*जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से निर्माणाधीन गौ-संरक्षण केन्द्र, अलहदादपुर, वि0ख0 दूबेपुर का किया गया औचक निरीक्षण*
 
 
  
सुलतानपुर,शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी कुमार हर्ष व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा निर्माणाधीन गौ-संरक्षण केन्द्र अलहदादपुर, वि0ख0 दूबेपुर, तहसील सदर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन 04 कैटल शेड, भूषा घर, 02-बड़ी पानी पीने की चरही, 01-छोटी चरही, सोलर पम्प, बाउण्ड्रीवाल, कैटलक्रश, इण्टरलॉकिंग, गेट आदि का कार्य प्रगति पर पाया गया। 
  
निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था यूपीसीएलडीएफ के अवर अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त निर्माणाधीन गौ-सरंक्षण केन्द्र की कुल लागत-1.60 करोड़ है, जिसमें प्रथम किश्त के रूप में 80 लाख रूपये प्राप्त हुए थे। उक्त निर्माणाधीन गौ-संरक्षण केन्द्र का लगभग 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है। 
  
उक्त निर्माण कार्य की गुणवत्ता व भौतिक सत्यापन हेतु जिला स्तरीय जॉच कमेटी की रिपोर्ट के बाद अग्रिम किश्त हेतु यू.सी. शासन को प्रेषित किया जाना प्रक्रियाधीन है। उन्होंने अवगत कराया कि गौ-संरक्षण केन्द्र की इण्टरलॉकिंग, बाउण्ड्रीवाल, कैटल शेड आदि का कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया कि अगली किश्त हेतु यू.सी. शासन को एक से दो दिन में प्रेषित कर दी जाय तथा अवशेष बचे निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण व ससमय कराना सुनिश्चित करें। 
 
 
	
Mar 03 2025, 18:58
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
1- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
19.2k