/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png StreetBuzz तेजस्वी का बड़ा एलान, बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने पर सबसे पहले युवाओं के लिए करेंगे यह काम Bihar
तेजस्वी का बड़ा एलान, बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने पर सबसे पहले युवाओं के लिए करेंगे यह काम

डेस्क : बिहार में महागठबंधन सरकार बनने पर एक महीने के अंदर कैबिनेट का निर्णय लेकर युवा आयोग का गठन किया जाएगा। इसके साथ ही राज्य में डोमिसाइल नीति लागू की जाएगी। प्रतियोगिता परीक्षा के लिए फॉर्म भरने का पैसा अभ्यर्थियों को नहीं लगेगा। आने-जाने का किराया मिलेगा। यह एलान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने बुधवार को युवा राजद की ओर से मिलर स्कूल मैदान में आयोजित युवा चौपाल में किया।

इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की विफलताएं गिनाईं और बिहार के विकास के लिए युवा नेतृत्व की जरूरत बतायी। वे सदन की कार्यवाही के बीच अपनी पोशाक बदलकर युवाओं के बीच पहुंचे थे और साथ ही तेजप्रताप यादव को भी जींस-टी शर्ट में युवाओं के बीच कार्यक्रम में चलने की सलाह दी थी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने की। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार की युवा आबादी से जुड़े आंकड़ों को लेकर कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने कहा कि 58 फीसदी आबादी बिहार की युवा है। बिहार की गरीबी, पलायन एवं ग्रामीण क्षेत्र में 83 फीसदी बेरोजगारी होने, प्रति एक लाख की आबादी पर मात्र सात कॉलेज होने, 400 प्रखंडों में डिग्री कॉलेज नहीं होने का जिक्र किया।

दावा किया कि युवाओं की बदौलत राज्य में सरकार बदलेगी। साथ ही तेजस्वी ने अपने पूर्व की घोषणाओं का भी जिक्र किया। 65 फीसदी आरक्षण लागू कराने की बात कही।

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव, शिवेंद्र कुमार तांती सहित अन्य नेताओं ने भी अपने विचार रखे। बाद में मीडिया से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हमारे पिता दो बार विधायक और एक बार सांसद पहले ही बन चुके थे, यह सच्चाई है।

5 दिवसीय बिहार दौरे पर पटना पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, इन जिलों का करेंगे दौरा

डेस्क : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक प्रमुख मोहन भागवत एकबार फिर बिहार दौरे पर आए है। वे पांच दिनों तक बिहार में रहेंगे। भागवत बीते बुधवार को पटना पहुंचे। वे नौ मार्च तक बिहार में रहेंगे। इस दौरान वे उत्तर बिहार के कई जिलों का दौरा करेंगे। साथ ही संघ के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

आरएसएस के प्रांत प्रचार प्रमुख अभिषेक कुमार ने कहा कि संघ प्रमुख बुधवार की शाम पटना पहुंचे। इसके बाद वे संघ के पूर्व विभाग संघचालक एवं विश्व संवाद केंद्र के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत श्रीप्रकाश नारायण सिंह उपाख्य छोटे बाबू के घर गए। वहां उनके परिजनों से मुलाकात की।

इसके बाद वे पटना से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो गए। रात्रि विश्राम मुजफ्फरपुर स्थित संघ कार्यालय में किया। मुजफ्फरपुर पहुंचने पर स्वयं सेवकों ने उनका स्वागत किया।

आज छह मार्च की सुबह वे वीरपुर, सुपौल के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां सरस्वती विद्या मंदिर के भवन का उद्घाटन करेंगे। सात, आठ और नौ मार्च को मुजफ्फरपुर में संघ के स्वयंसेवकों के साथ बैठक करेंगे। नौ मार्च को वे नागपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

मौसम का हाल : बिहार में हर दिन बदल रहा मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने जारी किया यह अलर्ट

