शराब की 158, माँडल शाप की 01, कम्पोजिट की 120 तथा भांग की 29 दुकानों का व्यवस्थापन सकुशल एवं शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा नोडल अधिकारी/मण्डलायुक्त अयोध्या मण्डल का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) द्वारा भी पुष्पगुच्छ देकर नोडल अधिकारी/मण्डलायुक्त अयोध्या मण्डल का स्वागत किया गया। भांग की 12 दुकानें प्रथम चरण की ई-लाटरी में शेष रह गयी हैं,जिनका व्यवस्थापन द्वितीय चरण की ई-लाटरी के माध्यम से किया जायेगा।
*गनपत सहाय पी.जी. कॉलेज, सुल्तानपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के छठवें दिन वृक्षारोपण एवं जागरूकता अभियान संपन्न*
गनपत सहाय पी.जी. कॉलेज सुल्तानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिन का आयोजन नेवादा ग्राम सभा में किया गया। दिन की शुरुआत दोनों शिविरों में योगाभ्यास एवं प्राणायाम से हुई, जिससे स्वयंसेवकों में नई ऊर्जा का संचार हुआ। प्रातः 6 बजे स्वयंसेवकों ने विभिन्न टीमों में विभाजित होकर शिविर प्रांगण की साफ-सफाई की। इसके उपरांत प्रातः 7 बजे शहर के प्रसिद्ध फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. सूरज तिवारी एवं डेंटिस्ट डॉ. इंद्रसेन शिविर में पहुंचे। डॉ. सूरज तिवारी ने तनाव प्रबंधन हेतु विभिन्न व्यायाम तकनीकों की जानकारी दी, वहीं डॉ. इंद्रसेन ने सफलता के मूल मंत्र साझा किए और दंत स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके बाद जागरूकता अभियान एवं वृक्षारोपण पूर्वाह्न सत्र में कार्यक्रमाधिकारी डॉ. देवेंद्र नाथ मिश्र के नेतृत्व में नारी शक्ति के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें स्वयंसेवकों ने नेवादा गांव के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को जागरूक किया। इसके साथ ही, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। अपराह्न सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व कार्यक्रमाधिकारी डॉ. आलोक तिवारी ने अपने अनुभव साझा करते हुए एनएसएस को छात्रों के लिए प्रगति का सशक्त माध्यम बताया। इसके बाद, महाविद्यालय के कृषि प्राध्यापक डॉ. विनोद कुमार उपाध्याय एवं डॉ. मनोज कुमार उपाध्याय ने अपनी काव्य पाठ से शिविर में नई ऊर्जा भर दी। इस अवसर पर सुल्तानपुर फाउंडेशन के सदस्य प्रह्लाद कुमार गुप्ता, शिवाकांत पांडेय, सौरभ अग्रवाल एवं सुयश चित्रांशी भी उपस्थित रहे। दिनभर की गतिविधियों के उपरांत, सभी स्वयंसेवकों एवं अतिथियों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में सामूहिक भोज किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमाधिकारी डॉ. शाहनवाज आलम, डॉ. दीपा सिंह, डॉ. विष्णु शंकर अग्रहरि, डॉ. भोलानाथ सहित सभी स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहे।
*बारा बंजारा और घुमंतू समाज को विशाल रैली के माध्यम से पंचायतीराज मंत्री ओ.पी राजभर ने दिया मूलमंत्र*
सूबे के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर आज सुल्तानपुर पहुंचे,इस दौरान उन्होंने बारा बंजारा और घुमंतू समाज को रैली के जरिए लोगों को संबोधित किया। नगर के रानीगंज स्थित शक्ति मैरिज लॉन में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बारा समाज की ये उत्तर प्रदेश में ये पहली रैली है। उन्होंने कहा केके इस समाज के लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी नहीं है जिसके चलते ये लोग केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं। लिहाजा ऐसे पात्रों को एक वर्ष के भीतर लाभ दिलवाना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत इस समाज के लोगों को बिजली के बिलों से मुक्ति दिलवाएंगे। उन्होंने कहा कई योजनाओं की जानकारी देने के लिए पंचायती राज विभाग द्वारा गांव में चौपाल लगाई जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की पहली जातीय जनगणना होगी। वहीं उन्होंने कहा कि देश में पहली बार मुसलमानों में जागरूकता आई है। आज ये सभी शिक्षित होकर IAS PCS और डॉक्टर बनने का प्रयास कर रहे हैं। मदरसों भी आधुनिक शिक्षा के साथ मुस्लिमों का विकास किया जाएगा। वहीं बलिया में सुभाष्पा कार्यकर्ता की पिटाई के मामले में।राजभर ने कहा कि कार्यकर्ता से अभद्रता करने वा सस्पेंड कर दिया गया है,शाम तक थाना प्रभारी पर भी कार्यवाही की जाएगी। वहीं शिकयतकर्ता पर उन्होंने जाकर कार्यवाही करवाने I बात कही।
