बिहार बजट सत्र : प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष के हंगामे पर गरम हुए सीएम नीतीश कुमार, विपक्ष से कहें यह बात
डेस्क : बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के आज पांचवे दिन की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे के साथ शुरू है। कार्यवाही शुरु होने से पहले जहां सदन के बाहर आज फिर से लेफ्ट के विधायकों ने हंगामा किया। लेफ्ट के विधायक हाथों में पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते दिखे। किसानों को फ्री में बिजली देने के साथ ही स्वच्छताग्रही का मानदेय बढाने की मांग सरकार से की।
![]()
विपक्ष के विधायकों का कहना था कि पूरे बिहार में हजारों मजदूर हैं जिनके 12-12 घंटे काम करने के बाद भी सरकार उन्हें मात्र 15 सौ से तीन हजार रुपए दे रही है। पिछले 18 महीने से उनका पैसा बकाया है। बिहार में एक दैनिक मजदूर की मजदूरी 368 रुपया है, दैनिक न्यूनतम मजदूरी भी इन्हें नहीं दी जा रही है। सरकार प्रत्येक स्वच्छताग्राही को कम से कम 18 हजार रुपए मानदेय करे और उन्हें नियमित कर उनकी सेवा को 60 साल तक किया जाए।
![]()
वहीं सदन में आज 11 बजे प्रश्नकाल की शुरूआत हुई। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही एक बार फिर से विपक्षी विधायकों ने सरकार को घेरने की कोशिश की। सदन में पोस्टर लहरा रहे भाकपा माले विधायकों के हाथ से पोस्टर लेने का आदेश दिया। स्पीकर ने मार्शल को आदेश दिया कि सभी के हाथ से पोस्टर ले लीजिए। स्पीकर ने हंगामा कर रहे विधायकों से कहा कि आप अपनी सीट पर बैठ जाइए। वेल से कही गई बातों का कोई मतलब नहीं है।
वहीं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने स्पीकर से अनुरोध किया कि सदन की कार्यवाही नियमावली के तहत हो। हालाँकि उनकी अपील के बाद भी विपक्ष का हंगमा जारी रहा जिसके बाद खुद सीएम नीतीश ने खड़े होकर इसे अनुचित करार दिया। उन्होंने हंगामा कर रहे विपक्ष के सदस्यों को आड़े हाथों लिया। उन्हें शांत होकर अपनी जगह बैठने और सदन की कार्यवाही में सहयोग की अपील की। सीएम नीतीश ने कहा अगर आपको कोई समस्या है तो लिखकर दे दीजिये, हम देखेंगे। क्यों हंगामा का रहे हैं। उसके बाद हंगामा कर रहे सदस्य शांत हो गए।
Mar 06 2025, 15:43