डेस्क : बिहार के मौसम के मिजाज में लगातार बदलाव जारी है। बिहार में मौसम ने लोगों को कन्फ्यूज कर दिया है। दिन में कड़कड़ाती धूप से भीषण गर्मी महसूस हो रही है तो वहीं रात में पछुआ हवाओं से कनकनी बढ़ रही है। पटना सहित कई शहरों में सुबह और रात के समय ठंड महसूस की जा रही है।

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार यानी आज से अगले दो दिनों तक 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इस दौरान विभाग ने नाविकों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है। हालांकि, दो दिन बाद हवा की गति धीमी हो जाएगी, जिससे न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी संभव है। ठंडी हवाओं के प्रभाव से सुबह के समय ठंडक बढ़ गई है, लेकिन अगले तीन दिनों तक मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है।

8 मार्च को पूर्वी बिहार के किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका और जमुई में ठनका गिरने की आशंका है, जिससे तापमान में गिरावट हो सकती है। इसको लेकर imd ने अलर्ट जारी किया है। वहीं, पछुआ हवा के तेज प्रवाह के कारण बुधवार को अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार तक कई जगहों पर अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक था, लेकिन बुधवार को केवल छपरा में यह सीमा पार हुई, जबकि शेष बिहार में तापमान 30 डिग्री से नीचे चला गया।

अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में करीब 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है, जबकि दिन के तापमान में मामूली गिरावट की संभावना है। बुधवार को अनुमंडल क्षेत्र समेत जिले में अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, साइबर ठग गिरोह के सरगना समेत 4 को दबोचा

डेस्क : पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने राजधानी पटना में एक महीने पहले एटीएम में हुई लूट में शामिल चार साइबर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि लूट की घटना के बाद जांच के लिए टीम लगातार काम कर रही थी। जिसमें मुख्य सरगना को भी पकड़ने में कामयाबी मिली है। उन्होंने बताया कि चारों गिरफ्तार अपराधियों का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है।

इस मामले की जानकारी देते हुए पटना पूर्वी एसपी डॉ के रामदास ने बताया कि बीते 30 जनवरी को बहादुरपुर थाना क्षेत्र के संदलपुर स्थित केनरा बैंक एटीएम से अज्ञात साइबर अपराधियों द्वारा लगभग 1 लाख 65 की ठगी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाने की 30 जनवरी को पीड़ित द्वारा मामला दर्ज कराया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एएसपी सदर 1 अतुल्य झा के नेतृत्व में टीम गठित कर अनुसंधान शुरू किया गया।

अनुसंधान के क्रम में घटनास्थल सहित आसपास के सीसीटीवी कैमरा फुटेज को खंगाला गया जिसमे अपराधियों की पहचान की गई है। लगातार इलेक्ट्रॉनिक और मानवीय सूचना पर निगरानी की जा रही थी इसी क्रम में ये अपराधकर्मी बहादुरपुर थाना क्षेत्र में पुनः एक बार फिर चार चक्का वाहन से पहुंचे जहां पुलिस ने पहले से जाल बिछा रखा था। जिस दरम्यान पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है।

इस गिरोह का मुख्य सरगना विकास कुमार फतेहपुर गया निवासी ,निखिल राज ,अरविंद कुमार और नंदन कुमार ये तीनों नवादा जिले के रहने वाले हैं। अपराधियों के पास से 8 अलग अलग एटीम कार्ड ,,बैंक खाते ,जमीनी कागजात और कैश हजारों रुपए बरामद किया है।

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार नंदन कुमार चार चक्का का मालिक घटना स्थल से 100 मीटर की दूरी पर गाड़ी लेकर खड़ा रहता था।विकास एटीम सेंटर के बाहर खड़ा रहकर आहे जाने वाले पर निगाह रखने का काम करता है निखिल और नंदन एटीम सेंटर में जाने वाले ग्राहकों को झांसा देकर उनके एटीम का पासवर्ड देखकर एटीम चेंज कर लेता था बाद में दूसरे जगह से पीड़ितों के बदले गए एटीम से रुपए की निकासी कर फरार हो जाते थे ।