*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आई.जी.आर.एस. की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।*
सुलतानपुर 05 मार्च/जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आई0जी0आर0एस0 की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी, जिसमें मुख्यमंत्री सन्दर्भ, जिलाधिकारी सन्दर्भ, ऑनलाइन प्राप्त सन्दर्भ, भारत सरकार पी0जी0 पोर्टल सन्दर्भ, शासन राजस्व परिषद निदेशालय सन्दर्भ, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महिला हेल्प डेस्क, एन्टी भू-माफिया सहित आदि संदर्भों पर विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों, असंतुष्ट फीडबैक के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शिकायत के निस्तारण के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता से नोडल अधिकारी स्वयं बात करें, जिस विभाग में शिकायतें ज्यादा हैं वहां पर नोडल अधिकारी के साथ-साथ कोई अन्य जिम्मेदार अधिकारी ही बात करें। उन्होंने 34 प्रतिशत से कम संतोषजनक फीडबैक वाले सम्बन्धित विभागों-लो0नि0वि0, विद्युत, श्रम विभाग आदि को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि जिलाधिकारी सन्दर्भ के अन्तर्गत जनता दर्शन के समय प्रेषित शिकायत का निस्तारण सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी शत-प्रतिशत प्राथमिकता के आधार पर करें। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि शासन के मंशानुरूप जन सामान्य की शिकायतों का निस्तारण शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर किया जाय। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का सम्बन्धित अधिकारी मौके पर जाकर मौका मुआयना कर फोटो सहित आख्या लगाकर गुणत्तापूर्ण निस्तारण करें। उन्होंने सभी आईजीआरएस नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि आई.जी.आर.एस. पोर्टल का प्रतिदिन स्वयं अवलोकन करें तथा संतुष्ट/असंतुष्ट फीडबैक, स्थलीय सत्यापन रिपोर्ट, कॉलिंग फीडबैक, लंबित प्रकरणों आदि का स्वयं गहन अवलोकन कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित करें तथा किसी भी प्रकरण को डिफाल्टर न होने दें। उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) द्वारा विभागवार लंबित प्रकरणों पर विस्तृत चर्चा की गयी। उन्होंने डिफाल्टर संन्दर्भ, असंतुष्ट फीडबैक, गुणवत्तापूर्ण आख्या के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से चर्चा की गयी।
*रमजान एवं होली के त्यौहार को लेकर पालिका अध्यक्ष ने की बैठक*
सुल्तानपुर,नगर पालिका परिषद सभाकक्ष में रमजान एवं आगामी पर्व होली के दृष्टिगत नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में पालिका के अधिशासी अधिकारी, सफाई विभाग, मार्ग प्रकाश एवं जल-कल विभाग के अधिकारियों व कर्मचारीगण तथा वार्डों के सफाई नायकों के साथ बैठक की गयी। पालिकाध्यक्ष द्वारा बताया गया है कि वर्तमान में चल रहे रमजान एवं पूर्व की भाॅंति होली का पर्व मनाये जाने हेतु पालिका के सभी अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि नगर क्षेत्र में सभी मस्जिदों में प्रत्येक दिन समय से साफ-सफाई, चूना व होलिका दहन स्थलों के आस-पास समुचित साफ-सफाई, चूना एवं कूड़ा उठान तथा कहीं भी जल भराव की स्थिति न उत्पन्न हो, साथ ही वहां समुचित प्रकाश व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाय,जहां लाइटें खराब हों वहां आवश्यकतानुसार तत्काल मरम्मत कर या बदलते हुए प्रकाशमान किया जाय एवं नगर में होली के दिन निर्बाध रूप से पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की जाय तथा पूर्व की भाॅंति होली के दिन माॅंग के अनुसार सार्वजनिक स्थलों पर पानी के टैंकर की व्यवस्था सुनिश्चित करें। लाल चन्द्र सरोज, अधिशासी अधिकारी द्वारा सफाई विभाग को निर्देशित किया गया कि होली के दिन प्रातः 07ः00 बजे तक नगर में साफ-सफाई, चूना व कूड़ा उठान का कार्य प्रत्येक दशा में पूर्ण करा लिया जाय। