बिहार बजट सत्र: वित्त मंत्री सम्राट चौधरी लगातार दूसरी बार राज्य का बजट कर रहे पेश, जानिए बजट मे क्या है खास
डेस्क : बिहार विधान मंडल के बजट सत्र के आज दूसरे दिन विधानसभा में अगले वित्तीय वर्ष का बजट पेश किया जा रहा है. प्रदेश के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी लगातार दूसरी बार राज्य का बजट पेश कर रहे हैं. यह बजट नीतीश सरकार का अंतिम बजट है. इस साल विधान सभा चुनाव होना है.
![]()
वहीं बजट पेश करने से पहले सम्राट चौधरी ने अपने आवास में पूजा-पाठ की. इसके बाद बजट पेश करने विधानसभा पहुंचे. सदन पहुंचने पर सत्ताधारी विधायकों ने डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री का जोरदार स्वागत किया.
वहीं बजट पेश करने के पहले सम्राट चौधरी भगवान की शरण में पहुंचे. उन्होंने अपने घर के देवस्थल पर बजट की प्रति समर्पित की और पूजा की. उसके विधान सभा पहुंच बजट पेश किया.
उन्होंने बजट पेश करते हुए केंद्र की मोदी सरकार एवं बिहार की नीतीश सरकार के नेतृत्व में बिहार के विकास के लिए शुरू की गई योजनाओं का जिक्र किया.
अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि अब 3 लाख 17 हजार करोड़ का बजट आकार होगा. बजट में निजी निवेश को प्रोत्साहित किया गया है. रोजगार युक्त निवेश को बढ़ावा दिया गया है.
आम जनता की जानकारी के लिए बता देें.वित्तीय वर्ष 2025-26 में बजट का आकार 3लाख 16 हजार 895.02 करोड़ रूपया है. यह पिछले वित्तीय वर्ष के बजट आकर से 38,169 करोड़ रूपया अधिक है.
Mar 03 2025, 16:43