बिहार बजट सत्र : सदन के अंदर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष मे हुई भिड़ंत, बात दोनो के बाप तक पहुंची
डेस्क : बिहार विधान मंडल के बजट सत्र के दौरान आज मंगलवार को सदन के अंदर भारी हंगामा हुआ। विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के बीच तीखी नोकझोंक हुई. दोनों एक दूसरे का पुराना इतिहास दोहराने लगे. नतीजा रहा कि दोनों ओर से काफी देर तक निजी टीका टिप्पणी होती रही. तेजस्वी ने सत्ता पक्ष की ओर बैठे सदस्यों पर कहा कि विजय चौधरी तो कांग्रेस से आए हैं. इसी तरह सम्राट चौधरी भी हमारे यहां से भाजपा में गए. असली भाजपाई तो बस विजय सिन्हा ही हैं.
![]()
तेजस्वी के इतना कहते ही सम्राट चौधरी अपनी जगह पर खड़े हो गए और उन्होंने अपने और भाजपा के मजबूत रिश्तों पर बोलना शुरू किया. उन्होंने सफाई दी कि तेजस्वी इधर-उधर के बातें कर रहे हैं. इस पर तेजस्वी ने कहा कि आप बताएं कि आपके पिता ने नीतीश कुमार के बारे में क्या क्या नहीं कहा था. आपके पिता ने कहा था कि देश का अगर सबसे... मुख्यमंत्री है तो नीतीश कुमार हैं. सीएम नीतीश के बेटे के बारे में क्या नहीं बोला.
तेजस्वी के इन आरोपों पर सम्राट ने फिर से अपनी जगह पर खड़े होकर लालू यादव के शासनकाल में भ्रष्टाचार की बातें कहीं. उन्होंने कई प्रकार के आरोप लगाए. इस पर तेजस्वी ने कहा कि आप आखिरी बार किस दल से चुनाव जीते. उनका संकेत सम्राट चौधरी का आखिरी बार राजद के टिकट से विधानसभा चुनाव जीतना था. इन टिप्पणियों को लेकर दोनों के बीच काफी बहस हुई.
Mar 04 2025, 15:33