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद सुलतानपुर के अधिशासी अधिकारी, श्री लालचन्द्र सरोज, प्रभारी कार्यालय अधीक्षक श्री पुनीत कुमार गुप्ता, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक श्रीमती अधूलिका व श्री सुनील कुमार पाल, अवर- अभियन्ता (जल), प्रभारी सफाई लिपिक श्री प्रशान्त रावत, प्रभारी लिपिक जल-कल, श्री पवन कुमार शुक्ला व समस्त सफाई नायक सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
*छत पर खड़ी महिला हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलसी*
सुल्तानपुर छत पर खड़ी महिला हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलसी।

इलाज के लिए महिला को करवाया गया अस्पताल में भर्ती।

हाइटेंशन लाइन हटाने को लेकर मोहल्लेवासी परेशान। दर्जनों बार विभाग से लिखित और मौखिक रूप से कर चुके हैं शिकायत।

फिर भी हाइटेंशन लाइन हटाने को लेकर नहीं हो रही सुनवाई।

नगर कोतवाली के लालडिग्गी वार्ड के नया नगर का है मामला।
*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनान्तर्गत सभी बैंकर्स के साथ समीक्षा बैठक हुई आयोजित।*
सुलतानपुर,जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनान्तर्गत सभी बैंकर्स के साथ समीक्षा बैठक आयोजित कि गई। उक्त बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी बैंकर्स अधिक से अधिक ऋण स्वीकृत और वितरण कराएं तथा अपनी बैंक शाखाओं से रिवर्स स्पान्सरिंग के आवेदन करायें। बैठक की समीक्षा में पाया गया कि भारतीय बैंक की शाखाओं में सर्वाधिक आवेदन लम्बित है, जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा नाराजगी व्यक्त किया गया तथा निर्देशित किया गया कि सभी बैंकर्स अगले तीन दिन में सभी लम्बित प्रकरण खत्म कर स्वीकृत वितरण की संख्या बढ़ाये। बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने कैम्पों के माध्यम से आवेदन कराये जाने के निर्देश उपायुक्त उद्योग को दिया तथा अग्रणी जिला प्रबन्धक को निर्देशित किया कि सभी बैकर्स से वार्ता कर योजना स्वीकृत /वितरण की संख्या बढ़ायें।
*राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के चौथे दिन महिला सशक्तीकरण और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम संपन्न*
गनपत सहाय पी.जी. कॉलेज, सुल्तानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत चौथे दिन का आयोजन झालापुर ग्राम सभा में संपन्न हुआ। चौथे दिन की शुरुआत दोनों शिविरों में योगाभ्यास और प्राणायाम से हुई जिसमें क्रमशः बी. पी.एड. विभाग के डॉ रवींद्र शुक्ल और डॉ विक्रमादित्य की सहभागिता रही। पूर्वाह्न सत्र में झालापुर ग्राम सभा में महिला सशक्तीकरण और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया गया, जिसमें कार्यक्रमाधिकारी डॉ.विष्णु शंकर अग्रहरि के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने झालापुर गांव के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को नारी शक्ति के प्रति जागरूक किया और स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं द्वारा घर-घर जाकर 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के लिए प्रेरित किया। