बिहार बजट सत्र : विपक्ष के सवाल पर विस अध्यक्ष ने रख दिया ऐसा प्रस्ताव, सभी की बोलती हो गई बंद
डेस्क : बिहार विधान मंडल के बजट सत्र के दौरान आज मंगलवार को सदन के अंदर भारी हंगामा हुआ। विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के बीच तीखी नोकझोंक हुई। दोनों एक दूसरे का पुराना इतिहास दोहराने लगे।
![]()
वहीं विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक बड़ा मजेदार मामला सामने आया है। विधान सभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने विपक्ष से ऐसा सवाल कर दिया कि विपक्षी दलों के सदस्यों की बोलती बंद हो गई।
दरअसल विधानसभा स्पीकर नंदकिशोर यादव ने सदन में एक प्रस्ताव रखा, जिसको सुनकर विपक्ष निरुत्तर हो गया। स्पीकर ने प्रस्ताव रखा कि विपक्ष के विधायक को अपनी मांग पूरी कराने के लिए बजट के पक्ष में प्रस्ताव देना होगा। इसके बाद विपक्ष के सभी सदस्य हैरान रह गए और चुप्पी साध ली।
दरअसल, गुरुआ के RJD विधायक विनय कुमार सदन में सरकार से सवाल पूछ रहे थे। उच्च शिक्षा के लिए गुरुआ विधानसभा क्षेत्र में सरकारी डिग्री कॉलेज नहीं होने के कारण आने वाली परेशानियों का जिक्र किया। 30 फीसदी स्टूडेंट्स के उच्च शिक्षा से वंचित होने का हवाला दिया।
इस बजट में भी डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा की गई है, इसलिए उन्होंने जल्द डिग्री कॉलेज खोलने का अनुरोध किया। मंत्री ने कहा कि विधायकों की इच्छा को ध्यान में रखते हुए ही इस बजट में नए डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा की गई है। स्पीकर ने कहा कि ये मांग तभी पूरी होगी जब विपक्ष के विधायक भी बजट के पक्ष में अपना समर्थन दें।
Mar 04 2025, 16:18