राज्यपालने डॉ सुनील कुमार मिश्रा एवं डॉ जैस्मिन दत्ता द्वारा लिखी पुस्तक का किया विमोचन
संतकबीरनगर । हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने डॉ सुनील कुमार मिश्रा एवं डॉ जैस्मिन दत्ता के द्वारा लिखी पुस्तक भारत में निजी सामान्य बीमा कंपनियों में कार्यरत कर्मचारियों मे कार्य, सम्पादन का दबाव एवं निष्पादन के बीच संबंध पर आधारित पुस्तक का विमोचन हुआ। राज्यपाल ने कहा कि यह पुस्तक आज के युवाओं और प्राइवेट संस्थाओं कार्यरत करोड़ों लोगों को उनके कार्यस्थल,तथा पारिवारिक जीवन के बीच संतुलन बनाने और कार्यस्थल पर कार्य के दबाव को कम करके कैसे अत्याधिक निष्पादन और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जा सकता है, इस पुस्तक के माध्यम से सीख सकते है।
यह समस्त कर्मचारियों को उनके कर्तव्यों एवं समाजिक जीवन के प्रति जागरूक करने का एक प्रेरणादायक प्रयास है। उन्होंने कहा की आज उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं कम समय में सब प्राप्त करने लेने की होड ने मानव जीवन को मशीन बना दिया है। इसलिए इस पुस्तक को सभी अध्यनरत युवाओं तथा बीमा कम्पनियों में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को पढ़ना चाहिए और पुस्तक के मर्म को समझने की आवश्यकता आज के समय में और भी अधिक हो गई है।
डॉ जैस्मिन दत्ता बताती है की बीमा कम्पनियों में सेल्स टारगेट और राजस्व को लेकर कमर्चारियों में काफी तनाव रहता है जिसके कारण उनका निजी जीवन प्रभावित होता है।इसके साथ ही डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की सभी को अपने कार्य जीवन और निजी जीवन में सामंजस्य स्थापित करना चाहिए। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने माननीय राज्यपाल के प्रति आभार जताया और कहा की हम सदैव आभारी रहेंगे।














Mar 05 2025, 10:17
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.2k