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं के प्रति जनमानस में सम्मान की भावना उत्पन्न करना है। अपराह्न सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ सुधाकर सिंह ने वृक्षों का हमारे जीवन में महत्व बताते हुए वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया और लोगों को अपने जन्मदिन पर एक वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक प्रो. अनुज कुमार पटेल ने छात्र - छात्राओं को समाज सेवा को लेकर मार्गदर्शन किया और राष्ट्रीय सेवा योजना के विषय में विस्तार से समझाया। कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमाधिकारियों के कुशल निर्देशन में किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप महाविद्यालय के पयागीपुर कैंपस के प्रभारी प्रो मो. शाहिद ने युवाओं को अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्य में लगाने के लिए प्रेरित किया और नशा जैसी बुराइयों से दूर रहने की सलाह दी।दिनभर की गतिविधियों के उपरांत सभी अतिथियों एवं स्वयंसेवकों ने एक साथ भोजन ग्रहण कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में दिन का समापन किया। इस अवसर पर कार्यक्रमाधिकारी डॉ शाहनवाज आलम,डॉ दीपा सिंह, डॉ.विष्णु शंकर अग्रहरि, डॉ.भोलानाथ,डॉ.देवेंद्र नाथ मिश्र, डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह, एवं स्वयंसेविक और स्वयंसेविकाएं उपस्थिति रहे।
*एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार*
सुल्तानपुर,उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 हजार के इनामी अपराधी साहब मिश्रा उर्फ मनोज कुमार को सुल्तानपुर के चांदा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। लखनऊ पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी, और उस पर इनाम घोषित था।प्राप्त जानकारी के अनुसार,मंगलवार सुबह एसटीएफ लखनऊ यूनिट ने चांदा थाना क्षेत्र के बेतीकलां गांव में घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया। इस दौरान साहब मिश्रा ने भागने की कोशिश की, लेकिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते वह सफल नहीं हो सका और एसटीएफ टीम ने उसे धर दबोचा।गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ चांदा थाने में तीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जबकि लखनऊ के पारा थानांतर्गत एक मामले में वह वांछित था। लखनऊ पुलिस द्वारा उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।इस ऑपरेशन को इतनी गोपनीयता से अंजाम दिया गया कि स्थानीय पुलिस को भी इसकी भनक नहीं लगी। हालांकि, गिरफ्तारी के बाद जिले की पुलिस भी तुरंत सक्रिय हो गई। लंभुआ क्षेत्राधिकारी अब्दुस सलाम ने बताया कि यह कार्रवाई एसटीएफ के सीओ प्रमेश शुक्ल के नेतृत्व में की गई।गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। एसटीएफ की इस बड़ी सफलता से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के तहत अपराधियों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है, और यह ऑपरेशन उसी का हिस्सा है।
*15वीं सीनियर नेशनल हॉकी प्रतियोगिता पंचकूला हरियाणा में आयोजित हो रही है जिसमें सुल्तानपुर हॉकी खिलाड़ी सोनल तिवारी का हुआ चयन*
आज सोनल उत्तर प्रदेश पुलिस वर्ष 2024 में खेल कोटे के अंतर्गत कार्यरत है सोनल तिवारी सुल्तानपुर पंत स्टेडियम की खिलाड़ी रही उसके सीनियर नेशनल में सिलेक्शन होने जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पूर्व खेल मंत्री ओ पी सिंह जी, ओलंपिक संघ के सचिव पंकज दुबे, हॉकी संघ के सचिव तारीख वसीम NIS,ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष इरशाद अहमद, स्टेडियम के पूर्व प्रशिक्षक रहे राष्ट्रीय खिलाड़ी हलीम भाई,ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव दीपक श्रीवास्तव,संरक्षक भोला सिंह संरक्षक,मनीषा पांडे,ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष डॉ प्रवीण सिंह,पूर्व प्रमुख प्रदीप सिंह,कबड्डी संघ के सचिव महेश यादव,टेबल टेनिस संघ के सचिव मोहमद सईद कुश्ती संघ के सचिव रमजान पहलवान, हैंडबॉल के कोच प्रवीण मिश्रा खेलो इंडिया की प्रशिक्षक शमा बानो,राष्ट्रीय खिलाड़ी रामकुमार मिश्र वीर कुमार,बॉक्सिंग की कोच विजय यादव आदि लोगो ने दिया बधाई। जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष ओ पी सिंह जी ने सोनल तिवारी को उनके उज्जवल भविष्य के लिए दिया बधाई।