पूर्वी एसपी ने कहा कि पूछताछ में पकड़ में आए सभी शातिर साइबर अपराधियों ने बहादुरपुर थाना क्षेत्र में 10 घटनाओं को अंजाम देने की घटना को स्वीकारा है वही विकाश इस गिरोह का मुख्य सरगना है जिसपर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं अन्य गिरफ्तार अपराधियों का भी पुलिस इतिहास खंगाल रही है। बहरहाल पुलिस अब इनके द्वारा अर्जित समाप्ति का ब्यौरा हासिल कर समाप्ति जब्त करने की जांच में जुटी है।

बड़ी खबर : चलती बस पर गिरी बिजली की तार, बस पर सवार 4 लोगों की दर्दनाक मौत

डेस्क : बिहार के नवादा जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है, जहां चलती बस पर बिजली का हाई टेंशन तार टूट कर गिर गया। इस हादसे में करंट लगने से बस पर सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस मौके पर पहुंची है और झुलसे लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

घटना के संबंध में बताया गया है कि बस सवार लोग नालंदा के राजगीर से गया के खिजरसराय की तरफ जा रहे थे, तभी नारदीगंज प्रखंड में बिजली का हाई टेंशन तार टूटकर बस पर जा गिरा। इस घटना के बाद पूरी बस में करंट दौड़ गया और चीफ पुकार मच गई। हादस में बस सवार चार लोगों को झुलसने से मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि घटना उस वक्त हुई जब रास्ते में गिरे हुए पेड़ को हटाने की कोशिश की जा रही थी। इसी दौरान बिजली का तार टूटकर बस पर गिर गया। बिजली की तार की चपेट में आने से चार लोग बुरी तरह से झुलस गए। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लालू को मैने सीएम बनाया वाले बयान पर तेजस्वी का पलटवार, कहे यह बड़ी बात

डेस्क : बिहार में इनदिनो विधान मंडल का बजट सत्र चल रहा है. वही इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनो में तीखी भिड़ंत हो रही है. आलम यह है कि अपने शांत स्वभाव के जाने के लिए जाने जानेवाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सदन के अंदर अपना आपा खो दे रहे है. बीते मंगलवार को सत्र के दौरान कुछ ऐसा ही देखने को मिला. नेता प्रतिपक्ष के बीच मे टोका-टोकी से नाराज होकर सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को बच्चा हो कहते हुए कहा कि तुम्हारे पिता को मैने ही पहली बार सीएम बनाया था.

सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि वर्ष 1990 में लालू यादव को बिहार का मुख्यमंत्री उन्होंने ही बनवाया था. यहाँ तक कि तब लालू यादव की जाति के लोगों ने भी उनके सीएम बनने का विरोध किया था. बावजूद इसके वे लालू को सीएम बनवाए.

वहीं अब उनके उस बयान पर आज बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है. तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने दो बार नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया. इसी कारण आज नीतीश की पार्टी जदयू बची हुई है.

तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार को यह पता होना चाहिए कि जब लालू यादव दो बार विधायक और एक बार सांसद बन चुके थे. तब नीतीश कुमार कुछ नहीं थे. उन्होंने हैरानी जताई कि कैसे नीतीश कुमार सदन में इस तरह की बातें बोल रहे थे. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार को याद रखना चाहिए कि उनकी पार्टी जदयू आज बिहार में तीसरे नंबर की पार्टी है.

बिहार में पीएम आवास योजना से बनेंगे 7.90 लाख से अधिक मकान, आज सीएम नीतीश ने इतने लाभुकों को हस्तांरित किया एकमुश्त प्रथम किश्त की राशि

