नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी का सीएम पर बड़ा तंज, नीतीश कुमार को बताया सबसे बड़ा मिमिक्री आर्टिस्ट
डेस्क : विस के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा तंज कसा है। आज बिहार बजट पेश होने के बाद उन्होंने मीडिया बात करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबसे बड़े मिमिक्री आर्टिस्ट हैं।
![]()
दरअसल बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने अपना आखिरी वार्षिक बजट पेश किया। जिसमें विभिन्न योजनाओं के लिए 3.17 लाख करोड़ रुपए के बजट की घोषणा की गई।
बजट पढ़ने के बाद नीतीश कुमार ने सम्राट चौधरी को गले लगाकर उनका पीठ थपथपाया। जिस पर तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि उनकी आदत है नए लोगों की पीठ थपथपाना। जब कोई नया आता है तो वह उन्हें कहते हैं कि अब आप लोगों को ही संभालना है। इन दौरान उन्होंने अपने साथ नीतीश कुमार के रिश्ते को खोखला बताया।
वहीं सदन के अंदर नीतीश कुमार तेजस्वी यादव की तरफ मुंह हिलाते हुए इशारों में कुछ पूछ रहे थे। जिसका राज तेजस्वी ने मीडिया के सामने खोला। तेजस्वी ने कहा नीतीश कुमार हमें नोटिस कर रहे थे, उस समय हम लंच करके आए थे और मुंह में प्लस लिए हुए था, जिसे उन्होंने देख लिया और पूछा कि मुंह क्यों हिला रहे है। इसी तरह एक मंत्री नाक में अंगूली कर रहा था तो उसे भी दिखाकर नाक में अंगूली कर पूछने लगे कि क्या कर रहे हो। सही मायने में उनके जैसा कोई मिमिक्री नहीं कर सकता है।
Mar 03 2025, 19:27