डेस्क : बिहार में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 7,90,648 मकान बनाए जाएंगे। प्रत्येक मकान के लिए लाभुक को एक लाख 20 हजार रुपये दिए जाते हैं। आज तीन लाख परिवारों के खाते में प्रत्येक लाभुक 40 हजार के हिसाब से प्रथम किश्त के रूप में 1200 करोड़ रूपये की राशि भेजी गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अण्णे मार्ग स्थित संकल्प सभागार में माऊस क्लिक कर राशि का एकमुश्त हस्तांतरण किया।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी हिमांशु शर्मा, मनरेगा की आयुक्त अभिलाषा शर्मा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे जबकि जिलों से जिलाधिकारी एवं कुछ लाभुक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुये थे।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन परिवारों को इसका लाभ मिला है उन्हें बधाई देता हूँ। आज के इस कार्यक्रम के आयोजन के लिये ग्रामीण विकास विभाग को भी बधाई देता हूँ। केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं को ठीक ढंग से क्रियान्वित करें ताकि लाभुकों को तुरंत लाभ मिले। लाभुकों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखें।

ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण योजना अंतर्गत सर्वप्रथम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभुकों को कुल एक लाख 20 हजार रुपये की सहायता राशि तीन किश्तों में आवास निर्माण की प्रगति के साथ दी जाती है। योजना में 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार एवं 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार देती है। इस प्रकार 40 प्रतिशत अर्थात 48 हजार रुपये की राशि राज्यांश के रूप में लाभुकों को दी जाती है।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभुकों को कुल एक लाख 20 हजार रुपये की सहायता राशि तीन किश्तों में आवास निर्माण की प्रगति के साथ दी जाती है। योजना में 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार एवं 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार देती है। इस प्रकार 40 प्रतिशत अर्थात 48 हजार रुपये की राशि राज्यांश के रूप में लाभुकों को दी जाती है।

बिहार बजट सत्र : विधान सभा में राजद विधायक के गंगा जल दिखाकर सरकार से मांगा जवाब, अध्यक्ष ने आपत्ति जताते हुए कही यह बात

डेस्क : बिहार विधान मंडल सत्र के आज चौथे दिन की कार्यवाही भी विपक्ष के हंगामे के साथ शुरु हुई है. सदन की कार्यवाही शुरु होते ही गंगा के प्रदूषण को लेकर जमकर हंगामा हुआ. राजद विधायक मुकेश यादव गंगा जल लेकर पहुंचे. जब उन्होंने शीशी में गंगा जल दिखाया तो स्पीकर नंद किशोर यादव ने इस पर गहरी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के किसी भी वस्तु को नहीं दिखाया जाना चाहिए. वहीं मुकेश यादव ने कहा कि वे गंगा जल के प्रदूषण को दिखाने के लिए यह लेकर आए हैं.

उन्होंने नीतीश सरकार से राज्य में गंगा नदी में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को कम करने और स्वच्छ तथा निर्मल गंगा का सपना कब पूरा होगा इसे लेकर नीतीश सरकार जोरदार हमला किया. साथ ही इशारों में केंद्र की मोदी सरकार को भी घेरा कि आखिर दस साल में अब तक क्या हुआ. राजद विधायक मुकेश यादव ने इसे लेकर सवाल किया जिस पर मंत्री सुनील कुमार के दिए जवाब पर जोरदार बहसबाजी हुई.

दरअसल, मुकेश यादव ने बिहार में बक्सर से भागलपुर तक गंगा नदी में जल के प्रदूषण पर चिंता जताई. उनके सवाल पर मंत्री सुनील कुमार ने अपने जवाब में बताया कि गंगा नदी के किनारे वाले शहरों में एसटीपी बनवाए जा रहे हैं. कई जगह पर निर्माण पूरा हो चूका है. हालाँकि उनके जवाब पर संतुष्टि जाहिर करते हुए मुकेश यादव ने कहा कि पिछले 10 साल से यह प्रक्रिया गतिमान हैं. आखिर सरकार कब तक गंगा जल को वास्तव में स्वच्छ कर पायेगी. उनकी चिंताओं पर सुनील कुमार ने कहा कि सरकार इस दिशा में सक्रिय है. ऐसे काम को पूरा करने में लंबा समय लगता है.

बिहार बजट सत्र : विपक्ष के हंगामे के साथ शुरु हुई सत्र की चौथे दिन की कार्यवाही, सदन के बाहर अंदर दोनो जगह विपक्ष ने उठाया यह मामला

डेस्क : बिहार विधान मंडल सत्र के आज चौथे दिन की कार्यवाही भी विपक्ष के हंगामे के साथ शुरु हुई है। विपक्ष सदन के बाहर और अंदर दोनो जगह जमकर हंगामा किया है। आज सदन की कार्यवाही शुरु होने से पहले विपक्ष के विधायक अपनी मांगों के समर्थन में पोस्टर लेकर विधानसभा पहुंचे। लेफ्ट के विधायकों ने आज भी अपनी मांगों के समर्थन में विधानसभा के बाहर पोस्ट लेकर हंगामा किया।

लेफ्ट के विधायक पंचायत प्रतिनिधियों के बकाए का भुगतान करने और मानदेय की राशि बढ़ाकर दोगुनी करने की मांग विधानसभा के बाहर करते नजर आए। विधायकों का कहना था कि पूरे बिहार के जो पंचायत प्रतिनिधि हैं, चाहे वह वार्ड सदस्य हो, पंच हों या सरपंच हों तमाम लोगों का मानदेय बकाया है लेकिन सरकार मानदेय नहीं दे रही है।

वहीं सदन में आज 11 बजे प्रश्नकाल की शुरूआत हुई। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही एक बार फिर से विपक्षी विधायकों ने सरकार को घेरने की कोशिश की। बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी विधायकों ने फिर से अपना सवाल उठाने की कोशिश की। इस पर स्पीकर ने कहा कि आप पुराने विधायक हैं। समय पर अपनी बात रखिएगा।

भाकपा माले विधायक महबूब आलम अपनी बातें कहना चाहते थे , लेकिन स्पीकर ने इसकी इजाजत नहीं दी। इसके बाद प्रश्नकाल की शुरूआत हुआ। भाजपा विधायक अरूण शंकर प्रसाद ने पथ निर्माण विभाग से जुड़े सवाल उठाया, जिस पर विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने जवाब दिया।

नीट पेपर लीक मामले में फरार चल रहे संजीव मुखिया पर कसा शिकंजा, घर पर चिपकाया कुर्की का इश्तेहार

डेस्क : नीट पेपर लीक मामले में फरार चल रहे संजीव कुमार उर्फ लूटन मुखिया उर्फ संजीव मुखिया पर आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने शिकंजा कस दिया है। मंगलवार को पटना से ईओयू की टीम संजीव मुखिया के नगरनौसा थाना क्षेत्र के शाहपुर बलबा गांव स्थित घर पहुंची।

स्थानीय थाने की पुलिस की मदद से संजीव मुखिया के घर पर इश्तेहार चिपकाया। जल्द से जल्द आत्मसमर्पण करने को कहा। तय तिथि तक आत्मसमर्पण न करने पर घर की कुर्की जब्त की जाएगी।

बता दें कि नीट पेपर लीक मामला उस वक्त और तूल पकड़ लिया था, जब जांच में मास्टरमाइंड नालंदा के संजीव मुखिया, उसका पुत्र और उसके गैंग का नाम सामने आया था। मामले की जांच पटना पुलिस के अलावे सीबीआई और आर्थिक अपराध इकाई को सौंपी गयी। सीबीआई ने मामले में बिहार, झारखंड, यूपी समेत अबतक 33 जगहों पर छापेमारी कर 36 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें 15 बिहार पुलिस द्वारा गिरफ्तारियां हुई हैं।

सीबीआई ने शास्त्रीनगर थाने में दर्ज एफआईआर में नीट पेपर लीक मामले की जांच शुरू की थी । मास्टर माइंड संजीव मुखिया के घर और उसके ऑफिस में अबतक तीन बार ईओयू और सीबीआई के अधिकारी आकर जांच कर चुके हैं। छापेमारी में साढ़े 11 लाख नकद व कई वाहनों के कागजात मिले हैं। दर्जनभर से अधिक मोबाइल और लैपटॉप बरामद किये जा चुके हैं। संजीव मुखिया नूरसराय स्थित नालंदा हॉर्टिकल्चर कॉलेज में तकनीकी सहायक के पद पर तैनात था।